अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर ऊना में जिलास्तरीय कार्यक्रम आयोजित, दिव्यांग हितैषी योजनाओं की दी जानकारी

by
रोहित जसवाल।  ऊना, 3 दिसम्बर. सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ऊना ने अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगता दिवस के अवसर पर प्रेम आश्रम, ऊना में जिलास्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ ज़िला कल्याण अधिकारी आवास पंडित ने किया और उन्होंने प्रदेश सरकार द्वारा दिव्यांग बच्चों के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।
उन्होंने विशेष रूप से दिव्यांग छात्रवृत्ति योजना का विवरण साझा किया, जिसके तहत उन छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है जिनकी दिव्यांगता 40 प्रतिशत या अधिक हो। योजना के अनुसार, प्री-मैट्रिक स्तर पर कक्षा पहली से पांचवीं तक छात्रों को 625 रुपये मासिक छात्रवृत्ति और कक्षा पहली से दसवीं तक हॉस्टल भत्ता दिया जाता है। कक्षा छह से आठवीं तक 750 रुपये और नवमी से दसवीं तक 950 रुपये मासिक छात्रवृत्ति दी जाती है। इसके अलावा, उच्च शिक्षा स्तर पर भी छात्रवृत्ति और हॉस्टल भत्ता प्रदान किया जाता है, जिसमें डिप्लोमा, बीए, बीकॉम, एमए, एमएससी, एमकॉम, एमएड, बीई, बीटेक, एमबीबीएस, एलएलबी और बीएड इत्यादि शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत ऐसे दिव्यांग छात्र-छात्राओं को जिनकी दिव्यांगता 40 प्रतिशत या इससे अधिक हो, को छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। पहली से पांचवीं कक्षा तक 625 रुपये मासिक छात्रवृत्ति और पहली से दसवीं कक्षा तक 1875 रुपये मासिक हाॅस्टल भत्ता प्रदान किया जाता है।
जमा एक व जमा दो में 1250 रुपये मासिक छात्रवृत्ति और 2500 रुपये हाॅस्टल भत्ता, दस जमा दो के उपरांत डिप्लोमा कोर्स, बीए, बीएसी, बीकाॅम के लिए 1875 रुपये मासिक छात्रवृत्ति और 3750 रुपये हाॅस्टल भत्ता प्रदान किया जाता है। इसके अतिरिक्त एम.ए, एमएससी, एम.काॅम व एमएड के लिए 2250 रुपये मासिक छात्रवृत्ति और 3750 रुपये हाॅस्टल भत्ता, बीई, बीटैक, एमबीबीएस, एलएलबी और बीएड इत्यादि के लिए 3750 मासिक छात्रवृत्ति और 500 रुपये हाॅस्टल भत्ता प्रदान किया जाता है।
कार्यक्रम में नृत्य और चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया, जिसमें प्रेम आश्रम, ऊना और आश्रय देहलां के बच्चों ने भाग लिया। प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले बच्चों और अन्य स्कूलों के बच्चों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर तहसील कल्याण अधिकारी ऊना जितेंद्र शर्मा, तहसील कल्याण अधिकारी अम्ब राकेश कुमार, तहसील कल्याण अधिकारी बंगाणा विवेक कुमार, प्रेम आश्रम की प्रधानाचार्य सिस्टर संजना, कल्याण विभाग के अन्य अधिकारी और कर्मचारी, आश्रय देहला और प्रेम आश्रम के शिक्षक एवं बच्चों के अभिभावक उपस्थित थे।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

जग्गू भवानपुरिया और बंबीहा गैंग में हो सकती गैंगवार….इंटेलिजेंस से मिले इनपुट के बाद पुलिस अलर्ट

अमृतसर। असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया का गिरोह और विदेश से आपरेट कर रहा मन घनशामपुरिया का बंबीहा गैंग पंजाब के माझा जोन में किसी भी समय भिड़ सकते...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

सैना द्वारा ऑपरेशन सिंदूर को सफलता से अंजाम देकर पहलगाम का लिया बदला : हमें सैना पर गर्व , पकिस्तान के खिलाफ भारत सरकार के हर कदम के हम साथ : हरपुरा , बोपाराय

गढ़शंकर :  भारतीय सैना द्वारा गत रात्रि ऑपरेशन सिंदूर को सफलता से अंजाम देकर पहलगाम में 26 निर्दोष टूरिस्टों की हत्या को घिनौनी घटना का बदला लेने पर सैना की कार्रवाई को सही करार...
हिमाचल प्रदेश

स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट शिक्षा उपनिदेशक द्वारा प्रतिहस्ताक्षरित होना अनिवार्य – डीसी

ऊना  – ओपन स्कूल से मैट्रिक पास उम्मीदवारों को सेना भर्ती मे भाग लेने के लिए अपने नियमित स्कूल द्वारा जारी विद्यालय त्याग प्रमाण पत्र साथ लाना होगा। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त, ऊना...
article-image
हिमाचल प्रदेश

कीटनाशक दवा दुकानों पर कृषि विभाग का छापा, प्रतिबंधित दवाएं की नष्ट

ऊना – कृषि विभाग ने अंब और गगरेट में कीटनाशक दवा विक्रेताओं की दुकानों का आज औचक निरीक्षण किया तथा प्रतिबंधित कीटनाशक दवाओं की जांच की। कुछ दुकानों पर प्रतिबंधित दवाएं बरामद की गई,...
Translate »
error: Content is protected !!