हरियाणा (होशियारपुर) थाना हरियाना में अवैध माइनिंग के आरोप में बिहार के अशोक कुमार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया ।एएसआई संजीव कुमार ने बताया के उनकी टीम गश्त पर थी ।इस दौरान जब वह गांव नवी बस्सी से गांव सज्जना की तरफ जा रहे थे के जैसे ही वह गांव सज्जना के पास पहुचे तो एक रेत से भरी ट्रेक्टर ट्रोली देखी जिसको अशोक कुमार चला रहा था उसको रोका गया ।इस दौरान उन्होंने ट्रेक्टर चालक से रेत से संबन्धित कागजात मांगे जो वह दिखा नहीं सका जिसके चलते पुलिस ने आरोपी को गिरफतार कर उसके वाहन कब्ज़े में लेकर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर अगली क़ानूनी कार्रवाई जारी रखी है ।
अवैध माइनिंग के आरोप में एक के खिलाफ मामला दर्ज
Jan 07, 2021