अनुराग ठाकुर से क्यों नहीं मांगते एफिडेविट…राहुल गांधी से एफिडेविट मांगते हैं : चुनाव आयोग पर फिर कांग्रेस का पलटवार

by

नई दिल्ली  : राहुल गांधी के वोट चोरी के आरोपों के जवाब में हुई मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर कांग्रेस ने पलटवार किया है। कांग्रेस ने कहा है कि राहुल गांधी से तो एफिडेविट मांगा जाता है, लेकिन बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर से नहीं।

चुनाव आयोग प्रमुख ने रविवार को एक लंबी प्रेस वार्ता में राहुल गांधी समेत विपक्षी नेताओं द्वारा गत दिनों में कथित वोट चोरी और चुनावों में धांधली के आरोपों को खारिज करते हुए हफ्तेभर में हलफनामा दाखिल करने या फिर देश से माफी मांगने के लिए कहा था।

कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने मुख्य चुनाव आयुक्त पर निशाना साधते हुए कहा, ”देश के मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार गुप्ता ने प्रेस वार्ता की, लेकिन उनके शब्द और उनकी स्क्रिप्ट बीजेपी वाली थी। नेता विपक्ष राहुल गांधी ने वोट चोरी और एसआईआर को लेकर कई सवाल किए, लेकिन आपने जवाब नहीं दिया। चुनाव आयोग ने जिन लोगों को मृत घोषित कर दिया, वो राहुल गांधी जी के साथ चाय पी रहे थे।” कांग्रेस ने पूछा, ”ज्ञानेश जी बताएं, अगर CCTV फुटेज से प्राइवेसी भंग हो जाएगी, तो CCTV क्यों है? आप राहुल जी से एफिडेविट मांगते हैं, लेकिन अनुराग ठाकुर से क्यों नहीं? ज्ञानेश कुमार गुप्ता जी, हम नहीं बल्कि नरेंद्र मोदी आपके कंधों पर बंदूक रखकर लोकतंत्र की हत्या कर रहे हैं। हमारा आग्रह है- इस हत्या में भागीदार मत बनिए।”

न्यूज एजेंसी ‘एएनआई’ से बात करते हुए, पवन खेड़ा ने चुनाव आयोग पर निशाना साधते हुए कहा, “जो लोग गलत करते हैं वे डरे हुए हैं… भारत के लोकतंत्र पर हमला करने वालों को डरना ही होगा। हम भारत के संविधान को बचाने के लिए हैं… जब आपका मालिक डरने लगेगा, तो आप (भारत का चुनाव आयोग) भी डर जाएंगे।” कांग्रेस नेता ने चुनाव आयोग की भी आलोचना की और आरोप लगाया कि आयोग पार्टी द्वारा उठाई गई प्रमुख चिंताओं का जवाब देने में विफल रहा। उन्होंने आगे कहा, “जिन्हें (चुनाव आयोग द्वारा) मृत घोषित कर दिया गया था, वे लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के साथ चाय पी रहे थे। क्या उन्हें शर्म नहीं आई?… उन्हें हमारे द्वारा उठाए गए सवालों का जवाब देना चाहिए।”

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद अनुराग ठाकुर का जिक्र करते हुए, खेड़ा ने सवाल किया कि उन्हें कथित तौर पर छह लोकसभा क्षेत्रों की मतदाता सूची के आंकड़ों तक कैसे पहुंच मिली। उन्होंने कहा, “भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर के पास छह दिनों के भीतर छह लोकसभा सीटों की मतदाता सूची का डेटा कैसे आ गया? हमारे पास जवाब नहीं है। फिर उन्हें अनुराग ठाकुर के खिलाफ शिकायत दर्ज करानी चाहिए। उन्हें यह कैसे मिला? क्या उन्होंने भाजपा के अनुराग ठाकुर को नोटिस दिया है? वह भाजपा के एजेंट की तरह काम कर रहे हैं।” इससे पहले, दिन में मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने डुप्लिकेट मतदाता फोटो पहचान पत्र (ईपीसीआई) के मुद्दे पर स्पष्टीकरण देते हुए आश्वासन दिया कि चुनाव आयोग ने ऐसे मामलों का समाधान करते हुए मतदाताओं के अधिकारों की रक्षा के लिए कदम उठाए हैं।

 

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

मजदूरों के हक में आए किसान : प्रवासी मजदूरों की गांव में एंट्री बंद, नी पंचायत ने गांव से बाहर निकल जाने के फैसले से गांव में तनाव

गढ़शंकर, 1 दिसंबर  : माहिलपुर ब्लाक के गांव रामपुर सैनिया की नवनियुक्त पंचायत सदस्यों व गांववासियों ने गांव में पंचायत जमीन और दूसरों की जमीन पर झुग्गिया बनाकर रह रहे प्रवासी मजदूरों को गांव...
article-image
हिमाचल प्रदेश

जिला मुख्यालय तथा उपमंडल स्तर पर 24 घंटे खुले रहेंगे कंट्रोल रूम : आपदा प्रबंधन को लेकर मुस्तैद रहे अधिकारी : उपायुक्त

नदी नालों के पास जाने से परहेज करें लोग धर्मशाला 08 जुलाई। डीसी कांगड़ा डॉ निपुण जिंदल ने कहा मौसम मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार अगले 24 से 48 घंटे भारी बारिश की...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

खन्ना ने किया एचआईएडीएस का दौरा कर जिला रैडक्रास सोसासटी की ओर से किए जा रहे कार्यों कीखन्ना ने प्रशंसा की

होशियारपुर : भारतीय रैडक्रास सोसायटी के वाइस चेयरमैन अविनाश राय खन्ना ने आज ड्राइवरों को रिफ्रेशर कोर्स करवाने संबंधी खोली गई संस्था होशियारपुर इंस्टीट्यूट आफ आटोमेटिव एंड ड्राइविंग स्किलज का दौरा किया। उन्होंने जिला...
article-image
हिमाचल प्रदेश

मुख्यमंत्री राहत कोष में 47,05,683 रुपये का विश्वविद्यालय के शिक्षण संकायों और गैर-शिक्षण कर्मचारियों की ओर से अंशदान

एएम नाथ। शिमला : विधायक एवं हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला के कार्यकारी परिषद के सदस्य हरीश जनारथा ने विश्वविद्यालय के शिक्षण संकायों और गैर-शिक्षण कर्मचारियों की ओर से आज यहां मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह...
Translate »
error: Content is protected !!