हरजोत बैंस को चौक मेट्रो स्टेशन के बाहर से हिरासत में लिया

by

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद सड़कों पर चल रहा घमासान कम होने का नाम नहीं ले रहा है। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता अलग-अलग राज्यों से, खास तौर से पंजाब से पहुंचकर पीएम आवास का घेराव करने की कोशिश में हैं। वहीं दूसरी तरफ दिल्ली पुलिस ने भी अपनी कमर कस ली है। जगह-जगह दिल्ली पुलिस के जवान तैनात हैं और जहां भी प्रदर्शनकारियों को देखते हैं, वहां उन्हें हिरासत में ले लिया जाता है। पूरे इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है।

खास तौर पर मंगलवार को सभी कार्यकर्ताओं को पटेल चौक पर जमा होना था और उसके बाद उन्हें आगे बढ़ना था, लेकिन मौके पर मौजूद दिल्ली पुलिस की टीम विरोध प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर उन्हें वहां से हटा रही है।

इसके साथ ही साथ भाजपा ने भी अपना धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। बीजेपी केजरीवाल के इस्तीफे की मांग कर रही है। आप के पीएम आवास घेराव के लिए विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने पंजाब के मंत्री और आप नेता हरजोत सिंह बैंस को पटेल चौक मेट्रो स्टेशन के बाहर से हिरासत में लिया।

आम आदमी पार्टी के इस प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन की तरफ से भी बयान जारी कर के कहा गया है, ‘सुरक्षा कारणों से लोक कल्याण मार्ग मेट्रो स्टेशन, पटेल चौक मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 3 और केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 5 पर प्रवेश/निकास अगली सूचना तक बंद रहेंगे।

वहीं दूसरी ओर आम आदमी पार्टी के विरोध प्रदर्शन के आह्वान के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने प्रधानमंत्री आवास और पटेल चौक मेट्रो स्टेशन के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी है। इसके साथ-साथ सड़कों पर डायवर्सन लागू किया गया है जिनमें कौटिल्य मार्ग, नीति मार्ग, तुगलक रोड समेत अन्य कई सड़को पर डायवर्सन लागू कर दिया गया है।

भाजपा भी दिल्ली में प्रदर्शन कर रही है। यह प्रदर्शन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ है। भाजपा नेता व कार्यकर्ता सीएम अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। भाजपा का विरोध प्रदर्शन फिरोज शाह कोटला स्टेडियम (दिल्ली गेट) से आईटीओ होते हुए दिल्ली सचिवालय तक हो रहा है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

बाबा बालकनाथ मंदिर में रोपवे के निर्माण की तैयारी : 520 मीटर लंबे इस रोपवे के निर्माण पर 65 करोड़ की रकम खर्च होगी

एएम नाथ। शिमला, 21 जुलाई : उत्तर भारत के प्रसिद्ध सिद्ध पीठ बाबा बालकनाथ मंदिर में रोपवे निर्माण की योजना धरातल पर उतारना शुरू हो गई ह। सुक्खू सरकार बाबा बालकनाथ मंदिर व टैक्सी...
article-image
पंजाब

गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे लोगों को आर्थिक सहायता दे सरकार : पंकज

गढ़शंकर । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पंकज कृपाल एडवोकेट के नेतृत्व में आज शाम बड़ी संख्या में हिंदुओं ने पंजाब में आतंकवाद में मारे गए 35,000 लोगों के परिवारों को मुआवजा, राजनीतिक और प्रशासनिक...
article-image
पंजाब

बलराम सिंह डंगोरी को डीवाईएफआई तहसील गढ़शंकर का चुना  संयोजक

गढ़शंकर, 19 नवम्बर: यहां भारतीय जनवादी नौजवान सभा डीवाईएफआई द्वारा युवाओं की एक सभा जसप्रीत सिंह जस्सी भज्जल, बलराम सिंह डंगोरी और गौरव कुमार बड्डोवाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई।      ...
article-image
पंजाब

खालसा कालेज में महात्मा बुध के जन्मदिवस के मौके पर भाषण मुकाबले करवाए

गढ़शंकर : बब्बर अकाली मैमोरियल खालसा कालेज गढ़शंकर में एजुकेशन विभाग द्वारा महात्मा बुध का जन्मोत्सव मनाया गया। इस मौके पर विद्यार्थियों के भाषण मुकाबले करवाए गए। मुकाबले में विद्यार्थी महेश नाफरा बीए.बीएड. भाग...
Translate »
error: Content is protected !!