एस.आर.एम. पब्लिक स्कूल हारचक्कियाँ के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में शिरकत कर नवाजे होनहार
एएम नाथ। धर्मशाला : विधानसभा उपमुख्य सचेतक एवं शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक केवल सिंह पठानिया ने शनिवार को एस.आर.एम. पब्लिक स्कूल हारचक्कियाँ में आयोजित वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।
इस अवसर पर उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि युवा पीढ़ी का बेहतर भविष्य गुणवत्तायुक्त शिक्षा पर निर्भर करता है। कठिन परिश्रम और अनुशासन से ही जीवन में ऊँचे लक्ष्य प्राप्त किए जा सकते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि छात्र जीवन में परिश्रम और अनुशासन की आदत डालनी चाहिए, जिससे इसका लाभ जीवन भर मिलता है। उन्होंने बच्चों को अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित कर उसी के अनुरूप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने की सलाह दी।
उन्होंने कहा कि चंगर क्षेत्र का संपूर्ण विकास करना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में इसी क्षेत्र में एचआरटीसी की नई बसें भी चलाई जाएंगी। उन्होंने एसआरएम पब्लिक स्कूल के सभी बच्चों को स्कूल बैग देने की घोषणा की और कहा कि अप्रैल माह से पूरे शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के सभी स्कूलों के बच्चों को पानी की बोतलें भी उनकी और से उपलब्ध करवाई जाएंगी।
इससे पहले स्कूल के एम.डी. ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया तथा स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ देशभक्ति से ओत-प्रोत कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। उन्होंने शिक्षा, सांस्कृतिक एवं खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया। उन्होंने बच्चों की सांस्कृतिक गतिविधियों के प्रोत्साहन के लिए अपनी और से 51 हजार रुपए देने की भी घोषणा की।
इससे पूर्व उपमुख्य सचेतक एवं विधायक केवल सिंह पठानिया ने वन विभाग, विश्राम गृह लपियाणा का निरीक्षण किया और वहां उपलब्ध सुविधाओं का जायज़ा लिया।
————————
देश के प्रथम परमवीर चक्र विजेता मेजर सोमनाथ शर्मा को दी श्रद्धांजलि
विधानसभा उपमुख्य सचेतक एवं विधायक केवल सिंह पठानिया व उपस्थित लोगों ने समारोह के दौरान, हिमाचल प्रदेश के महान सपूत एवं देश के प्रथम परमवीर चक्र विजेता मेजर सोमनाथ शर्मा की जयंती के अवसर पर दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान सभी ने उनके अदम्य साहस, वीरता और बलिदान को स्मरण किया। मेजर सोमनाथ शर्मा ने वर्ष 1947 के भारत–पाक युद्ध के दौरान श्रीनगर हवाई अड्डे की रक्षा करते हुए दुश्मन के आक्रमण का वीरतापूर्वक सामना किया और मातृभूमि की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति दी थी।
इस अवसर पर एसडीएम कांगडा इशांत जस्वाल, डीएफओ धर्मशाला, तहसीलदार हारचक्कियाँ, स्कूल प्रबंधन समिति सदस्य, विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्य, शिक्षकगण, अभिभावक, स्कूल के विधार्थी और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
