अमेरिका ने लगाया बड़ा आरोप : RAW के पूर्व अधिकारी ने रची थी खालिस्तानी आतंकी पन्नू के हत्या की साजिश

by

मेरिकी अभियोजकों ने खालिस्तानी अलगाववादी गुरपतवंत सिंह पन्नू की कथित हत्या की नाकाम साजिश में रॉ के पूर्व सीनियर फील्ड अधिकारी विकास यादव के खिलाफ आरोप लगाए हैं। अटॉर्नी जनरल मेरिक गारलैंड ने गुरुवार को कड़े शब्दों में कहा, “आज के आरोप दर्शाते हैं कि न्याय विभाग अमेरिकियों को निशाना बनाने, उन्हें खतरे में डालने, प्रत्येक अमेरिकी नागरिक के अधिकारों को कमजोर करने की कोशिशों को बर्दाश्त नहीं करेगा।” यादव को ‘एक भारतीय सरकारी कर्मचारी’ बताते हुए उन्होंने कहा, “न्याय विभाग ऐसे किसी भी व्यक्ति को जवाबदेह ठहराने की पूरी कोशिश करेगा जो अमेरिकी नागरिकों को नुकसान पहुंचाने और चुप कराने की कोशिश करता है, चाहे वह किसी भी सत्ता के कितना भी करीब क्यों न हो।” यादव और उनके कथित सह-साजिशकर्ता निखिल गुप्ता के खिलाफ दायर आरोपों को गुरुवार को न्यूयॉर्क के संघीय दक्षिणी जिले की अदालत में उजागर किया गया।

आरोप एक ग्रैंड जूरी की तरफ से तय किए गए, जो नागरिकों का एक पैनल है। यह पैनल अभियोजन पक्ष द्वारा मामले की शुरुआती प्रेजेंटेशन के बाद यह फैसला लेता है कि पहली नजर में मामला बनता है या नहीं। यादव पर गुप्ता के साथ तीन आरोप लगाए गए हैं। इनमें एक हत्यारे को किराए पर लेने की साजिश, ‘मर्डर फॉर हायर’ की साजिश, और मनी लॉन्ड्रिंग शामिल हैं। अभियोजन पक्ष की ओर से दायर आरोप-पत्र में ब्रिटिश कोलंबिया में कनाडा स्थित सिख अलगाववादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का संदर्भ दिया गया, जिसके कारण भारत और कनाडा के बीच संबंधों में गंभीर गिरावट आई।
आरोप पत्र के मुताबिक यादव ने गुप्ता से कहा कि ‘निज्जर भी टारगेट था’ और ‘हमारे कई टारगेट हैं’, उसे निज्जर के शव का एक वीडियो भेजा।

ऐसा लगता कि अमेरिकी अधिकारियों ने यादव और गुप्ता के बीच इलेक्ट्रॉनिक कम्युनिकेशन को इंटरसेप्ट कर लिया था या उस तक उनकी पहुंच थी, यहां तक कि एन्क्रिप्टेड ऐप्स पर भी, क्योंकि अदालत के डॉक्यूमेंट्स में उनके विस्तृत उद्धरण शामिल हैं। गुप्ता, को अमेरिका के अनुरोध पर चेक गणराज्य में गिरफ्तार किया गया। उसे जून में अमेरिका प्रत्यर्पित किया गया और अदालत में पेश किया गया।अभियोग में यादव को कथित मास्टरमाइंड के रूप में पेश किया गया। इसमें कहा गया ‘यादव ने संयुक्त राज्य अमेरिका में पीड़ित की हत्या की साजिश रचने के लिए गुप्ता को भर्ती किया’ और यादव के ‘निर्देशों’ के तहत, गुप्ता ने एक सरकारी ‘गोपनीय स्रोत’ से संपर्क किया, जिसे वह ‘आपराधिक सहयोगी’ समझता था। इस शख्स ने बदले में उसे ‘कथित हिटमैन’ तक पहुंचाया, जो वास्तव में, एक अंडरकवर अमेरिकी कानून प्रवर्तन अधिकारी था।

अदालत के दस्तावेजों में सैन्य वर्दी पहने यादव की एक तस्वीर भी शामिल है। अभियोजकों द्वारा दायर 18-पेजों के डॉक्यूमेंट में किसी अन्य भारतीय अधिकारी का नाम नहीं है। न ही इसमें अलगाववादी समूह सिख फॉर जस्टिस के नेता गुरपतवंत सिंह पन्नून का नाम है, जो कथित तौर पर कथित साजिश का लक्ष्य था। इसमें केवल इतना कहा गया कि ‘पीड़ित’ ‘एक वकील और राजनीतिक कार्यकर्ता है जो न्यूयॉर्क शहर में रहने वाला भारतीय मूल का अमेरिकी नागरिक है’ और खालिस्तान की स्थापना के लिए ‘पंजाब के अलगाव की वकालत करने वाले एक अमेरिकी-बेस्ड संगठन’ का नेतृत्व करता है। इसमें कहा गया कि भारत सरकार ने ‘पीड़ित’ और उसके अलगाववादी संगठन पर प्रतिबंध लगा दिया है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

कुप्रबंधन के लिए कोई सरकार जानी जाएगी तो वह केवल कांग्रेस पार्टी की सरकार ही होगी : रीना कश्यप

शिमला , 24 मार्च :  कांग्रेस सरकार के 15 महीने निराशाजनक रहे हैं। इस सरकार ने केवल मात्र जनता को ठगने का काम किया है। यह सरकार जनविरोधी, नीतिविरोधी, विकासविरोधी, कल्याणविरोधी है। यह शब्द...
article-image
पंजाब

सबसे अधिक वोट रजिस्ट्रेशन करवाने वाले कैंपस अंबेसडर को मिलेगा इलेक्शन स्टार बनने का मौका: अपनीत रियात

होशियारपुर: डिप्टी कमिश्नर-कम-जिला चुनाव अधिकारी अपनीत रियात ने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने व वोटिंग प्रतिशतता को बढ़ाने में युवा वोटरों की विशेष भूमिका होती है, इस लिए चुनाव आयोग पंजाब की ओर...
article-image
हिमाचल प्रदेश

नगर निकाय सदस्यों व अध्यक्षों, दूसरी बीडीसी प्रमुखों और तीसरी ग्राम पंचायत प्रधानों के साथ सतपाल सत्ती ने की बैठक

ऊना : छठे राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सत्ती द्वारा गगरेट विकास खण्ड में नगर पंचायत गगरेट व दौलतपुर चैक के नवनिर्वाचित शहरी स्थानीय निकायों एवं पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ...
article-image
हिमाचल प्रदेश

आवास योजनाओं से वंचित जरूरतमंद परिवारों का होगा सर्वेक्षण –कुलदीप सिंह पठानिया

खेत-खलिहानों में भू-क्षरण की प्रभावी रोकथाम को लेकर शुरू किए जाएं कार्य चंबा ,(चुवाड़ी) 13 अगस्त :    विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा है कि सरकार द्वारा कार्यान्वित की जा रही विभिन्न...
Translate »
error: Content is protected !!