सीजन की पहली बर्फबारी से खिले चेहरे : 4 डिग्री तक गिरा तापमान, रोहतांग में ट्रैफिक रोका

by
एएम नाथ। शिमला : मानसून की विदाई के साथ ही हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी शुरू हो गई है. पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते रविवार को हिमाचल के कई शहरों में इस सीजन की पहली बर्फबारी देखी गई. बर्फबारी से तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई. मौसम विभाग ने हिमाचल के कई शहरों के लिए सोमवार यानी आज भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
वहीं, कुछ इलाकों में बर्फबारी को देखते हुए गाड़ियों की आवाजाही पर रोक लगा दी है, जिससे कोई हादसे जैसी स्थिति पैदा ना हो।

वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते हिमाचल प्रदेश के ऊंचे इलाके जैसे- चंबा, लाहौल-स्पीति, सोलंग वैली और धौलाधार की पहाड़ियों पर रविवार को इस सीजन की पहली बर्फबारी हुई. अटल टनल के एंट्री गेट पर हुई बर्फबारी का पर्यटकों ने जमकर लुत्प उठाया. वहीं, निचले इलाकों में भारी बारिश हुई. बर्फबारी के बाद इन इलाकों के तापमान में 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है. पर्यटकों के साथ स्थानीय लोग भी बर्फबारी से काफी खुश नजर आ रहे हैं. आमतौर पर हिमाचल में बर्फबारी अक्टूबर महीने के आखिर या फिर नवंबर महीने के शुरुआत में होती थी, लेकिन इस बार करीब 20 दिन पहले हुई।

रोहतांग दर्रे हुआ बंद :   रोहतांग दर्रे पर फिसलन बढ़ने के चलते प्रशासन ने वाहनों की आवाजाही पर रोक लगी दी है. इस दौरान यहां पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं, ताकि कोई भी रोहतांग की तरफ आगे न जा सके. बर्फबारी के बाद हिमाचल प्रदेश के कई शहरों का मौसम गुलजार हो गया है. मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में छह और सात अक्टूबर को बर्फबारी, बारिश और ओलावृष्टि चेतावनी जारी की है. इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है।

बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट :  मौसम विभाग ने चंबा, कांगड़ा, कुल्लू और मंडी में सोमवार के लिए बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इस दौरान प्रदेश का अधिकतम तापमान 30 और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. 08, 09,10 और 11 अक्टूबर को भी आसमान में बादल छाए रहेंगे. हालांकि, अभी इस दौरान बारिश या फिर बर्फबारी का कोई अलर्ट नहीं है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

भ्रमौर-पांगी के विधायक जनक राज ने दी राज्य स्तरीय बाल दिवस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों को शुभकामनाएं

एएम नाथ। शिमला : बाल दिवस के उपलक्ष्य पर आयोजित राज्य स्तरीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन 14 नवम्बर से 16 नवम्बर, 2025 तक शिमला में किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में...
article-image
हिमाचल प्रदेश

सुख आश्रय कोष के लिए 11 लाख रुपये का चेक भेंट

एएम नाथ। धर्मशाला :  नगर नियोजन, आवास एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने आज जिला कांगड़ा के धर्मशाला में हिमुडा की ओर से मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू को सुख आश्रय कोष के...
article-image
पंजाब

अनाज मंडियों में कोरोना को लेकर किए सुरक्षा प्रबंध ढीले…. माहिलपुर, सैला व गढ़शंकर में लिक्विड साबुन की जगह साबुन की टिकिया तो वहीं फुट आपरेटिड सिस्टम नही कर रहा काम

मंडियों में हैंड वाश सिस्टम मात्र शोपीस बन कर रह गया।  माहिलपुर/गढ़शंकर – सरकार व जिला प्रशासन द्वारा मंडियो में फसल बेचने व मजदूरों की कोरोना नाम की घातक बीमारी से बचने के लिए...
article-image
पंजाब

मैगा पी.टी.एम. में अध्यापकों व अभिभावकों का उत्साह प्रशंसनीय: कोमल मित्तल

डिप्टी कमिश्नर ने सरकारी कन्या स्कूल रेलवे मंडी मेंं आयोजित पी.टी.एम में की शमूलियत जिले में यादगार रही पी.टी.एम, 492 सेकेंडरी व 1226 प्राइमरी स्कूलों में रहा उत्सव का माहौल होशियारपुर, 24 दिसंबर: स्कूल...
Translate »
error: Content is protected !!