अबकी बार 200 पार… किस एग्जिट पोल ने एनडीए को दी सबसे बंपर सीटें….जानें महागठबंधन कितनी सीट पर सिमट गया

by

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में एग्जिट पोल के नतीजे आना शुरू हो गए हैं। Matrize के एग्जिट पोल नतीजों में बिहार में फिर से बहुमत के साथ एनडीए की सरकार बनने का अनुमान लगाया गया है।

महागठबंधन को पिछली बार से भी कम सीटें दिखाई गई हैं। न्यूज 18 के एग्जिट पोल में पहले चरण की 121 सीटों पर नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले एनडीए को बढ़त दिखाई गई है, जबकि तेजस्वी यादव के महागठबंधन को पीछे दिखाया गया है। इस एग्जिट पोल में प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी का खाता खुलता नहीं दिखाया गया है। JVC, Polstrat, दैनिक भास्कर, पीपल्स पल्स और पीपल्स इनसाइट के एग्जिट पोल में भी बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बनने का अनुमान है। किसी भी एग्जिट पोल में प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी को 10 से ज्यादा सीटें नहीं जीतते हुए दिखाई गई हैं। वहीं, पिछले चुनाव में 5 सीटें जितने वाली असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM को भी इस बार नुकसान होने का अनुमान है। बिहार चुनाव 2025 एग्जिट पोल से जुड़े सभी अपडेट्स यहां देखें-

08:10 PM Bihar Election Exit Poll Result LIVE: कांग्रेस फिर बेदम, बिहार एग्जिट पोल में राहुल गांधी की पार्टी को कितनी सीटें

Bihar Election Exit Poll Result LIVE: बिहार विधानसभा चुनाव में एक बार फिर महागठबंधन में एनडीए बेदम साबित हो सकती है। कांग्रेस ने आरजेडी और लेफ्ट पार्टियों के साथ चुनाव लड़ते हुए 60 से ज्यादा सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं। मगर किसी भी एग्जिट पोल में उसे 20 से ज्यादा सीटें मिलने का अनुमान नहीं है। पिछले चुनाव (2020) में भी कांग्रेस ने 70 सीटों पर लड़कर महज 19 पर जीत दर्ज की थी, जो महागठबंधन की हार की बड़ी वजह बनी थी।

08:05 PM Bihar Election Exit Poll Result LIVE: एग्जिट पोल में चिराग, कुशवाहा और मांझी की पार्टियों का क्या हाल

Bihar Election Exit Poll Result LIVE: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए जारी हुए एग्जिट पोल के नतीजों में एनडीए को बहुमत मिलता दिख रहा है। दो एग्जिट पोल ने भाजपा और जेडीयू की सहयोगी लोजपा-आर, हम और आरएलएम की सीटों का अनुमान भी बताया है। Matrize के एग्जिट पोल में चिराग पासवान की लोजपा रामविलास को 29 में से महज 7 से 9 सीटें मिलने का अनुमान है। जबकि जीतनराम मांझी की हम एवं उपेंद्र कुशवाहा की आरएलएम एक-दो सीटें जीत सकती हैं। इसी तरह Poll Diary के एग्जिट पोल में भी चिराग की पार्टी को 12 से 16 सीटें मिलने का ही अनुमान है। जबकि मांझी की हम एवं कुशवाहा की आरएलएम अच्छा प्रदर्शन करते हुए 5-5 सीटें जीत सकती हैं। ये दोनों दल 6-6 सीटों पर ही चुनाव लड़ रहे हैं।

07:55 PM Bihar Election Exit Poll Result LIVE: मुकेश सहनी बनेंगे विलेन? इस एग्जिट पोल में VIP को एक भी सीट नहीं

Bihar Election Exit Poll Result LIVE: मुकेश सहनी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में तेजस्वी यादव के लिए विलेन साबित हो सकते हैं। पोल डायरी के एग्जिट पोल में सहनी की पार्टी वीआईपी को एक भी सीट नहीं मिलने का अनुमान जताया गया है। वीआईपी ने महागठबंधन में रहकर 14 सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं।

