हरजोत बैंस को चौक मेट्रो स्टेशन के बाहर से हिरासत में लिया

by

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद सड़कों पर चल रहा घमासान कम होने का नाम नहीं ले रहा है। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता अलग-अलग राज्यों से, खास तौर से पंजाब से पहुंचकर पीएम आवास का घेराव करने की कोशिश में हैं। वहीं दूसरी तरफ दिल्ली पुलिस ने भी अपनी कमर कस ली है। जगह-जगह दिल्ली पुलिस के जवान तैनात हैं और जहां भी प्रदर्शनकारियों को देखते हैं, वहां उन्हें हिरासत में ले लिया जाता है। पूरे इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है।

खास तौर पर मंगलवार को सभी कार्यकर्ताओं को पटेल चौक पर जमा होना था और उसके बाद उन्हें आगे बढ़ना था, लेकिन मौके पर मौजूद दिल्ली पुलिस की टीम विरोध प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर उन्हें वहां से हटा रही है।

इसके साथ ही साथ भाजपा ने भी अपना धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। बीजेपी केजरीवाल के इस्तीफे की मांग कर रही है। आप के पीएम आवास घेराव के लिए विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने पंजाब के मंत्री और आप नेता हरजोत सिंह बैंस को पटेल चौक मेट्रो स्टेशन के बाहर से हिरासत में लिया।

आम आदमी पार्टी के इस प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन की तरफ से भी बयान जारी कर के कहा गया है, ‘सुरक्षा कारणों से लोक कल्याण मार्ग मेट्रो स्टेशन, पटेल चौक मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 3 और केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 5 पर प्रवेश/निकास अगली सूचना तक बंद रहेंगे।

वहीं दूसरी ओर आम आदमी पार्टी के विरोध प्रदर्शन के आह्वान के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने प्रधानमंत्री आवास और पटेल चौक मेट्रो स्टेशन के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी है। इसके साथ-साथ सड़कों पर डायवर्सन लागू किया गया है जिनमें कौटिल्य मार्ग, नीति मार्ग, तुगलक रोड समेत अन्य कई सड़को पर डायवर्सन लागू कर दिया गया है।

भाजपा भी दिल्ली में प्रदर्शन कर रही है। यह प्रदर्शन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ है। भाजपा नेता व कार्यकर्ता सीएम अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। भाजपा का विरोध प्रदर्शन फिरोज शाह कोटला स्टेडियम (दिल्ली गेट) से आईटीओ होते हुए दिल्ली सचिवालय तक हो रहा है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, मोबाइल एंड वैब डेवलेपमेंट के नि:शुल्क कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन कैंप 15 को: डिप्टी कमिश्नर

बी.टैक(सी.एस), बी.टैक(आई.टी), बी.सी.ए, एम.सी.ए, एम.एस.सी(आई.टी) कर चुके विद्यार्थी इस कोर्स के लिए करवा सकते हैं रजिस्ट्रेशन होशियारपुर, 13 दिसंबर: डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने बताया कि होशियारपुर शहर में पहली बार नौजवानों के उज्ज्वल...
article-image
पंजाब , समाचार

मान की रिश्वत पर चोट : कोई रिश्वत मागें मना मत करना आडियो या बीडीओ रिकार्ड कर भेज देना: मुख्यमंत्री मान

शहीद भगत सिंह की बरसी पर तेईस मार्च को मुख्यमंत्री करेंगे अपना बाट्ऐप नंबर जारी चंडीगढ़ । आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर पहला कदम भ्रष्टाचार के खिलाफ उठाते हुए मुख्यमंत्री भगवंत मान...
article-image
पंजाब

हल्का गढ़शंकर के समूह वोटरो का वोट डालने के लिए धन्यवाद : कांग्रेस कार्यकर्ताओं व समूह गढ़शंकर वासियों की सेवा के लिए दिन रात रहूंगा हाज़िर – अमरप्रीत सिंह लाली

गढ़शंकर : विधानसभा हल्का गढ़शंकर के समूह वोटरो का वोट डालने के लिए धन्यवाद करते हुए कांग्रेस के हल्का गढ़शंकर के इंचार्ज व युथ कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अमरप्रीत सिंह लाली ने सभी समाजिक,...
article-image
पंजाब

दवाई विक्रेताओं की समस्याओं के समाधान के लिए जिला इकाइयों का होगा गठन- सुनील डांग 

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा :  पंजाब केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक गोयल के दिशा-निर्देशों के तहत पंजाब केमिस्ट एसोसिएशन दोआबा के संयुक्त सचिव जोन और जिला केमिस्ट एसोसिएशन जालंधर के अध्यक्ष सुनील डांग की ओर से...
Translate »
error: Content is protected !!