शिमला : जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने आज यहां बताया कि सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा शिमला शहर के 5 नगर निगम ward Summer Hill, बालूगंज नाभा Tutikandi, Phagli मैं मतदाता सूचियों के अपडेट दावे एवं आपत्तियों के पुनरीक्षण के लिए मतदाताओं को जागरूक करने के लिए प्रचार प्रसार अभियान 26 दिसंबर से 4 जनवरी 2023 तक चलाया जा रहा हैI
उपायुक्त ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार दावे एवं आपत्तियां प्रस्तुत करने की तिथि 26 दिसंबर 2022 से 4 जनवरी 2023 तक निर्धारित की गई है. इसके अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष अपील करने की तिथि 19 जनवरी 2023 निर्धारित की गई है तथा अपीलों पर निर्णय लेने की तिथि 28 जनवरी 2023 निर्धारित की गई हैI आदित्य नेगी ने बताया कि मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 31 जनवरी 2023 तक कर दिया जाएगा.