हेरोइन की 2024 की सबसे बड़ी खेप बरामद : 48 किलोग्राम हेरोइन और 21 लाख रुपये बरामद : 3 ग्रिफ्तार

by

चंडीगढ़, 29 अप्रैल :  पंजाब पुलिस ने सोमवार को पांच देशों में चल रहे अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ रैकेट का भंडाफोड़ कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से 48 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है। यह राज्य में नशीले पदार्थों की सबसे बड़ी बरामदगी में से एक है। पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बताया कि पुलिस ने तीनों आरोपियों के पास से 21 लाख रुपये भी बरामद किए हैं।
यादव ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर की गई पोस्ट में कहा, ‘2024 की सबसे बड़ी हेरोइन जब्ती : जालंधर पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ रैकेट का भंडाफोड़ किया और 48 किलोग्राम हेरोइन जब्त करने के साथ तीन गुर्गों को गिरफ्तार किया।’
डीजीपी ने कहा, ‘यह गिरोह सीमा पार और अंतरराज्यीय मादक पदार्थ की तस्करी में सक्रिय रूप से शामिल था। उनका नेटवर्क पांच देशों ईरान, अफगानिस्तान, तुर्की, पाकिस्तान और कनाडा में फैला हुआ था। वहीं, यह गिरोह भारत के दो राज्य़ जम्मू-कश्मीर और गुजरात में भी सक्रिय था। उन्होंने बताया कि आरोपियों के पास से नकदी गिनने की मशीन और तीन आलीशान गाड़ियों के साथ कुल 21 लाख रुपये की अवैध धनराशि भी जब्त की गई है।
यादव ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा, ‘मादक पदार्थ के इस नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए आगे की जांच जारी है।’
फिरोजपुर के सीमावर्ती इलाके से चीन निर्मित ड्रोन और नशा बरामद  :   फिरोजपुर में पाकिस्तान की ओर से भारतीय सीमा में आए एक चीन निर्मित ड्रोन व उसके साथ बंधा हुआ नशे का पैकेट सीमा सुरक्षा बल बीएसएफ ने सोमवार को फिरोजपुर जिले के सीमावर्ती इलाके के गांव गंडू किलचा के खेत से बरामद किया। बीएसएफ प्रवक्ता के अनुसार सतर्क बीएसएफ जवानों ने 29 अप्रैल को सुबह लगभग 8 बजे नियमित तलाशी अभियान चलाते हुए जिला फिरोजपुर के सीमावर्ती क्षेत्र में एक खेत में एक पैकेट के साथ एक छोटा ड्रोन देखा। सैनिकों ने तुरंत ड्रोन और संदिग्ध नशीले पदार्थों के पैकेट को जब्त कर लिया। नशे के पैकेट का वजन 510 ग्राम था। हालांकि बरामद ड्रोन की क्षमता छोटी है और मेड इन चाइना है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

रोटरी क्लब होशियारपुर सैंट्रल की ओर से जरूरत मंद व्यक्ति को व्हील चेयर भेंट की गई

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : रोटरी क्लब होशियारपुर सैंट्रल के प्रैस सचिव नरेश कुमार साबा ने एक प्रैस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि क्लब द्वारा रेलवे रोड, नज़दीक गोकल फार्मेसी, होशियारपुर में क्लब के प्रधान विजय...
article-image
पंजाब

गढ़शंकर पुलिस ने 167 ग्राम नशीला पदार्थ , 26 हज़ार परेगाबेलिन के प्रतिबंधित कैप्सूल सहित 2 व्यक्तियों को किया ग्रिफ्तार

गढ़शंकर । गढ़शंकर पुलिस ने दो व्यक्तियों को ग्रिफ्तार कर उनसे 167 ग्राम नशीला पदार्थ , 26 हज़ार परेगाबेलिन के प्रतिबंधित कैप्सूल कर मामला दर्ज कर लिया है। इसके इलावा उनके पास से आल्टो...
article-image
पंजाब

लाली बाजवा व लखविंदर लक्खी के वर्किंग कमेटी में शामिल किए जाने से जिलें में खुशी की लहरः रणवीर

होशियारपुर /दलजीत अजनोहा ; शिरोमिणी अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल ने 96 सदस्यों को वर्किंग कमेटी में शामिल किया। जिसमें होशियारपुर से जतिंदर सिंह लाली बाजवा और लखविंदर सिंह लक्खी को भी...
Translate »
error: Content is protected !!