हम 7 दिन से मर रहे हैं : राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर एमपी के पूर्व सीएम कमलनाथ व पंडित प्रदीप मिश्रा का एक वायरल, भाजपा ने कसा तंज

by

भोपाल। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की बातचीत का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। जिसमें कमलनाथ पंडित मिश्रा से कह रहे हैं कि हम 7 दिन से मर रहे हैं…। कमलनाथ के इस वीडियो पर भाजपा ने तंज कसा है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने राहुल गांधी से कहा है कि ऐसे लोगों को जबरदस्ती न चलाएं। वीडियो बीते मंगलवार का बताया जा रहा है। कमलनाथ इंदौर में कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला के घर पहुंचे थे।

वीडियो में पं. प्रदीप मिश्रा व कमलनाथ के बीच ये हुई बातचीत

वीडियो में कमलनाथ, पं. प्रदीप मिश्रा को बता रहे हैं कि राहुल गांधी का नियम है कि रोज 1 दिन में 24 किलोमीटर से कम नहीं चलेंगे। उनके साथ बाकी हम सब लोग भी 7 दिन से एमपी में चल रहे हैं। यात्रा सुबह 6 बजे शुरू हो जाती है। वीडियो की शुरुआत में ही कमलनाथ कहते हैं, हम तो 7 दिन से मर रहे हैं। कमलनाथ के पहले पंडित प्रदीप मिश्रा ये कहते सुनाई दे रहे हैं कि ये बात तो सत्य है कि इतना चलना, सबसे मिलना, चाहे साधारण व्यक्ति हो या बड़ा व्यक्ति हो सबसे मिलना। छोटे से छोटे व्यक्ति से मिलना, तप साधना इसी को कहते हैं। इसके बाद कमलनाथ ये कह रहे हैं कि हम तो 7 दिन से मर रहे हैं। कमलनाथ फिर कहते हैं कि केवल 2 प्रिंसिपल हैं उनके (राहुल गांधी)। एक दिन में 24 किलोमीटर से कम नहीं चलूंगा। दूसरा ओंकारेश्वर, टंट्या मामा की जन्मस्थली और महाकालेश्वर के दर्शन। ये 3 स्थान जाने का उनका संकल्प था। राहुल ने कहा था कि भले ही ये तीनों स्थान यात्रा में जोड़ देना, लेकिन 24 किलोमीटर प्रतिदिन चलने के सिद्धांत पर कायम रहूंगा। कमलनाथ ने पं. प्रदीप मिश्रा को छिंदवाड़ा में कथा करने का न्योता दिया। वे मिश्रा से बोले कि हमने उज्जैन में तपोभूमि जाकर प्रज्ञा सागर महाराज के दर्शन किए और महाकाल से निकलकर आपके पास आ गया हूं, उन्होंने कहा कि वे तो कथा में जरूर जाएंगे…।

– नरोत्तम ने की राहूल से प्रार्थना- जो लोग शरीरिक रूप से अस्वस्थ उन्हें जबरदस्ती न चलाए, कि उन्हें मरने की बात करनी पड़ी

पं. प्रदीप मिश्रा और कमलनाथ की बातचीत का वीडियो सामने आने के बाद गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कमलनाथ का वीडियो उन्होंने भी देखा है। इसमें वे आप कह रहे हैं कि हम 7 दिन से मर रहे हैं। उन्होंने ये भी सुना कि कैसे उन्होंने अपनी शर्तों पर प्रोग्राम में टंट्या मामा, बाबा महाकाल के यहां जाने के लिए आपसे जुड़वाया। पीड़ा स्वाभाविक है आपकी। ये धर्म और जनजाति के प्रति उनका पाखंड है, वो भी आपकी जुबान से स्पष्ट हो रहा है। वे राहुल गांधी से प्रार्थना करते हैं कि जो लोग शारीरिक रूप से अस्वस्थ हैं, उनको ऐसे जबरदस्ती न चलाएं कि उनको मरने की बात करनी पड़े। आपका ये इवेंट किसी के लिए नुकसानदायक न साबित हो जाए।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

एसएचओ गिरफ्तार, गनमैन फरार : पंद्रह हजार रुपये रिश्वत लेने पर विजिलेंस ने फिरोजपुर कैंट थाना के एसएचओ को किया गिरफ्तार

फिरोजपुर। दो पक्षों के बीच हुए विवाद को निपटाने के लिए में पंद्रह हजार रुपये रिश्वत लेने पर विजिलेंस ने फिरोजपुर कैंट थाना के एसएचओ को गिरफ्तार किया है। एसएचओ का गनमैन फरार हो...
article-image
पंजाब

श्री अमरनाथ माता चिंतपूरनी चैरीटेवल ट्रस्ट गढ़शंकर दुारा लगाया भंडारा 40वें दिन में प्रवेश

गढ़शंकर । श्री अमरनाथ माता चिंतपूरनी चैरीटेवल ट्रस्ट गढ़शंकर दुारा समूह ईलाके के सहयोग से होशियारपुर रोड़ पर श्री अमरनाथ व अन्य धार्मिक स्थ्लों को जाने वाले यात्रियों के लिए लगाया भंडारा बाहरवें दिन...
article-image
पंजाब

ठगी : महिला व उसके पति का चलाकी से एटीएम बदला और एक लाख 10 हजार की ठगी

गढ़शंकर : गढ़शंकर के बीत ईलाके के गांव मैहिंदवानी की महिला व उसके पति से खन्ना में एटीएम से पैसे निकालते समय एटीएम बदल लिया और महिला व उसके पति को करीव एक लाख...
article-image
पंजाब

जोनल स्कूल गेम्स में एसबीएस स्कूल सदरपुर ने की शानदार जीत हासिल

गढ़शंकर : गढ़शंकर में आयोजित जोनल गेम्स में एसबीएस स्कूल सदरपुर के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया। स्कूल की प्रिंसिपल जसप्रीत कौर ने बताया कि खो-खो (लड़कियां) के आयू वर्ग-17 के मुकाबले में दूसरा...
Translate »
error: Content is protected !!