गढ़शंकर: स्थानीय बबर अकाली मेमोरियल खालसा कालेज का पंजाब युनिवर्सिटी दुारा घोषित बीबाम के समैसटर पहले का कालेज का नतीजा शानदार रहा। यह जानकारी देते हुए प्रिसीपल डा. बलजीत सिंह खहिरा ने बताया कि बीकाम के पहले समैस्टर के नतीजे में अरशदीप कौर पे 89.69 प्रतिशत अंक लेकर पहले सथान, सिमरन 88.44 प्रतिशत अंक लेकर दूसरे सथान पर तो रवनदीप कने 87.97 प्रतिशत अंक लेकर तीसरे स्थान पर रही। प्रिसीपल ड. बलजीत सिंह खहिरा ने शानदार नतीजों के लिए विभाग के अध्यापकों, विधार्थियों व उनके अभिाभवको को वधाई देते हुए शाानदार भविष्य की मनोकामना की।