खडूर साहिब : खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह के नोमिनेशन को EC ने स्वीकार कर लिया है। अमृतपाल सिंह खडूर साहिब लोकसभा सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने वाला है। अमृतपाल सिंह की मां ने दी थी जानकारी। बलविंदर कौर ने कहा था कि लोगों के दबाव के बाद अमृतपाल सिंह ने अनुरोध स्वीकार कर लिया है। उसने जेल में बंद लोगों को ध्यान में रखते हुए इसे स्वीकार किया। वह खडूर साहिब लोकसभा सीट से स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ेगा।
इससे पहले राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत असम की जेल में बंद कट्टरपंथी सिख उपदेशक अमृतपाल सिंह के अधिवक्ता ने दावा किया था कि वह पंजाब की खडूर साहिब सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर लोकसभा चुनाव लड़ेगा। अमृतपाल के पिता तरसेम सिंह ने कहा था कि अमृतपाल सिंह ने शुरुआत में राजनीति में आने को लेकर कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई थी।