एएम नाथ। मंडी : पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में आतंकियों से लोहा लेते हुए सर्वोच्च बलिदान देने वाले मंडी जिले के नाचन विधानसभा क्षेत्र की छम्यार पंचायत के बरनोग गांव के रहने वाले स्पेशल फोर्सेज के कमांडो अमर शहीद नायब सूबेदार राकेश कुमार की शहादत पर गहरा दु:ख व्यक्त किया। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि देश के लिए किए गए उनके सर्वोच्च बलिदान के प्रति देश सदैव कृतज्ञ रहेगा। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शान्ति और शोक संतप्त परिजनों को इस अपूर्णीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।
अमर शहीद राकेश कुमार की शहादत पर नेता प्रतिपक्ष ने प्रकट किया शोक
Nov 11, 2024