एएम नाथ। चम्बा : अनाथ बच्चों की सहायता व शिक्षा के लिए मुख्यमंत्री प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना के अंतर्गत उपायुक्त चंबा के नाम पर सुख आश्रय कोष का बचत खाता भारतीय स्टेट बैंक चंबा में खोला गया है। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने बताया कि कोई भी दानी व्यक्ति जोकि अनाथ बच्चों की सहायता के लिए इच्छुक है वह भारतीय स्टेट बैंक चंबा के बचत खाता संख्या 42604675353, IFSC- SBIN0000626 में अथवा खाता संख्या के कयूआर कोड के माध्यम से दान कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि इस खाते में इकट्ठी हुई धनराशि का उपयोग अनाथ बच्चों की पढ़ाई लिखाई व अन्य जरूरतों को पूरा करने के लिए किया जायेगा। उन्होंने सभी जिलों वासियों से अपील की है कि वे मुख्यमंत्री सुख आश्रय कोष के बचत खाते में अधिक से अधिक दान करें।