अंडर 14 बाल खेलकूद प्रतियोगिता का विधानसभा अध्यक्ष पठानिया ने किया शुभारंभ : ककरौटी-घटा में 33 केवी विद्युत उपकेंद्र का होगा निर्माण : कुलदीप सिंह पठानिया

by

विद्यार्थी जीवन में शिक्षा के साथ खेल गतिविधियों का विशेष महत्व
एएम नाथ। चंबा (चुवाड़ी) :
विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने आज भटियात जोन के तहत गरनोटा में तीन दिवसीय अंडर 14 बाल खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
उन्होंने इस दौरान खिलाड़ियों द्वारा प्रस्तुत मार्च पास्ट की सलामी ली और ध्वज फहराकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया ।
कुलदीप सिंह पठानिया ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विद्यार्थी जीवन में शिक्षा के साथ-साथ खेल गतिविधियों का विशेष महत्व रहता है।
उन्होंने यह भी कहा कि खेल गतिविधियों से विद्यार्थी वर्ग में अनुशासन की भावना उत्पन्न होती है। ऐसी गतिविधियां विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता बढ़ाने के साथ-साथ शारीरिक तथा मानसिक स्वास्थ्य के लिहाज से भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में ढांचागत सुविधाओं को बढ़ाने के साथ-साथ गुणवत्ता युक्त शिक्षा व्यवस्था सुनिश्चित बनाई जा रही है। विभिन्न शिक्षण संस्थानों में प्राथमिकता के आधार पर शिक्षकों के रिक्त पदों को जा रहा है ।
कुलदीप सिंह पठानिया ने अपने संबोधन में विकास कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि भटियात विधानसभा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित बनाना उनकी प्रथम प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि प्रमुख सड़क मार्ग शाहपुर-सिहुन्ता- चुवाड़ी-चंबा के तहत सिहुन्ता- लाहडू मार्ग के हिस्से को अगले एक वर्ष के दौरान डबल लेन किया जाएगा।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि गत एक वर्ष के दौरान भटियात विधानसभा क्षेत्र में 21 संपर्क सड़कों के निर्माण का कार्य पूर्ण किया गया है । क्षेत्र में सिंचाई एव्ं पेयजल आपूर्ति तथा विद्युत व्यवस्था को और अधिक विस्तार देने की बात करते हुए उन्होंने यह भी कहा कि ऐसी योजनाओं का विस्तृत प्राक्कलन तैयार करने (डीटेल्ड ऐस्टीमेशन) के लिए विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं ।
उन्होंने कहा कि विद्युत आपूर्ति व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के लिए ककरौटी-घटा में जल्द 33 केवी विद्युत उपकेंद्र का निर्माण कार्य शुरू किया जा रहा है। कुलदीप सिंह पठानिया ने क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाने के लिए किए जा रहे प्रयासों का जिक्र भी अपने संबोधन में किया।
इससे पहले विधानसभा अध्यक्ष ने दीप प्रज्वलित कर खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस दौरान विद्यार्थियों ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये।खेलकूद प्रतियोगिता में 33 स्कूलों के 300 से अधिक विद्यार्थी हिस्सा ले रहे हैं।
विधानसभा अध्यक्ष को इस दौरान स्थानीय स्कूल प्रबंधन द्वारा शॉल-टोपी एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया ।
कुलदीप सिंह पठानिया ने प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर स्थानीय स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए 11 हजार रुपयों की राशि प्रोत्साहन स्वरूप देने की घोषणा की।
इस अवसर पर सदस्य निदेशक मंडल राज्य वन निगम चेला कृष्ण चंद, उपनिदेशक उच्च शिक्षा प्यार सिंह चाढक, प्रारंभिक शिक्षा ज्ञान चौहान, वन मंडल अधिकारी रजनीश महाजन, अधिशासी अभियंता विद्युत पंकज राठौर, खंड विकास अधिकारी मनीष कुमार, स्थानीय स्कूल के प्रधानाचार्य सुखदेव शर्मा सहित विभिन्न स्कूलों के अध्यापक एवं क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
समाचार , हिमाचल प्रदेश

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत लगभग 04 करोड़ रुपए व्यय कर 4072 वृद्धजनों को योजना के अंतर्गत लाभान्वित किया : सांसद सुरेश कश्यप

एएम नाथ। नाहन, 17 अक्तूबर। जिला सिरमौर के नाहन स्थित बचत भवन में आज जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की समीक्षा बैठक सांसद शिमला संसदीय क्षेत्र सुरेश कश्यप की अध्यक्षता में आयोजित की...
article-image
हिमाचल प्रदेश

हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल के निर्णय : एम्स, नई दिल्ली की तर्ज पर अटल सुपर स्पेशिएलिटी आयुर्विज्ञान संस्थान (एआइएमएसएस) चमियाणा में बनाने की स्वीकृति प्रदान

एएम नाथ। धर्मशाला : मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज जिला कांगड़ा के धर्मशाला में आयोजित प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक की अध्यक्षता की। मंत्रिमंडल ने वर्ष 2023 में आपदा प्रभावित परिवारों के लिए...
article-image
हिमाचल प्रदेश

राहुल गांधी मुद्दे पर सदन को स्थगित करना दुर्भाग्यपूर्ण : नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर

शिमला : नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने राहुल गांधी मुद्दे पर प्रदेश विधानसभा के सदन को स्थगित करने को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया। जयराम ठाकुर ने कहा कि भाजपा विधायक दल ने पॉइंट ऑफ ऑर्डर...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

अशोक तंवर ने आम आदमी पार्टी से दिया इस्तीफा : केजरीवाल को लिखे लेटर में कहा कि कांग्रेस के साथ जाने के कारण वो छोड़ रहेपार्टी

आम आदमी पार्टी  नेता अशोक तंवर ने पार्टी से गुरुवार (18 जनवरी) को इस्तीफा दे दिया |तंवर ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को लिखे लेटर में कहा कि...
Translate »
error: Content is protected !!