सीजन की पहली बर्फबारी से खिले चेहरे : 4 डिग्री तक गिरा तापमान, रोहतांग में ट्रैफिक रोका

by
एएम नाथ। शिमला : मानसून की विदाई के साथ ही हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी शुरू हो गई है. पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते रविवार को हिमाचल के कई शहरों में इस सीजन की पहली बर्फबारी देखी गई. बर्फबारी से तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई. मौसम विभाग ने हिमाचल के कई शहरों के लिए सोमवार यानी आज भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
वहीं, कुछ इलाकों में बर्फबारी को देखते हुए गाड़ियों की आवाजाही पर रोक लगा दी है, जिससे कोई हादसे जैसी स्थिति पैदा ना हो।

वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते हिमाचल प्रदेश के ऊंचे इलाके जैसे- चंबा, लाहौल-स्पीति, सोलंग वैली और धौलाधार की पहाड़ियों पर रविवार को इस सीजन की पहली बर्फबारी हुई. अटल टनल के एंट्री गेट पर हुई बर्फबारी का पर्यटकों ने जमकर लुत्प उठाया. वहीं, निचले इलाकों में भारी बारिश हुई. बर्फबारी के बाद इन इलाकों के तापमान में 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है. पर्यटकों के साथ स्थानीय लोग भी बर्फबारी से काफी खुश नजर आ रहे हैं. आमतौर पर हिमाचल में बर्फबारी अक्टूबर महीने के आखिर या फिर नवंबर महीने के शुरुआत में होती थी, लेकिन इस बार करीब 20 दिन पहले हुई।

रोहतांग दर्रे हुआ बंद :   रोहतांग दर्रे पर फिसलन बढ़ने के चलते प्रशासन ने वाहनों की आवाजाही पर रोक लगी दी है. इस दौरान यहां पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं, ताकि कोई भी रोहतांग की तरफ आगे न जा सके. बर्फबारी के बाद हिमाचल प्रदेश के कई शहरों का मौसम गुलजार हो गया है. मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में छह और सात अक्टूबर को बर्फबारी, बारिश और ओलावृष्टि चेतावनी जारी की है. इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है।

बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट :  मौसम विभाग ने चंबा, कांगड़ा, कुल्लू और मंडी में सोमवार के लिए बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इस दौरान प्रदेश का अधिकतम तापमान 30 और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. 08, 09,10 और 11 अक्टूबर को भी आसमान में बादल छाए रहेंगे. हालांकि, अभी इस दौरान बारिश या फिर बर्फबारी का कोई अलर्ट नहीं है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

6 व 7 सितंबर को होगा ब्लाक स्तरीय मुकाबलों का दूसरा चरण : एथलेटिक्स, वालीबाल, कबड्डी सर्कल व नेशनल स्टाइल, फुटबाल व खो-खो के खेल मुकाबले जा रहे करवाए

होशियारपुर, 04 सितंबर  :  खेडां वतन पंजाब दियां-2024 ब्लाक स्तरीय खेल के दूसरे दिन खिलाड़ियों ने जमकर मैदान में पसीना बहाया। ब्लाक स्तरीय मुकाबलों के पहले चरण में जिले के ब्लाक तलवाड़ा, मुकेरियां, टांडा, होशियारपुर-2...
article-image
पंजाब

एस.डी पब्लिक स्कूल गढ़शंकर का आठवीं का परिणाम 100 फीसदी रहा 

गढ़शंकर, 5 अप्रैल : पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित किये आठवीं कक्षा के परिणाम में मूलराज देवी चंद कपूर एस.डी. पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल गढ़शंकर का आठवीं का परिणाम 100 फीसदी रहा। जानकारी...
article-image
पंजाब

*ABVP Hajipur Conducts Seminar on

Hajipur/ Daljeet Ajnoha /Jan.17 :  On the occasion of **Rashtriya Yuva Diwas**, Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad (ABVP) Hajipur organized a **Sangoshthi (Seminar)** on the topic **“Life of Swami Vivekananda”** at **SD Sarvitkari Vidya Mandir...
article-image
पंजाब , राष्ट्रीय

ऑस्ट्रेलिया में भारतीयों और खासकर पंजाबियों ने अलग-अलग क्षेत्रों में देश का नाम रोशन किया: पवन दीवान

ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान भारतीय शिष्टमंडल ने पंजाबी भाईचारे की प्रमुख शख्सियतों से की बैठक मेलबॉर्न, 29 अक्टूबर: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए भारतीय शिष्टमंडल ने भारतीयों द्वारा अपनी कड़ी मेहनत से अलग-अलग क्षेत्रों में...
Translate »
error: Content is protected !!