ऊना : सऊदी अरब गए उपमंडल गगरेट के अंबोटा गांव के करनैल सिंह का शव करीब 12 दिन बाद शनिवार को घर पहुंचा। करनैल सिंह तीन माह पहले बेटे के जन्म के बाद सऊदी अरब के लिए रवाना हुए थे। वहां हृदयाघात से उनकी मौत हो गई। पूर्व विधायक राजेश ठाकुर ने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर से मामला उठाया। अनुराग ठाकुर ने सऊदी अरब में भारतीय एंबेसी से संपर्क साधा और करनैल सिंह के पार्थिव शरीर को देश में वापस भेजने का इंतजाम करने को कहा। इसके बाद शुरू हुई कार्रवाई के चलते ही शनिवार को करनैल सिंह की पार्थिव देह अमृतसर एयरपोर्ट पर का शव पहुंचा तो पूर्व विधायक राजेश ठाकुर द्वारा शव लाने के लिए भेजी एंबुलेंस के साथ ग्राम पंचायत उपप्रधान जानी ठाकुर व नितिन नंबरदार अमृतसर गए । उ नम आंखों के बीच करनैल सिंह का अंतिम संस्कार करीब 12 दिन बाद अंबोटा गांव में कर दिया गया