07:50 PM Bihar Election Exit Poll Result LIVE: इस एग्जिट पोल में एनडीए 200 पार

Bihar Election Exit Poll Result LIVE: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के एग्जिट पोल के परिणामों में एनडीए सरकार की वापसी का अनुमान है। हालांकि, एकमात्र एग्जिट पोल ऐसा है जिसमें एनडीए को 200 के पार सीटें मिलने का अनुमान लगाया है। यह सर्वे पोल डायरी (Poll Diary) नाम की एजेंसी ने किया है। पोल डायरी के अनुसार एनडीए को कुल 243 में से अधिकतम 209 सीटें मिल सकती हैं।

  • एनडीए: 184-209 सीटें
  • महागठबंधन: 32-49 सीटें

07:43 PM Bihar Election Exit Poll Result LIVE: फुस्स साबित होंगे ओवैसी, इस एग्जिट पोल में AIMIM की सीटें घटने का अनुमान

Bihar Election Exit Poll Result LIVE: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM फुस्स साबित हो सकती है। दैनिक भास्कर के एग्जिट पोल में ओवैसी की पार्टी को महज 1 सीट मिलने का अनुमान जताया गया है। पिछले चुनाव में AIMIM ने सीमांचल क्षेत्र की 5 सीटों पर जीत दर्ज की थी। हालांकि, बाद में ओवैसी के 4 विधायक आरजेडी में चले गए थे।

07:39 PM Bihar Election Exit Poll Result LIVE: आरजेडी का प्रदर्शन रहेगा बरकरार, एग्जिट पोल में कितनी सीटें?

Bihar Election Exit Poll Result LIVE: बिहार चुनाव के एग्जिट पोल में भले ही महागठबंधन को बहुमत से दूर दिखाया गया है, मगर आरजेडी पिछले चुनाव के मुकाबले अपने प्रदर्शन को बरकरार रख सकती है। तेजस्वी यादव की पार्टी को 2025 के एग्जिट पोल में अधिकतम 80 सीटें मिलने का अनुमान है। हालांकि, कांग्रेस, वीआईपी और अन्य लेफ्ट सहयोगी दलों की वजह से तेजस्वी सरकार बनाने से चूक सकते हैं।

07:35 PM Bihar Election Exit Poll Result LIVE: पोलस्ट्रेट के एग्जिट पोल में एनडीए और महागठबंधन को कितनी सीटें

Bihar Election Exit Poll Result LIVE: पोलस्ट्रेट (Polstrat) के एग्जिट पोल में एनडीए को बहुमत मिलने का अनुमान है। वहीं बिहार चुनाव में महागठबंधन को पिछले चुनाव के मुकाबले नुकसान होने की संभावना है।

  • NDA: 133-148 सीटें
  • महागठबंधन: 87-102 सीटें
  • अन्य: 3-5 सीटें

07:31 PM Bihar Election Exit Poll Result LIVE: प्रशांत किशोर का जादू नहीं चलेगा, एग्जिट पोल में जन सुराज को 10 से कम सीटें

Bihar Election Exit Poll Result LIVE: विभिन्न सर्वे एजेंसियों के एग्जिट पोल के आंकड़ों में प्रशांत किशोर का जादू नहीं चलने की संभावना जताई गई है। अधिकतर सर्वे में जन सुराज पार्टी को 10 से कम सीटें मिलने का ही अनुमान है। यानी कि पीके की पार्टी दहाई का आंकड़ा भी मुश्किल से छू पाएगी।

07:26 PM Bihar Election Exit Poll Result LIVE: एग्जिट पोल में भाजपा और जेडीयू को बराबर सीटें

Bihar Election Exit Poll Result LIVE: बिहार चुनाव के एग्जिट पोल में एनडीए में बराबर सीटों पर लड़ रही भाजपा एवं जेडीयू को बराबर सीटें मिलने का अनुमान जताया है। Matrize ने भाजपा को 73 और जेडीयू को 75 सीटों पर जीत का अनुमान लगाया है। P-Marq ने भाजपा को 78 और जेडीयू को 72 सीटें मिलने की संभावना जताई है।

07:16 PM Bihar Election Exit Poll Result LIVE: जेवीसी के बिहार एग्जिट पोल में तेजस्वी बहुमत से दूर

Bihar Election Exit Poll Result LIVE: सर्वे एजेंसी JVC के एग्जिट पोल में बिहार चुनाव में तेजस्वी यादव को बहुमत से दूर दिखाय गया है। महागठबंधन को अधिकतम 103 सीटें मिलने का अनुमान है। जबकि नीतीश कुमार के एनडीए को अधिकतम 150 सीटें मिलती हुई दिखाई गई हैं। जन सुराज और AIMIM समेत अन्य दल 10 सीटों के अंदर ही सिमट सकते हैं।

