गढ़शंकर : गांव भवानीपुर के किशोरी लाल शर्मा के अमेठी से सांसद चुने जाने पर कांग्रेस के सीनियर वर्कर आशीष प्रभाकर ने किशोरी लाल शर्मा को बधाई देते हुए कहा कि गढ़शंकर इलाके के लिए गौरव की बात हे गढ़शंकर के गांव भवानीपुर के किशोरी लाल शर्मा अमेठी में स्मृति ईरानी को हरा कर सांसद चुने गए है। उन्हीनों कहा के मैं आपने साथियों के साथ चुनाव दौरान प्रचार करने के लिए अमेठी गया था तो वहां चारों और उनके द्वारा किए कार्यों तारीफ होती थी और उन्हें लोग बहुत प्यार देते थे। लिहाजा किशोरी लाल शर्मा ने स्मृति ईरानी को हरा कर इतिहास रच दिया।
उन्हीनों कहा कि गांव भवानीपुर में विकास कार्यों के लिए लाखों की ग्रांटे लेकर उन्होनों ने गांव का सर्वपक्षी विकास करवाया। अब वह सांसद चुने गए है तो अब पुरे हल्का गढ़शंकर के विकास में अहम योगदान डालेंगे। उन्हीनों कहा के शीध्र सांसद किशोरी लाल शर्मा गांव भवानीपुर आएंगे और उनका यहां पहुंचने पर विशेष सम्मान किया जाएगा।
Prev
नैनवां के हरदीप सिंह अटवाल ने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की डिग्री में ब्रिटिश कोलंबिया इनफार्मेशन एंड टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी, कनाडा में पहला स्थान किया प्राप्त
Nextकिसानो और देश की सुरक्षा में तैनात जवानों के खिलाफ कंगना रनौत द्वारा घटिया शब्दों के उपयोग करने और दुर्वयवहार करने को सहन नहीं किया जायेगा - आल इंडिया जाट महासभा