गोली लगने से घायल युवक सिवल अस्पताल होशियारपुर में अभी भी उपचारधीन
गढ़शंकर। गांव अलीपुर में कल रात एक दर्जन के करीब हमलावरों दुारा तेजधार हथियारों से काट कर युवक की हत्या करने और उसके दोस्त को गोली मार कर गंभीर घायल करने के आरोप में दो युवकों को पुलिस ने ग्रिफतार कर लिया है। जबकि आठ अन्य आरोपी अभी भी फरार है। जिन्हें पुलिस ग्रिफतार करने के लिए छापेमारी कर रही है।
मृतक नितिन कुमार के शव का पोस्टमार्टम करवा कर पुलिस ने शव वारिसों के हवाले कर दिया। जिसके बाद नितिन कुमार का उनके गांव चनकोई, थाना बलाचौर में अंतिम संसकार कर दिया गया। जबकि गोली लगने से घायल शम्मी कपूर उर्फ दीपा सिवल अस्पताल होशियारपुर में ईलाज के लिए भर्ती है।
एयएचओ बलजिंदर ङ्क्षह मल्ली : पुलिस ने अलीपुर मामले में नीरज कुमार उर्फ अकाश तथा पाला निवासी सैला खुर्द को ग्रिफतार कर लिया है और अन्य आरोपियों को पकडऩे के लिए अलग अलग टीमें गठित कर दी है।
अलीपुर हत्याकांड के दो आरोपी ग्रिफतार : मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव वारिसों को सौंपा
Sep 07, 2024