सीएम मान से सुखबीर सिंह बादल ने अजनाला में लोगों की जान बचाने के लिए की सेना बुलाने की अपील

by

अजनाला : शिरोमणी अकाली दल के अध्यक्ष सरदार सुखबीर सिंह बादल ने आज  मुख्यमंत्री भगवंत मान से रामदास के बाढ़ से प्रभावित हुए 60 गावों के लोगों की जान और आजीविका बचाने के लिए तत्काल  सेना बुलाने की मांग की है। इस हलके के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करते हुए अकाली दल अध्यक्ष ने कहा कि रामदास के कई सरपंचों ने उन्हें फोन करके बताया कि उनके गावं दस फीट से भी ज्यादा पानी में डूबे हुए हैं और जान बचाने के लिए उन्हे अपनी छतों पर जाना पड़ा है। उन्होने कहा,‘‘ इनमें से कई लोग वहां से निकलना चाहते हैं। इसके अलावा उन्हें जरूरी खाने-पहीने की चीजें और दवाईयों की आपूर्ति कराने के लिए मोटर बोट की आवश्यकता है। उन्हें अपने दुधारू पशुओं के लिए चारे की भी जरूरत है, जिनमें से कई मर चुके हैं। ऐसे में इस इलाके में पूरे राहत अभियान को सेना को सौंप दिया जाना चाहिए। क्योकिं नागरिक प्रशासन न तो फंसे हुए लोगों तक पहुंच सका न ही उन्हें  जरूरी सामान की आपूर्ति करा पाया है। इसीलिए सेना को तत्काल राहत अभियान शुरू करने के लिए कहने की मांग करते हुए सरदार बादल ने कहा,‘‘ इसमें किसी भी तरह की देरी बहुत ही मंहगी पड़ सकती है।’’

अकाली दल अध्यक्ष ने कई सरपंचों से फोन पर बातचीत की। सरपंचों ने उन्हे बताया कि उन्हें पीने के पानी की भारी कमी का सामना करना पड़ रहा है और डीजल की कमी के कारण जनरेटर खत्म हो गए हैं। उन्होनें गांव के बुजुर्गों को आश्वासन दिया कि वह मोटर बोट की व्यवस्था कर रहे हैं ताकि उन तक जरूरी सामान जल्द से जल्द पहुंचाया जा सके। उन्होने कहा कि ये नौकाएं फंसे हुए लोगों तक तिरपाल, फाॅगिंग मशीन, मच्छर भगाने की दवाईयां, पानी की बोतलें और चारा पहुंचांएगी। उन्होने कहा कि राशन के पैकेट भी रास्तें में हैं और वे जल्द ही प्रभावित लोगों तक पहुंच जाएंगें।

इस बीच प्रभावित लोगों से बातचीत के दौरान यह पता चला कि आप सरकार बांधों को मजबूत करने में नाकाम रही है और नालों की सफाई भी नही की गई है। सरदार बादल ने कहा,‘‘इसके कारण स्थिति बेहद खराब हो गई है।’’ उन्होने आगे कहा ,‘‘ अभी भी सरकार प्रभावित इलाकों में बांधों को मजबूत करने के लिए रेत की बोरियां पहुंचाने का कोई प्रयास नही कर रही है। लोगों को चंदा इकटठा करके अपना गुजारा करने के लिए मजबूर किया जा रहा है।’’ उन्होने बताया कि अकाली दल ने विभिन्न बाढ़ प्रभावित इलाकों में डीजल , पंप सेट, प्लास्टिक पाइप और रेत की बोरियां पहुंचाई  हैं।

अकाली दल अध्यक्ष के साथ वरिष्ठ नेताओं में जोध सिंह समरा,रणबीर सिंह राणा लोपोके, सुरजीत सिंह भिटटीविड, और राजविंदर सिंह लादेह मौजूद थे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

होशियारपुर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए गए

फूड सेफ्टी और स्टैंडरडज़ एक्ट की पालना को यकीनी बनाने की अपील होशियारपुर- लोगों के लिए साफ-सुथरा और मानक खाद्य पदार्थ यकीनी बनाने के मकसद से शुरू किये गए मिशन ‘तंदुरुस्त पंजाब ’ के...
article-image
पंजाब

केंद्र सरकार ने एक भी राशन कार्ड काटने का आदेश नहीं दिया -आप सरकार राशन कार्ड के नाम पर लोगों को गुमराह करना बंद करे : निमिषा मेहता

गढ़शंकर :  आम आदमी पार्टी की पंजाब सरकार द्वारा भाजपा की केंद्र सरकार पर राशन कार्ड काटने के लगाए गए आरोपों को झूठा करार देते हुए भाजपा की गढ़शंकर विधानसभा क्षेत्र इंचार्ज  निमिषा मेहता...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

दिल्ली विधानसभा चुनाव तक जेल में रहेंगे दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल : केजरीवाल जितना दिन जेल में रहेंगे आप उतनी होगी कमजोर

नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जेल से छूटने ही वाले थे कि बड़ा खेल हो गया। केंद्रीय जांच ब्यूरो यानी सीबीआई ने उन्हें भरी अदालत से...
Translate »
error: Content is protected !!