चंडीगढ़ : भारत चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान चुनाव ड्यूटी से अनुपस्थित रहने वाले अमलोह के सहायक रिटर्निंग ऑफिसर-कम-एसडीएम अमरदीप सिंह थिंद, पीसीएस के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। आगे जानकारी देते हुए पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी सिबिन सी ने बताया कि आयोग ने अमरदीप सिंह थिंड के स्थान पर करणदीप सिंह, पीसीएस को अमलोह का सहायक रिटर्निंग ऑफिसर-कम-एसडीएम नियुक्त किया है ताकि चुनाव प्रक्रिया सुचारू रूप से संचालित की जा सके। इसके साथ ही आयोग ने अमरदीप सिंह थिंद के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने संबंधी रिपोर्ट भी जल्द भेजने को कहा है।
अमलोह के एसडीएम के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का चुनाव आयोग ने दिया निर्देश
Mar 24, 2024