अखबार पढ़ने की कला : समाचार को प्रभावशाली ढंग से समझने की योग्यता विषय पर लेक्चर करवाया

by
गढ़शंकर, 15 अप्रैल: बब्बर अकाली मेमोरियल खालसा कालेज गढ़शंकर में डायरेक्टोरेट ऑफ़ एजुकेशन शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी तथा सचिव शिक्षा इंजीनियर सुखविंदर सिंह के दिशा निर्देशों पर अखबार पढ़ने की कला: समाचार को प्रभावशाली ढंग से समझने की योग्यता विषय पर विशेष लेक्चर करवाया गया। प्रिंसिपल डॉ अमनदीप हीरा के नेतृत्व में कॉलेज के अंग्रेजी विभाग द्वारा करवाए गए लेक्चर दौरान रिसोर्स पर्सन प्रो नवदीप सिंह अंग्रेजी विभाग ने पावर पॉइंट पेशकारी के माध्यम से जानकारी भरपूर लेक्चर दिया। उन्होंने अखबारों के विभिन्न भागों शीर्षक, निबंध, संपादकीय आदि पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने अखबार पढ़ने को शब्दावली, भाषाई कौशल तथा आम जानकारी में सुधार लाने के लिए विद्यार्थियों को लाभकारी बताया। प्रिंसिपल डॉ अमनदीप हीरा ने संबोधित करते हुए विद्यार्थियों को लाइब्रेरी का प्रयोग करने, अखबार पढ़ने की आदत विकसित करने के लिए उत्साहित किया। उन्होंने आधुनिक डिजिटल युग में भी प्रिंट मीडिया की प्रासंगिकता तथा भरोसे योग्यता पर जोर दिया। उन्होंने सचिव शिक्षा इंजीनियर सुखविंदर सिंह की प्रशंसा करते कहा कि उनकी प्रेरणा तथा दूर अंदेशी विद्यार्थियों को जीवन उपयोग संचार कुशलताओं में लबरेज करने के लिए उत्साहित करती है। प्रोफेसर रितु सिंह मुखी अंग्रेजी विभाग के नेतृत्व में प्रोफेसर पूनम के सहयोग से करवाए लेक्चर में प्रोफेसर लखविंदरजीत कौर, प्रोफेसर जितेंद्र कौर, प्रोफेसर कमलजीत कौर उपस्थित हुए।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

Rayat Bahra Pharmacy College Hosts

Hoshiarpur/Daljeet Ajnoha/August 21 : The halls of Rayat Bahra Pharmacy College buzzed with creativity as students participated in a dynamic poster-making competition centered around the theme “Pharmacist: The Backbone of Healthcare System.” The competition...
article-image
पंजाब

मजारी के नौजवानों ने ग्राम पंचायत के सहयोग से पोदारोपण किया

गढ़शंकर : गांव को साफ व हरियाली भरा रखने के लिए गांव मजारी में ग्राम पंचायत की अगुवाई में युवाओं ने पौदे लगाए। पंच सुशिंद्र सिंह व तिलक राज राना ने कहा कि वातावरण...
पंजाब

सोनी परिवार द्वारा लगाया जा रहा मिनी जंगल शहरवासियों के लिए वरदान साबित होगा: सचदेवा असालामाबाद के अजीत नगर में लगाए जा रहे हैं पौधे होशियारपुर/दलजीत अजनोहा: स्थानीय अजीत नगर, असलामाबाद में गांव बजवाड़ा के एन.आर.आई. संदीप सोनी द्वारा अपनी 3 एकड़ ज़मीन पर लगाए जा रहे मिनी जंगल को शहरवासियों के लिए एक वरदान बताया गया है। यह बात समाजसेवी एवं फिट बाइकर क्लब के प्रधान परमजीत सिंह सचदेवा ने मौके पर पहुंचकर पौधारोपण करते हुए कही। उन्होंने बताया कि अब तक इस ज़मीन पर 2000 से अधिक विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए जा चुके हैं। परमजीत सिंह सचदेवा ने कहा कि आज के समय में अपनी करोड़ों रुपये की ज़मीन समाज की भलाई के लिए समर्पित करने वाले लोग बहुत कम हैं, लेकिन संदीप सोनी ने जो मिसाल कायम की है, वह लोगों को लंबे समय तक याद रहेगी। उन्होंने बताया कि लगभग दो वर्षों में यह मिनी जंगल पूरी तरह तैयार हो जाएगा, जिससे न केवल शुद्ध ऑक्सीजन मिलेगी बल्कि लोग यहां आकर प्रकृति का आनंद भी ले सकेंगे। सचदेवा ने आगे कहा कि विकास के इस युग में जहां हमारा समाज आगे बढ़ रहा है, वहीं पर्यावरण लगातार बिगड़ रहा है, जिससे बीमारियां तेजी से बढ़ रही हैं। ऐसे समय में साफ और शुद्ध हवा की आवश्यकता सबसे बड़ी जरूरत बन चुकी है, और यह जंगल इस ज़रूरत को पूरा करेगा। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि सोनी परिवार द्वारा इसके अलावा लड़कियों को सिलाई-कढ़ाई की ट्रेनिंग देना और गांव बजवाड़ा में एक फुटबॉल ग्राउंड बनाना भी एक बड़ा योगदान है। जिस ज़मीन पर यह फुटबॉल ग्राउंड बनाया गया है, वह भी संदीप सोनी द्वारा दान की गई है। परमजीत सिंह सचदेवा ने कहा कि सोनी परिवार हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है। इस अवसर पर जनरल जे.एस. ढिल्लो, डॉ. सुखदेव सिंह ढिल्लो, डॉ. अरविंद सिंह धूत, अमरदीप सिंह, डी.पी.ई. सतिंदर कुमार, प्रिंसिपल राममूर्ति शर्मा, कुंदन सिंह कालकट आदि गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

असालामाबाद के अजीत नगर में लगाए जा रहे हैं पौधे होशियारपुर/दलजीत अजनोहा:. स्थानीय अजीत नगर, असलामाबाद में गांव बजवाड़ा के एन.आर.आई. संदीप सोनी द्वारा अपनी 3 एकड़ ज़मीन पर लगाए जा रहे मिनी जंगल...
article-image
पंजाब

बलबीर सिंह बैंस अध्यक्ष, कर्णप्रीत सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष : जल संसाधन कर्मचारी यूनियन गढ़शंकर का अधिवेशन सम्पन्न

गढ़शंकर । पंजाब जल संसाधन कर्मचारी यूनियन सब डिवीजन गढ़शंकर का चुनावी अधिवेशन स्थानीय विभाग के कार्यालय में बलबीर सिंह बैंस की अध्यक्षता में संपन हुया। जिसमें पर्यवेक्षक के तौर पर गुरप्रीत सिंह मकीमपुर...
Translate »
error: Content is protected !!