अपमान का बदला लेने के लिए बॉस को हनी-ट्रैप के जाल में फंसाया : पत्नी और ऑफिस में भेजीं न्यूड तस्वीरें

by

वडोदरा :  गुजरात में बॉस को अपने ही कर्मचारियों को डांटना इतना महंगा पड़ गया कि उसे तीन महीने तक मानसिक प्रताड़ना का शिकार होना पड़ा। दरअसल मामला गुजरात के वडोदरा का है। पीड़ित बॉस ने ऑफिस में कार्यरत कर्मचारी को डांटा तो उसने नौकरी छोड़ दी और अपने दोस्त के साथ मिलकर बॉस से बदला लेने की प्लानिंग की।   दोनों ने मिलकर बॉस को पहले हनी-ट्रैप के जाल में फंसाया। फिर न्यूड तस्वीरें उसकी पत्नी और ऑफिस में भेज दी। खुद को हनी-ट्रैप में फंसा पाकर संदीप (बदला हुआ नाम) ने साइबर सेल में शिकायत की। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए दो लोगों से पूछताछ की है।

अपमान का बदला लेने के लिए फंसाया :  जानकारी के मुताबिक आरोपी महिला पीड़ित के ऑफिस में कार्यरत थी। तीन महीने पहले ही उसने नौकरी छोड़ी थी। महिला ने पुलिस को बताया कि बॉस उसे बहुत परेशान करता था और उसी वजह से उसने नौकरी छोड़ दी थी। महिला का दोस्त भी उसी ऑफिस में कार्यरत था। दोनों ने अपमान का बदला लेने के बॉस को हनीट्रैप में फंसाया।

फर्जी इंस्टाग्राम आईडी से की दोस्ती :  दोनों ने एक फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया और बॉस से चैट करना शुरू किया। लड़की समझकर उसने भी बातें शुरू कर दीं। दोनों ने धीरे-धीरे उसका भरोसा जीता और न्यूड तस्वीरें मंगा लीं। तस्वीरें भेजने के बाद लड़की ने उससे बात करना बंद कर दिया। फिर एक दिन सभी न्यूड तस्वीरें संदीप की ऑफिस के पते पर भेज दीं। यही नहीं एचआर विभाग और आधिकारिक मेल पर भी तस्वीरें भेज दीं। जब इतने से भी मन नहीं भरा तो उन दोनों ने वे तस्वीरें उसकी पत्नी को भेज दीं।

शिकायतकर्ता ने शिकायत ली वापस :  खुद को हनी-ट्रैप में फंसा पाकर संदीप ने पूरे मामले की सूचना साइबर सेल को दी। पुलिस ने मामले की तत्काल कार्रवाई करते हुए मेल पर भेजी गई आईडी के आधार पर आईपी पते के माध्यम से दोनों को ट्रैक किया। इस मामले में वडोदरा के एसीपी हार्दिक मकाडिया ने कहा कि यह कॉर्पोरेट दुश्मनी का मामला था। हमने आवश्यक कानूनी कदम उठाए हैं। दोनों आरोपियों को अपने बयान दर्ज करने के लिए सीआरपीसी 41 (ए) के तहत नोटिस जारी किया गया था, लेकिन शिकायतकर्ता मामले को आगे बढ़ाने के बजाय अपनी शिकायत वापस ले रहे है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

जिला नवांशहर के अंतर्गत मुकंदपुर थाना पुलिस ने बंगा, फगवाड़ा, नवाशहर, गढ़शंकर, मुकंदपुर, कोट फतुही में राहगीरों को रोककर लूटपाट करने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को कीया गिरफ्तार।

 नवांशहर 19 फरवरी (मनजिंदर कुमार पेंसरा ) इस संबंध में जानकारी देते हुए पी.पी.एस गुरविंदर पाल सिंह ने बताया कि मुकद्दरपुर पुलिस स्टेशन में 6/01/2021 को केस नंबर 2 दर्ज किया गया था।  ग्राम...
article-image
पंजाब

प्रेम विश्वास ने स्पेशल बच्चों के साथ मनाया पत्नी का जन्मदिन

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा :  जेएसएस आशा किरण स्पेशल स्कूल जहानखेला में एसबीआई एचआर मैनेजर प्रेम विश्वास मंगला ने अपनी पत्नी दीप्ति भारद्वाज का जन्मदिन स्पेशल बच्चों के साथ मनाया। इस अवसर पर उनके पिता पवन...
article-image
पंजाब

दूध, सब्जी व फल मंडी, मिठाई की दुकानों, किराना, हलवाईयों, बेक्री आटा चक्कियों, अंडे, पोलट्री, मीट, मछली की दुकानें, पशुओं के चारे की दुकानों को सप्ताह के सातों दिन सुबह 5 बजे से सांय 5 बजे तक छूट

प्राइवेट कार्यालय व गैर जरुरी वस्तुएं बेचने वाली सभी दुकाने सोमवार से शुक्रवार सुबह 10 से सांय 5 बजे तक खुल सकेंगी होशियारपुर: जिला मजिस्ट्रेट-कम-डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात ने पंजाब सरकार की ओर से...
article-image
पंजाब

पाकिस्तान से ड्रोन से आई हेरोइन की खेप, बीएसएफ ने पकड़ी

चंडीगढ़। पंजाब में बीएसएफ ने पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन से आई आधा किलो हेरोइन पकड़ी है। साथ में पाकिस्तान ड्रोन भी बरामद किया है। यह खेप रात के समय ड्रोन के जरिए सरहद...
Translate »
error: Content is protected !!