हिमाचल प्रदेश की रिटायर्ड महिला प्रोफेसर को 2 बार डिजिटल अरेस्ट रखा : उड़ा ले गए 1 करोड़ 6 लाख रुपये

by
पंचकूला  : हरियाणा के पंचकूला में हिमाचल प्रदेश की रिटायर्ड महिला प्रोफसर को डिजिटल अरेस्ट कर 1 करोड़ 6 लाख रुपये ठग लिए. हरियाणा पुलिस ने एक आरोपी को गुजरात के अहमदाबाद से अब गिरफ्तार किया है।  पंचकूला साइबर पुलिस थाना पुलिस बाकी आरोपियों की तलाश कर रही है।
साइबर पुलिस थाना के इंस्पेक्टर सत्येंद्र नरवाल ने बताया कि 17 सितंबर को एक शिकायत आई थी. सुनीला मलिक नाम की महिला पंचकूला के सेक्टर-4 में रहती हैं. उन्होंने शिकायत में बताया कि वह शिमला में यूनिवर्सिटी से प्रोफेसर पद से हाल ही में रिटायर हुई हैं. 7 सितंबर को एक व्हाट्सएप कॉल वीडियो कॉल आई थी और व्हाट्स एप में मुंबई पुलिस के बड़े अधिकारी की फोटो लगी थी।
कॉल के दौरान मुंबई पुलिस के सब इंस्पेक्टर हेमराज के नाम से उन्हें धमकाया गया और कहा कि उन्होंने पटेल नामक व्यक्ति मनी लॉन्ड्रिंग के केस में गिरफ्तार किया है. इस आरोपी के घर से कुछ दस्तावेज आपके नाम के मिले हैं. पुलिसकर्मी ने मेरी डेबिट कार्ड की फ़ोटो भेजी तो मैं डर गई. उन्होंने मेरी गिरफ्तारी का जाली लेटर बनाकर भी मुझे भेजा और कहा कि इन्वेस्टिगेशन चलने तक फ़ोन नहीं काटना है।
           महिला ने बताया कि मुझे करीब 52 घंटे तक डिजिटल अरेस्ट रखा और फिर कहा कि आपको 90 लाख रुपये खाते में डालने होंगे, तभी आप बच पाएंगी. महिला प्रोफेसर ने बताया कि डर के मारे 7 सितंबर को अकाउंट में 90 लाख रुपये डाल दिए. उसके बाद भी उन्होंने मुझे डिजिटल अरेस्ट करके रखा और मेरे से दोबारा से 9 सिंतबर को 16 लाख अकाउंट में डलवाए. कुल मिलाकर पूर्व प्रोफेसर के साथ 1 करोड़ 6 लाख रुपये की ठगी की गई. बाद में महिला ने पुलिस को शिकायद दी।
जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर सत्येंद्र नरवाल ने इस पूरे मामले में एक मोहम्मद इरफान नाम के व्यक्ति को गुजरात के अहमदाबाद से गिरफ्तार किया गया है और आरोपी को बुधवार को पंचकूला कोर्ट मे 6 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है. सत्येंद्र नरवाल ने बताया कि रिमांड के दौरान और आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा और कुछ पैसा रिकवर किया जाएगा. आरोपी को दोबारा से गुजरात और मध्य प्रदेश में ले जाया जाएगा।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा

पुलिस ने 30 जून को पेश होने के लिए नोटिस : श्री हरमंदिर साहिब की परिक्रमा परिसर में योगा करने वाली अर्चना मकवाना को पुलिस ने नोटिस भेजा :

अमृतसर। योग दिवस पर श्री हरमंदिर साहिब की परिक्रमा परिसर में योगा करने वाली फैशन डिजाइनर अर्चना मकवाना  को थाना कोतवाली की पुलिस ने नोटिस भेजकर 30 जून को पेश होने के लिए कहा...
article-image
पंजाब , समाचार

शराब के शौकीनों के लिए गर्मी में राहत : अंग्रेजी शराब और बीयर के रेट एक जुलाई से होंगे कम

चंडीगढ़ : शराब पीने वालों के लिए अच्छी खबर है। पंजाब में अब हरियाणा से भी सस्ती शराब मिलने जा रही है। यहां तक कि पियक्कड़ों के लिए बीयर भी चंडीगढ़ से कम दामों...
article-image
हिमाचल प्रदेश

जेल वार्डर के 91 पदों पर कॉन्ट्रैक्ट के आधार भर्ती प्रक्रिया शुरू : पुरुषों के 77 और वार्डर महिलाओं के 14 पद

शिमला: हिमाचल प्रदेश कारागार एवं सुधार सेवा विभाग द्वारा कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर जेल वार्डर, पुरुष और महिला के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। जेल वार्डर के 91 पदों...
article-image
हिमाचल प्रदेश

हंस फाउंडेशन उपलब्ध कराएगी अस्पताल डायलिसिस सुविधा : क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में डायलिसिस सुविधा के सुचारू संचालन के लिए बनी कमेटी

सेवाएं आरम्भ होने तक ग्रेस मेगा केयर, ग्रीन एवेन्यु रक्कड़ कलोनी और नन्दा अस्पताल ऊना में मिलती रहेगी डायलिसिस की सुविधा ऊना, 27 मार्च। क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में डायलिसिस सुविधा के सुचारू एवं व्यवस्थित...
Translate »
error: Content is protected !!