अतिरिक्त उपायुक्त की अद्यक्षता में बचत भवन शिमला में नगर निगम वार्डों के पुनर्सीमांकन के लिए लोगों से प्राप्त दावे व आपत्तियां की हुई सुनवाई

by

शिमला : अतिरिक्त उपायुक्त शिमला शिवम प्रताप सिंह ने आज यहां उपायुक्त कार्यालय सभागार बचत भवन शिमला में नगर निगम शिमला में वार्डों के पुनर्सीमांकन के लिए लोगों से प्राप्त दावे व आपत्तियां की सुनवाई की अध्यक्षता की।

उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश नगर निगम (निर्वाचन) नियम 2012 के नियम 3(7) के अनुसार नगर निगम शिमला में वार्डों के पुनर्सीमांकन के लिए प्राप्त 206 दावे एवं आपत्तियों की सुनवाई के दौरान 27 लोग उपस्थित रहे। सुनवाई के दौरान उपस्थित सभी लोगों के सुझाव एवं आपत्तियों को दर्ज कर लिया गया है।

उन्होंने बताया कि वार्डों के पुनर्सीमांकन के लिए राज्य निर्वाचन आयोग से प्राप्त दिशा-निर्देशानुसार कार्यवाही अमल में लाई गई है। यदि फिर भी पुनर्सीमांकन में त्रुटि, सुझाव एवं आपत्तियां सही पाई जाती है तो निश्चित तौर पर उसमें परिवर्तन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 24 फरवरी, 2022 तक सभी आपत्तियों एवं सुझाव का निपटारा कर प्रस्ताव को सांझा किया जाएगा। यदि फिर भी कोई व्यक्ति उस प्रस्ताव से संतुष्ट न हो तो वह आगामी 3 मार्च, 2022 तक मण्डलायुक्त के पास अपील दर्ज कर सकते हैं, जिसके उपरांत 8 मार्च, 2022 तक मण्डलायुक्त अपीलों का निपटारा करेंगे तथा 9 मार्च, 2022 तक पुनर्सीमांकन के अंतिम आदेश जारी किए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि कैंथु, भराड़ी, समरहिल, राम बाजार, फागली, विकास नगर, शांति बिहार, पंथाघाटी वार्डों की सुनवाई प्रातः 10.30 बजे से आरम्भ की गई थी, जिसे दोपहर 12 बजे खत्म किया गया वहीं मल्याणा, टुटू, कृष्णानगर, नाभा, इंजन घर, लोअर बाजार, कुसुम्पटी, रूलधुभट्टा/शांकली वार्डों के लोगों से प्राप्त सुझाव व आपत्तियों की सुनवाई दोपहर 12.30 बजे से 2 बजे तक की गई।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी (प्रोटोकॉल) सचिन कंवल, उपमंडलाधिकारी शिमला शहरी मंजीत शर्मा, सहायक आयुक्त अर्शिया शर्मा, तहसीलदार शहरी सुमेध शर्मा, तहसीलदार ग्रामीण संजीव गुप्ता एवं अन्य अधिकारीगण व लोग उपस्थित थे।
.0.

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

डेढ लाख श्रद्धालू यात्रा में जा चूके, पीने के पानी, शौचालयों की कोई व्यवस्था नहीं – अमरनाथ यात्रा की तर्ज पर मणिमहेश के लिए बने मास्टर प्लान, शून्यकाल में विधायकों ने उठाए कई मुद्दे

एएम नाथ। शिमला :  शून्यकाल शुरू न होने के चलते विधायकों ने प्वाइंट ऑफ आर्डर के तहत अपने मामले उठाए। प्रश्नकाल के बाद विधायक जनकराज ने मणिमहेश यात्रा का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि...
article-image
हिमाचल प्रदेश

जिला मुख्यालय चंबा में विभिन्न विभागों से संबंधित विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित

उपायुक्त मुकेश रेपसवाल की उपस्थिति में विधायक नीरज नैयर की बैठक की अध्यक्षता आपस में बेहतर समन्वय के साथ कार्य करें सभी विभागीय अधिकारी : नीरज नैयर एएम नाथ। चम्बा  : जिला मुख्यालय चंबा में...
article-image
हिमाचल प्रदेश

सरकारी स्कूलों के 100 बच्चों के लिए आरंभ हुई निशुल्क कोचिंग क्लासेज : जिला प्रशासन की विशेष मुहिम के तहत 50-50 बच्चों को दी जाएगी जेईई और नीट की कोचिंग

हमीरपुर 09 दिसंबर। जिला के सरकारी स्कूलों के प्रतिभाशाली बच्चों को जेईई और नीट जैसी प्रतिष्ठित प्रतियोगी परीक्षाओं की निशुल्क कोचिंग प्रदान करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा शिक्षा विभाग के सहयोग से की...
article-image
हिमाचल प्रदेश

ज़रूरतमंदों को राहत व सहायता प्रदान करने के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध : मुख्यमंत्री

हमीरपुर स्ट्रीट वेंडर्स यूनियन ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया एएम नाथ। हमीरपुर :  मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज यहां कहा कि वर्तमान राज्य सरकार प्रदेश के लोगों के कल्याण के लिए...
Translate »
error: Content is protected !!