कप्तान सुरभी, उप कप्तान सुहाना व ध्रुविका सेठ ने किया शानदार प्रदर्शन
होशियारपुर /दलजीत अजनोहा : पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा अंडर-19 वूमैन अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामैंट में होशियारपुर ने जिला रोपड़ की टीम को 7 विकेट से हराकर लगातार दूसरी जीत अर्जित की। इस संबंधी जानकारी देते हुए एचडीसीए के सचिव डा. रमन घई ने बताया कि रोपड़ की टीम ने टॊस जीतकर 50-50 ओवरों के इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया तथा रोपड़ ने 50 ओवरों में 7 विकेट नुकसान पर 222 रन बनाए। जिसमें सिमरप्रीत ने 92 रन तथा चहलप्रीत कौर ने 57 रनों का योगदान दिया। होशियारपुर की तरफ से शानदार गेंदबाजी करते हुए कप्तान सुरभी ने 20 रन देकर 2 विकेट तथा ध्रुविका सेठ ने 42 रन देकर 2 विकेट तथा अन्नया ठाकुर ने रोपड़ के 1 खिलाड़ी को आऊट किया। 50 ओवरों में जीत के लिए 223 रन का लक्ष्य लेकर बल्लेबाजी करने उतरी होशियारपुर की टीम ने कप्तान सुरभी के शानदार नावाद 90 रन तथा उपकप्तान सुहाना के नावाद 61 रनों की बदौलत 42.4 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 226 रन बनाकर यह मैच 7 विकेट से जीत लिया। होशियारपुर की तरफ से वंशिका ने 14 रन तथा संजना ने 13 रनों का योगदान अपनी टीम को दिया। होशियारपुर की इस बड़ी जीत पर एचडीसीए सचिव डा. रमन घई ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि यह टीम के लिए बड़ी जीत है तथा इससे आने वाले मैचों में टीम का और मनोबल बढ़ेगा। उन्होंने पंजाब के लिए अंडर-19 व अंडर-23 टीमों में खेल रही होशियारपुर की कप्तान सुरभी की प्रशंसा करते हुए कहा कि जिस मेहनत व लग्न से सुरभी आप और अन्य खिलाड़ियों को जिला कोच दविंदर कल्याण की देखरेख में कड़ा अभियास कर रहे है उससे आने वाले दिनों में क्रिकेट में होशियारपुर की लड़कियों को और बल मिलेगा। एचडीसीए की इस जीत पर अध्यक्ष डा. दलजीत खेला, चेयरमैन टूर्नामैंट कमेटी डा. पंकज शिव, संयुक्त सचिव विवेक साहनी ने समूह एसोसिएशन की तरफ से खिलाड़ियों को इस जीत के लिए बधाई दी। इस अवसर पर टीम के कोच दविंदर कौर कल्याण, ट्रेनर कुलदीप धामी, जिला कोच दलजीत सिंह, जूनियर कोच दलजीत धीमान, जूनियर कोच पंकज पिंका व दिनेश शर्मा ने भी टीम की इस बड़ी जीत पर खिलाड़ियों को बधाई दी। डा. घई ने बताया कि होशियारपुर का अगला मुकाबला नवांशहर के साथ खेला जाएगा।