होशियारपुर :पंजाब सरकार द्वारा शहरी क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए शुरू किये गए शहरी वातावरण सुधार प्रोग्राम के अंतर्गत उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा ने स्थानीय वार्ड नंबर 46 के मोहल्ला भगत नगर में 20 लाख रुपए की लागत से बने नये ट्यूबवैल की शुरुआत करवाई। ट्यूबवैल की शुरुआत करवाते हुए सुंदर शाम अरोड़ा ने कहा कि क्षेत्र निवासियों को अब पानी की सप्लाई सम्बन्धी किसी तरह की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा। उद्योग मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा ने इस मौके पर कहा कि पंजाब सरकार हर इलाके में ज़रूरी सुविधाओं को यकीनी बना रही है, जिसके अंतर्गत शहर के विभिन्न क्षेत्रों में कई विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि होशियारपुर में नये ट्यूबवैल लगवाने, गलियों और सडक़ें बनवाने के अलावा ओपन जिमों की स्थाप्ति, बस क्यू शैल्टर बनवाने के साथ-साथ कई सभाओं-सोसायटियों को विकास कार्यों के लिए ग्रांटें बाँटी जा रही हैं, जिससे शहर के अंदर अधिक से अधिक विकास यकीनी बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में होशियारपुर में कई अहम प्रोजैक्ट मुकम्मल होने जा रहे हैं, जिनसे कई क्षेत्रों के बुनियादी ढांचे को चोखी मज़बूती मिलेगी। इस मौके पर अन्यों के अलावा प्रधान ओम, मुकेश कुमार मल्ल, जोगिन्दर बाघा, लाल चंद भट्टी, जोगिन्दर आदिया, सुखदेव खोपड़, ठाकुर दास, विजय कुमार, गुलशन कुमार, देव राज, सुनील कुमार, विक्रम कुमार, नरेश कुमार आदि मौजूद थे।
अरोड़ा द्वारा भगत नगर में ट्यूबवैल की शुरुआत, 20 लाख रुपए की लागत के साथ मुकम्मल हुआ प्रोजैक्ट,क्षेत्र में पानी की स्पलाई की नहीं रहेगी कोई किल्लत
Jan 10, 2021