  • एनडीए: 135 से 150 सीट
  • महागठबंधन: 88 से 103 सीटें

07:08 PM Bihar Election Exit Poll Result LIVE: भास्कर के एग्जिट पोल में एनडीए को 160 सीटें

Bihar Election Exit Poll Result LIVE: दैनिक भास्कर के रिपोर्ट्स एग्जिट पोल के नतीजों में भी एनडीए को बहुमत मिलता हुआ दिखाया गया है। इस एग्जिट पोल के अनुसार एनडीए को 160 तक सीटें मिल सकती हैं, वहीं महागठबंधन 100 से कम सीटों में सिमट सकता है। जन सुराज पार्टी का खाता खुल सकता है, लेकिन कुछ खास कमाल नहीं करती दिख रही है।

  • एनडीए: 145-160 सीटें
  • महागठबंधन: 73-91 सीटें
  • अन्य: 5-10 सीटें

06:57 PM Bihar Election Exit Poll Result LIVE: एक्सिस माय इंडिया के बिहार चुनाव का एग्जिट पोल कल आएगा

Bihar Election Exit Poll Result LIVE: सर्वे एजेंसी एक्सिस माय इंडिया बिहार चुनाव पर अपने एग्जिट पोल के नतीजे आज नहीं जारी कर रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार एजेंसी के एमडी प्रदीप गुप्ता ने कहा कि बिहार के एग्जिट पोल के रिजल्ट 12 नवंबर को शाम 5.30 बजे जारी किए जाएंगे।

06:51 PM Bihar Election Exit Poll Result LIVE: पीपल्स इनसाइट के एग्जिट पोल में एनडीए भारी

Bihar Election Exit Poll Result LIVE: पीपल्स इनसाइट (People’s Insight) के बिहार एग्जिट पोल में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले एनडीए को पूर्ण बहुमत मिलने के आसार जताए गए हैं। वहीं, महागठबंधन को 102 से कम सीटों पर संतोष करना पड़ सकता है। पीके की जन सुराज पार्टी को 2 से ज्यादा सीटें भी नहीं मिलने का अनुमान है।

एनडीए: 133-148 सीट

महागठबंधन: 87-102 सीट

जन सुराज: 2 सीट

अन्य: 3-6 सीट

06:48 PM Bihar Election Exit Poll Result LIVE: पीपल्स पल्स के एग्जिट पोल में एनडीए को 159 तक सीटें

Bihar Election Exit Poll Result LIVE: पीपल्स पल्स (People’s Pulse) के एग्जिट पोल में भी बिहार में फिर से एनडीए सरकार बनने का अनुमान लगाया गया है। इसमें महागठबंधन को नुकसान और जन सुराज को 5 से कम सीटें मिलने का अनुमान है।

एनडीए 133-159 सीट

महागठबंधन 75-101 सीट

जन सुराज पार्टी 0-5 सीट

अन्य 2-8

06:45 PM Bihar Election Exit Poll Result LIVE: Matrize के एग्जिट पोल में एनडीए सरकार, तेजस्वी को भारी नुकसान

Bihar Election Exit Poll Result LIVE: सर्वे एजेंसी Matrize के एग्जिट पोल नतीजों में बिहार में एक बार फिर एनडीए सरकार बनने का अनुमान है। इस सर्वे में तेजस्वी यादव के महागठबंधन को भारी नुकसान झेलने का अनुमान जताया गया है। राजद, कांग्रेस और लेफ्ट दलों की सीटें पिछले चुनाव से भी कम हो सकती हैं। मैटराइज के बिहार एग्जिट पोल में किसे कितनी सीटें मिल रहीं, यहां देखें-

एनडीए- 147-167

महागठबंधन- 70-90

जन सुराज- 0-2

अन्य- 3-6

06:36 PM Bihar Election Exit Poll Result LIVE: न्यूज 18 के एग्जिट पोल में एनडीए को बढ़त

Bihar Election Exit Poll Result LIVE: न्यूज 18 के एग्जिट पोल में पहले चरण की 121 सीटों में एनडीए को बढ़त मिलने का अनुमान है।

पहला चरण-

एनडीए – 60-70 सीट

महागठबंधन – 45-55 सीट

जन सुराज और अन्य- 0 सीट

06:18 PM Bihar Exit Poll Result LIVE: प्रशांत किशोर कितना करेंगे कमाल, एग्जिट पोल में मिलेगी झलक

