यह कलश यात्रा दरबार बापू गंगा दास से शुरू होकर शहर के बाज़ारों से होते हुए दरबार में समाप्त हुई।
होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : बापू गंगा दास जी वेलफेयर सोसाइटी रजिस्टर्ड माहिलपुर द्वारा देश-विदेश और माहिलपुर क्षेत्र से आई संगतों के सहयोग से, दरबार बापू गंगा दास से अलमस्त फ़कीर बापू गंगा दास महाराज जी की 10वीं पुण्यतिथि को समर्पित कलश यात्रा निकाली गई, जो शहर के बाज़ारों से होते हुए वापिस दरबार में आकर समाप्त हुई। इस कलश यात्रा के दौरान, मुख्य सेवादार दास मंदीप सिंह बैंस के नेतृत्व में दरबार के सेवादारों की ओर से कलश यात्रा और यातायात की व्यवस्था में अपना कर्तव्य बखूबी निभाया।