हिमाचल से निकली भगवान वाल्मीकि जी की यात्रा का होशियारपुर में भव्य स्वागत : विधायक ब्रम शंकर जिंपा ने भगवान वाल्मीकि तीर्थ अमृतसर के लिए किया रवाना

by

होशियारपुर, 29 सितंबरः हिमाचल प्रदेश के विभिन्न ज़िलों मनाली, चंबा, मंडी, बैजनाथ, धर्मशाला, चामुंडा देवी, ज्वाला जी और शिमला से भावाधस के अध्यक्ष लक्की तेजी तथा विक्की धर्मशाला के नेतृत्व में निकली भगवान वाल्मीकि जी की विशाल यात्रा होशियारपुर पहुंची।

इस मौके पर विधायक ब्रम शंकर जिंपा ने भगवान वाल्मीकि तीर्थ के लिए यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इससे पहले उन्होंने हिमाचल से आए संत समाज और पदाधिकारियों का सम्मान करते हुए उन्हें सरोपा भेंट किया। विधायक जिंपा ने कहा कि भावाधस का सामाजिक योगदान अनुकरणीय है। उन्होंने जोर देकर कहा कि वाल्मीकि समाज की धार्मिक आस्था, एकजुटता और संगठनात्मक शक्ति समाज को नई दिशा देने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि इस तरह के धार्मिक आयोजन न केवल युवाओं में सांस्कृतिक और आध्यात्मिक चेतना जगाते हैं, बल्कि समाज को आपसी भाईचारे और एकता के सूत्र में भी बांधते हैं।

उन्होंने कहा कि भगवान वाल्मीकि जी की शिक्षाएं आज भी समाज के लिए मार्गदर्शक हैं और हमें उनके दिखाए रास्ते पर चलकर समानता और न्याय पर आधारित समाज की स्थापना करनी चाहिए। कार्यक्रम के अंतर्गत कम्यूनिटी हाल में आयोजित सत्संग में श्रद्धालुओं ने भजनों का आनंद उठाया और आदि नित्नेम का पाठ किया।

इस अवसर पर मेयर सुरिंदर कुमार, पार्षद मंजीत,सफाई कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष करनजोत आदिया, भावाधस पदाधिकारी मनोज कैनेडी, हरी राम आदिया, विपनेश संगर, पवन चड्डा, जोगिंदर पाल आदिया, सुभाष हंस भोलू, राजीव साईं, वरिंदर वैद सहित अनेक गणमान्य भी उपस्थित थे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

जिले में ग्राम, उपमंडल व जिला स्तर पर बनेंगी धरती माता बचाओ समितियां : मुकेश रेपसवाल

धरती माता बचाओ निगरानी समितियों के गठन बारे बैठक आयोजित किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड के आधार पर उर्वरक उपयोग के लिए किया जाएगा प्रेरित एएम नाथ। चम्बा : उपायुक्त चम्बा मुकेश रेपसवाल की...
article-image
पंजाब

AAP के हाथ लगी बड़ी जीत : अमृतसर में हुए मेयर चुनाव में आम आदमी पार्टी

अमृतसर  :  आम आदमी पार्टी  को एक बड़ी सफलता मिली है। बता दें कि सोमवार को पंजाब के अमृतसर में हुए मेयर चुनाव में आम आदमी पार्टी ने विजय हासिल की। आम आदमी पार्टी...
Translate »
error: Content is protected !!