अफीम और कैश बरामद, बिश्नोई गैंग से जुड़े फिरौती मामले में पुलिस की रेड

by
रोहित जसवाल/ एएम नाथ। शिमला। हिमाचल प्रदेश में लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गे सक्रिय होने लगे हैं। प्रदेश के ऊना जिला में फिरौती रैकेट का पर्दाफाश करने के लिए ऊना पुलिस की एसआईटी पंजाब की जेल में बंद ऊना के गैंगस्टर राजीव कौशल को ऊना लेकर आई है।
गैंगस्टर राजीव कौशल बिश्नोई गैंग का सरगना बताया जाता है। ऊना पुलिस की एसआईटी ने बुधवार सुबह गैंगस्टर राजीव कौशल की निशानदेही पर ऊना के घालूवाल और बाथड़ी में दो जगहों पर रेड की है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ऊना पुलिस की एसआईटी ने गैंगस्टर राजीव कौशल को ऊना लाने के बाद बुधवार सुबह घालूवाल में ढिल्लू के घर में छापेमारी कर दो लाख कैश और साढ़े तीन ग्राम से अधिक अफीम बरामद की है। इसके अलावा पुलिस की एसआईटी ने बाथड़ी में भी गैंगस्टर के संपर्क में एक व्यक्ति के घर पर छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि अभी ऊना पुलिस की एसआईटी की कार्रवाई जारी है। शाम तक फिरौती मामले से जुड़े कई अहम खुलासे हो सकते हैं। ऊना के कारोबारी से फिरौती मांगने के मामले की जांच का जिम्मा एसआईटी को सौंपा गया है। फिरौती मामले की जांच के लिए एएसपी ऊना संजीव भाटिया के नेतृत्व में सात लोगों की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम का गठन किया है।
गौरतलब है कि ऊना में गत दिनों पंजाब पुलिस ने जिस शूटर को गिरफ्तार किया है, उसने पूछताछ ने स्वयं यह बात कबूल की है कि वह ऊना में एक कारोबारी की हत्या करने के लिए आया था और उसके घर की रैकी भी की थी। पिस्तौल भी ऊना में कहीं दबाकर आया था, लेकिन इससे पहले शूटर अपने मंसूबे में कामयाब होता, पंजाब पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
शूटर मनजोत सिंह पंजाब गढ़शंकर के गांव मोरांवाली का रहने वाला है, जो गैंगस्टर रवि बलाचौरिया का शूटर है। मनी ने खुलासा किया कि जेल से बलाचौरिया जसकरण को आर्डर देता है। जसकरण ने मनी को आर्डर दिया था कि ऊना में एक बिजनेसमैन से रंगदारी मांगी, तो वह उनकी गैंग को हल्के में ले रहा है, इसलिए उसकी हत्या करनी है। इसके बाद वह और जसकरण दो बार ऊना गए। कारोबारी के दफ्तर और घर की रेकी की।
ऊना पुलिस की एसआईटी मनजोत सिंह को मामले की जांच के लिए ऊना लेकर आई थी। इसके बाद अब ऊना पुलिस की एसआईटी पंजाब की जेल में बंद गैंगस्टर राजीव कौशल को मामले की जांच के लिए ऊना लेकर आई है। गौर हो कि हिमाचल सीमावर्ती क्षेत्रों में गैंगस्टर लोकल गैंगस्टर से मिलकर फिरौती की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। फिरौती रैकेट का मामला उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने भारत सरकार के समक्ष भी उठाया है। पंजाब की जेलों सजा काट रहे गैंगस्टर जेल से बैठकर हिमाचल प्रदेश में फिरोती गैंग का रैकेट चला रहे हैं।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

24 अरब किलोमीटर से आया फोन : हाय मैं हूँ V 1

नासा :  अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा की कई महीनों से चली आ रही टेंशन खत्‍म हो गई है। उसके वोयाजर 1 स्‍पेसक्राफ्ट (Voyager 1 probe) ने पहले की तरह ही काम करना शुरू कर...
article-image
पंजाब , समाचार , हिमाचल प्रदेश

*5 खनन लीज़ 3 महीने के लिए निलंबित : डीसी जतिन लाल की ऊना जिले में खनन नियमों के उल्लंघन पर की सख्त कार्रवाई*

रोहित जसवाल। ऊना, 30 दिसंबर : ऊना जिले में अवैध और अवैज्ञानिक खनन पर नकेल कसने की मुहिम में उपायुक्त जतिन लाल ने सोमवार को जिले में विभिन्न क्षेत्रों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

भाजपा ने किया 62 प्रत्याशियों का एलान : हरोली बड़सर सहित 6 सीटों पर अभी तक पेच फंसा हुया, 1 मंत्री सहित 11 विधायको के टिकट काटे

शिमला : भाजपा दुारा हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए अपनी पहली सूची में 62 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है और हरौली, कुल्लू, बड़सर, देहरासहित छे सीटों पर अभी पेच फंसा हुया...
article-image
हिमाचल प्रदेश

पति शुभम के खिलाफ धरने पर बैठी पत्नी प्रियंका : मोर्चा खोल दिया सास-ससुर ने भी दामाद के खिलाफ

रोहित जसवाल। हमीरपुर :  महिला ने अपने डेढ़ साल के बच्चे को जबरन ले जाने का आरोप अपने पति पर लगाया है. महिला का कहना है कि पुलिस इस मामले में एफआईआर दर्ज नहीं...
Translate »
error: Content is protected !!