गढ़शंकर : गढ़शंकर नवांशहर सडक़ पर दारापुर के निकट अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 26 वर्षीय युवक गंभीर घायल हो गया। पुलिस को दिए ब्यान में नरिंद्र कुमार पुत्र केवल चंद निवासी गढ़ीमानसोवाल ने बताया कि कल देर शाम मैं गढ़ीमानसोवाल से नवांशहर जा रहा था तो गांव दारापुर के निकट किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आकर एक युवक खून से लथपथ पड़ा था तो जव मैने निकट जाकर देखा तो मेरा भाजां साहिल अैरी पुत्र रविंद्र कुमार निवासी दशमेश कलोनी बेगमपुर, नवांशहर था। जिसे लोगो की सहायता के साथ सिवल अस्पताल गढ़शंकर पहुंचाया तो वहां डाकटरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अज्ञात वाहन की चपेट में आकर युवक की मौत
Aug 28, 2021