गढ़शंकर, 11 जुलाई : थाना गढ़शंकर पुलिस ने एक व्यक्ति को अगवा कर उसकी हत्या करने की कोशिश करने के आरोप में तीन को गिरफ्तार किया है जबकि एक फरार हो गया। एस. एच. ओ. गढ़शंकर हरप्रेम सिंह ने जारी प्रेसनोट में बताया कि हरी ओम पुत्र मोहनलाल निवासी दोबाइ जिला बंदायू उत्तरप्रदेश हाल निवासी मदन लाल निवासी कोट थाना गढ़शंकर ने अपने बयानों में बताया कि वह ढिल्लों डेयरी बंगा रोड़ गढ़शंकर पर काम करता था और वहां से काम छोड़ने के बाद वह न्यू ढिल्लों डेयरी पर काम करने लगा। उसने बताया कि ढिल्लों डेयरी पर काम करने वाले एक वह ने कुछ दिनों के लिए काम छोड़ दिया तो वह फिर से वहां काम करने लग गया। हरी ओम ने बताया कि काम छोड़ने के कारण ढिल्लों डेयरी का मालिक मदन लाल उससे रंजिश रखने लगा था। उसने कहा कि 9 जुलाई को मदन लाल, उसका लड़का हरदीप उर्फ दीपू, दीपू का साला रवी कुमार उसे महिंद्रा गाड़ी में बिठाकर हिमाचल प्रदेश की ओर यह कह कर ले गए कि कहीं शादी पर जाना है। सब इंस्पेक्टर हरप्रेम सिंह ने बताया कि हरी ओम ने बताया कि वह उसे लेकर हिमाचल प्रदेश के संतोषगढ़ ले गए यहां उन्होंने हरी ओम को शराब पिलाकर मारपीट की ओर उसके हाथपांव गमशे से बांधकर सवा नदी के पानी मे फैंक दिया। हरी ओम ने बताया कि वह पूरी रात एक पेड़ को पकड़कर बैठा रहा और सुबह राहगीरों व हरोली पुलिस ने उसे निकाल कर इलाज करवाने के बाद गढ़शंकर पुलिस के हवाले कर दिया। सब इंस्पेक्टर हरप्रेम सिंह ने बताया कि हरी ओम के बयान पर मदन लाल, हरदीप उर्फ दीपू पुत्र मदन लाल निवासी कोट, रवी कुमार पुत्र हरबंस लाल निवासी कांनेवाल व करनजीत सिंह उर्फ कर्ण पुत्र सरबजीत सिंह निवासी वार्ड नं 1 गढ़शंकर के विरुद्ध धारा 364,307,382,323 व 34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है जबकि मदन लाल को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है।
अगवा कर हत्या की कोशिश : शराब पिला मारपीट, हाथपांव बांधकर सवा नदी मे फैंका, तीन गिरफ्तार, एक फरार
Jul 11, 2023