गढ़शंकर। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी के सचिव कम सीजेएम सुचेता अशीश देव दुारा दिए गए बैवीनार व मीटिंगों करने के निर्देश पर नरिंद्र कुमार पम्मा पीएलवी ने सहारा कार्यालय में मौजूद महिला स्टाफ व अन्य को स्टाफ मीटिंग दौरान जिनसी छेड़छाड़ को रोकने के लिए आईपीसी की धारा 354 और अपने अधिकारों व रक्षा संबंधी बने कानूनों के बारे में जानकारी दी। नरिंद्र पम्मा ने कहा कि काूननी सेवाए अथारिटी दुारा समय समय पर महिलाओं को को कानूना सहायता प्रदान की जाती है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को किसी भी कोई समस्या आने पर कैसे तुरंत हैल्प लाईल नंबर 1097 व पुलिस कंट्रोल रूम 112 पर कैसे सूचना दी जा सकती है कि बारे में भी बताया। इस समय गुरविंदर कौर, ज्योति, कमलजीत, सिमरन, नेहा, परमजीत कौर व सुनीता नायक मौजूद थे।