Bihar Exit Poll Result LIVE: बिहार चुनाव के एग्जिट पोल के नतीजों में प्रशांत किशोर पर भी सबकी निगाहें टिकी हुई हैं। पीके की जन सुराज पार्टी पहली बार सभी सीटों पर अकेले चुनाव लड़ी है। उन्होंने दो साल तक बिहार में पदयात्रा कर माहौल भी बनाया और चुनाव से पहले जमकर प्रचार भी किया। अब लोग उनके उम्मीदवारों को कितना पसंद करते हैं, वह कितनी सीटें जीतते हैं, एग्जिट पोल में इसका भी एक अनुमान मिलेगा।

06:00 PM Bihar Election Exit Poll Result LIVE: बिहार चुनाव के लिए मतदान खत्म, अब आएंगे एग्जिट पोल रिजल्ट

Bihar Election Exit Poll Result LIVE: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए मतदान खत्म हो गया है। शाम 6 बजे आखिरी चरण की वोटिंग का अंतिम समय था। वोटिंग पूरी होने के बाद अब बिहार के एग्जिट पोल के नतीजे आना शुरू हो जाएंगे।

05:53 PM Bihar Election Exit Poll Result LIVE: मतदान में बिहार ने रचा इतिहास, अब एग्जिट पोल का इतंजार

Bihar Election Exit Poll Result LIVE: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में मतदान के सारे रिकॉर्ड टूट गए। पहले फेज में 65.08 प्रतिशत रिकॉर्ड वोटिंग होने के बाद अब दूसरे चरण में उससे भी ज्यादा 67 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ है। दूसरे चरण के यह आंकड़े शाम 5 बजे तक हैं। अभी वोटिंग चल रही है। फाइनल आंकड़ा इससे भी ज्यादा होगा। ऐतिहासिक मतदान होने के अब लोगों को बिहार चुनाव के एग्जिट पोल का इंतजार है, जिसमें इलेक्शन रिजल्ट पर एक अनुमान मिल जाएगा।

05:42 PM Bihar Election Exit Poll LIVE: पिछले बिहार चुनाव में गलत साबित हुए थे एग्जिट पोल

Bihar Election Exit Poll LIVE: पिछले यानी 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में अधिकतर सर्वे एजेंसियों के एग्जिट पोल गलत साबित हुए थे। 2020 में एक-दो को छोड़कर अन्य सभी एजेंसियों ने बिहार में महागठबंधन को बहुमत मिलने और तेजस्वी यादव की सरकार बनने का अनुमान लगाया था। हालांकि, चुनाव के नतीजे एग्जिट पोल के अनुमानों के एकदम विपरित रहे और महागठबंधन बहुमत से दूर रहा। एनडीए ने बहुमत का आकंड़ा पार कर 125 सीटों पर जीत दर्ज की एवं नीतीश कुमार के नेतृत्व में फिर से भाजपा-जदयू गठबंधन की सरकार बनी थी।

05:29 PM Bihar Election Exit Poll Result LIVE: एक घंटे बाद आने लगेंगे एग्जिट पोल के परिणाम

Bihar Election Exit Poll Result LIVE: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के एग्जिट पोल के नतीजों का इंतजार घटता जा रहा है। लगभग एक घंटे बाद यानी 6.30 बजे से एग्जिट पोल के अनुमान जारी होना शुरू हो जाएंगे।

05:07 PM Bihar Election Exit Poll LIVE: सम्राट, तेजस्वी और तेज प्रताप पर भी नजरें

Bihar Election Exit Poll LIVE: बिहार चुनाव एग्जिट पोल में किस गठबंधन या पार्टी को कितनी सीटें मिलेंगी, इस पर तो सभी की निगाहें हैं। मगर, राघोपुर सीट से तेज्वी यादव, तारापुर सीट से सम्राट चौधरी और महुआ सीट से तेज प्रताप यादव जीत रहे हैं या नहीं, इस पर भी लोगों की नजरें टिकी हुई हैं। एग्जिट पोल में इन सीटों के नतीजों का भी अनुमान मिलने के आसार हैं।

04:55 PM Bihar Exit Poll LIVE: एआई के जरिए तैयार एग्जिट पोल का विश्लेषण बताएगी यह एजेंसी

