गढ़शंकर : डीटीएफ के ब्लाक अध्यक्ष व मजदूर मुलाजम किसान अध्यापक के साथी हरमेश भाटिया नमित अंतिम अरदास उनके पैतृक गांव में आयोजित की गई। हरमेश भाटिया गत दिनों इस संसार को अलविदा कर गए। वह गत लंबे समय से बेरोजगारों, मजदूरों, किसानों व आशा वर्करों के लिए दिन रात काम कर रहे थे। इस मौके विभिन्न जत्थेबंदियों द्वारा उनके श्रद्धांजलि भेंट की गई। श्रद्धासुमन भेंट करने वालों में विधायक जय कृष्ण सिंह रौड़ी, का. महिंदर सिंह खैरड़, हंस राज, रमेश मलकोवाल, सतपाल कलेर, जीटीयू नेता शाम सुंदर कपूर, नरेश कुमार, सतपाल मिनहास, करनैल सिंह, नरिंदर सिंह, संजीव कुमार, जरनैल सिंह, मनजीत बंगा व अन्य जत्थेबंंदियों के प्रतिनिधि शामिल थे।