गढ़शंकर : मुख्य मार्ग गढ़शंकर- श्री आनंदपुर साहिब पर गुरूद्वारा श्री शाहीदा सामने गुरुघर में मात्था टेकने आए एक व्यक्ति को तेज रफतार एक अज्ञात एसयूवी ने आपनी लपेट में ले लिया जिससे उसकी दुर्घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
जानकारी मुताबिक अमरजीत सिंह उर्फ राणा (40)पुत्र चुहड सिंह निवासी गोगों (गढ़शंकर) पैदल ही आपने घर हे गुरूद्वारा शाहीदां पर मात्था टेकने के लिए आया था अभी वह गुरुघर के सामने पहुंचा ही था तो पिछे श्री आनंदपुर साहिब की ओर से आती एक एसयूवी उसे जबर्दस्त टक्कर मार दी और चालक गाड़ी स्मेत फरार हो गया।जिसे तुरंत उपचार के लिए सिविल अस्पताल गढ़शंकर लाया गया। यहां उपस्थित डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर पहुंची गढ़शंकर पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में अज्ञात वाहन को काबू करने के लिए आसपास के सीसीटीवी खंगालने शुरू कर दिए।