Bihar Exit Poll LIVE: एजेंसी AI Politics ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में सभी सीटों पर फील्ड सर्वे करके एआई के जरिए विश्लेषण किया है। AI Politics के द्वारा यूट्यूब चैनल News Pinch के साथ मिलकर एग्जिट पोल के नतीजे जारी किए जाएंगे।

04:40 PM Bihar Exit Poll LIVE: बिहार चुनाव में इस बार बंपर वोटिंग

Bihar Exit Poll LIVE: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में रिकॉर्ड 65.08 प्रतिशत मतदान हुआ था। दूसरे चरण में तो यह आंकड़ा 70 फीसदी के पार जाने के आसार हैं, दोपहर 3 बजे तक ही वोटिंग का आंकड़ा आज 60 प्रतिशत के ऊपर चला गया था। बिहार ने इस बार बंपर वोटिंग कर इतिहास रच दिया है। इससे पहले किसी भी विधानसभा या लोकसभा चुनाव में इतने ज्यादा लोगों ने वोट नहीं दिया था। इस कारण, पक्ष और विपक्ष सभी दलों के नेताओं की धड़कनें बढ़ी हुई हैं।

04:21 PM Bihar Exit Poll LIVE: बिहार एग्जिट पोल के आंकड़ों पर सबकी नजरें

Bihar Exit Poll LIVE: आज जारी होने वाले बिहार चुनाव के एग्जिट पोल के नतीजों पर सबकी निगाहें हैं। इस बार ऐतिहासिक बंपर मतदान होने के बाद पक्ष और विपक्ष के सभी दल अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं, ऐसे में देश भर की लोगों की नजरें एग्जिट पोल के अनुमानों पर टिकी हुई हैंय़

04:10 PM Bihar Exit Poll LIVE: टूडेज चाणक्य कल जारी करेगा एग्जिट पोल के परिणाम

Bihar Exit Poll LIVE: सर्वे एजेंसी टूडेज चाणक्य के बिहार चुनाव के एग्जिट पोल के नतीजों के लिए कल तक का इंतजार करना होगा। एजेंसी की ओर से आज बयान जारी कर कहा गया कि बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अपने विष्लेषण वह 12 नवंबर को जारी करेंगे।

04:00 PM Bihar Exit Poll LIVE: शाम 6.30 बजे बाद जारी होंगे एग्जिट पोल के नतीजे

Bihar Exit Poll LIVE: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे एवं अंतिम चरण का मतदान चल रहा है। शाम 6 बजे को मतदान खत्म होगा। इसके ठीक आधे घंटे बाद यानी शाम 6.30 बजे से एग्जिट पोल के नतीजे आना शुरू हो जाएंगे। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार मतदान खत्म होने से पहले एग्जिट पोल के परिणाम नहीं जारी किए जा सकते हैं।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

हिमाचल प्रदेश

ग्राम पंचायत अम्बेहड़ा धीरज़, कठोह, खरयालता, जोल व चैकी खास में 28 जून को आयोजित होंगी ग्राम सभा की विशेष बैठकें

ऊना, 16 जून – हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग के तहत कुछ मामले वन अधिकार अधिनियम के तहत अनुमोदन हेतू लंबित है। इस संबंध में जानकारी देते हुए कार्यकारी उपायुक्त महेंद्र पाल गुर्जर ने...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

प्रदर्शन करो लेकिन..’, सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट रूप से कहा कि प्रदर्शनकारियों को हाईवे जाम करने या आम जनता को परेशान करने से चाहिए बचना

दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब के किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल से कहा कि किसानों को अपने प्रदर्शन शांतिपूर्ण और जिम्मेदारी से करने चाहिए। कोर्ट ने स्पष्ट रूप से कहा कि प्रदर्शनकारियों को हाईवे...
article-image
हिमाचल प्रदेश

दुर्घटनाग्रस्त स्कार्पियो के डैशबोर्ड से पिस्टल दो मैगजीन व 9 जिंदा राउंड बरामद, आर्म्स एक्ट के तहत मामला 

गगरेट :  गगरेट उपमंडल के अंबोटा-आशापुरी बाईपास के नजदीक डवाली में कल देर रात एक सड़क हादसा हुआ, जिसमें तीन लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने जब गाड़ी के डैशबोर्ड को देखा तो उसमें...
Translate »
error: Content is protected !!