हाथों में पहनाईं बेड़ियां, बिस्तर बगैर जमीन पर सुलाया….अमेरिका ने कर दिया दादी हरजीत कौर को डिपोर्ट …. सिख संगठनों ने जतायी कड़ी नाराजगी

by

चंडीगढ़ :  अमेरिका में रहने वाले सिख और प्रवासी वहां की सरकार से बेहद नाराज हैं। नाराजगी की वजह यह है कि तीन दशक से भी ज्यादा वक्त तक इस मुल्क में रहने वालीं बुजुर्ग हरजीत कौर को अमेरिका ने भारत डिपोर्ट कर दिया है।

भारत के प्रवासी समुदाय ने इस कार्रवाई को बेहद क्रूर और गैर जरूरी बताया है। 73 साल की हरजीत कौर 23 सितंबर को दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरीं। हरजीत कौर के वकील दीपक अहलूवालिया ने इंस्टाग्राम पोस्ट में इस बारे में बताया। दिया। अमेरिका प्रवासन एवं कस्टम विभाग (ICE) ने हरजीत कौर को रविवार रात को अचानक बेकर्सफील्ड से लॉस एंजिल्स ले गया और एक चार्टर्ड फ्लाइट में बैठाकर नई दिल्ली भेज दिया।

बेड़ियों में जकड़ा, कंक्रीट की कोठरी में रखा : अहलूवालिया ने दावा किया कि इस सफर के दौरान हरजीत कौर के साथ बेहद अमानवीय व्यवहार किया गया। उन्हें बेड़ियों में जकड़ा गया, हवालात में रखा गया और अपने परिवार को गुड बाय कहने और अपना सामान ले जाने की भी इजाजत नहीं दी गई।

हरजीत कौर के परिवार ने अमेरिकी अफसरों से अनुरोध किया था कि उन्हें कॉमर्शियल फ्लाइट से भेजा जाए और कुछ घंटे परिवार से मिलने की इजाजत दी जाए लेकिन उनकी बात नहीं सुनी गई। सिख कोएलिशन ने कहा है कि इस घटना को कतई स्वीकार नहीं किया जा सकता, विशेषकर ऐसी बुजुर्ग महिला के साथ जो हाई ब्लड प्रेशर और डायबिटीज से जूझ रही है।

हरजीत कौर को 8 सितंबर को उस वक्त हिरासत में ले लिया गया, जब वह सेन फ्रांसिस्को स्थित ICE कार्यालय में चेक-इन के लिए गई थीं लेकिन उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। उन्हें फ्रेस्नो व बेकर्सफ़ील्ड के डिटेंशन सेंटर में रखा गया।

1992 में अमेरिका गई थीं हरजीत कौर :  हरजीत कौर 1992 में अमेरिका गई थीं। वहां उन्होंने साड़ी की दुकान में सिलाई का काम किया, सरकार को टैक्स दिया और गुरुद्वारों में सेवा की। 2005 में उनका डिपोर्टेशन आर्डर जारी हुआ था लेकिन उन्होंने हमेशा ICE प्रोटोकॉल का पालन किया और वर्क परमिट को रिन्यू भी कराया। तब वह भारतीय वाणिज्य दूतावास से अपनी यात्रा के डॉक्यूमेंट का इंतजार कर रही थीं।

‘हरजीत कौर यहीं की हैं’…. हरजीत कौर के साफ-सुथरे रिकॉर्ड के बावजूद उन्हें इस तरीके से डिपोर्ट किए जाने के खिलाफ बड़ी संख्या में लोग कैलिफोर्निया में सड़क पर उतर आए। वहां लोगों ने ‘हमारी दादी को मत छुओ’ और ‘हरजीत कौर यहीं की हैं’ के नारे लगाए।

ICE ने अपनी इस कार्रवाई का बचाव किया है। ICE ने BBC को बताया, “कौर ने नौवीं सर्किट कोर्ट ऑफ़ अपील्स तक कई अपील दायर की और हर बार हार गईं। अब जब उन्होंने सभी कानूनी विकल्प आजमा लिए हैं तो ICE अमेरिकी कानून और जज के आदेशों को लागू कर रहा है; वह अब अमेरिकी टैक्स का और पैसा बर्बाद नहीं करेंगी।”

मानवाधिकार संगठनों का कहना है कि यह मामला अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन के दौरान डिपोर्टेशन को लेकर बनाई गई नीतियों को उजागर करता है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

‘ईट राइट मेला’ – ऊना में पहली दिसंबर को लगेगा : मेले का उद्देश्य लोगों को उत्तम आहार को लेकर जागरूक करना – DC जतिन लाल

रोहित भदसाली :  ऊना, 3 अक्तूबर. ऊना में पहली दिसंबर को ‘ईट राइट मेला’ आयोजित किया जाएगा। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक छात्र स्कूल ऊना के परिसर में लगने वाले इस एक दिवसीय मेले का उद्देश्य...
article-image
पंजाब

पंजाब कांग्रेस को बड़ा झटका : कांग्रेस छोड़ने की भी चर्चाएं तेज- विधायक विक्रमजीत चौधरी ने सचेतक पद से इस्तीफा दिया, आप में हो सकते शामिल

जालंधर : लोकसभा चुनाव से पहले पंजाब कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। दिवंगत चौधरी संतोख सिंह के बेटे विधायक विक्रमजीत चौधरी ने सचेतक पद से इस्तीफा दे दिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के...
article-image
पंजाब

चोरी के मोटरसाइकिल सहित युवक गिरफ्तार

गढ़शंकर : गढ़शंकर पुलिस ने एक युवक को चोरी के मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया है। जानकारी अनुसार एसपी तुषार गुप्ता की हिदायतों पर थाना प्रभारी गढ़शंकर इंस्पेक्टर इकबाल सिंह के नेतृत्व में पुलिस चौकी...
article-image
दिल्ली , पंजाब , समाचार , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

व्हिस्की, रम, वाइन और बीयर…. इन सबमें से सबसे ज्यादा नशा किसमें होता ? पीने वाले भी नहीं जानते होंगे!  

दारू पीना तो जैसे अब आम हो गया है। दारू के कई प्रकार होते हैं, जिनमें मुख्य रूप से व्हिस्की, रम, वाइन और बीयर हैं। हर प्रकार के अल्कोहल का शरीर पर अलग-अलग असर...
Translate »
error: Content is protected !!