माहिलपुर : माहिलपुर ब्लाक के गांव ढाडा खुर्द के खेतों में बने तालाब के पानी मे डूबने से दो सगे भाइयों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी गढ़शंकर व एसएचओ माहिलपुर घटनास्थल पर पहुंच गए। दोनो के शव को पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए सिविल अस्पताल गढ़शंकर के शवगृह में रखवा दिया गया।
चंद्र पाल पुत्र सोमपाल वासी चंदोई थाना इस्लाम नगर जिला बंदऊँ उत्तरप्रदेश ने बताया कि वह 25 वर्षो से पालदी गांव में लख्खा सिंह सरपंच के खेतों में अपने पांच बच्चों के साथ रहता है। उसने बताया कि शनिवार को 1 बजे अपने लड़को अजय 11 वर्ष व गोबिंद राम 9 वर्ष के साथ बालन के लिए सूखी लकड़ियां लेने के लिए ढाडा खुर्द गांव के चो में गए थे। उसने बताया कि बच्चों को पास में न देखकर वह उन्हें ढूंढने लगा तो उसने देखा कि खेतों में बने तालाब के किनारे कपडे पड़े थे लेकिन दोनों बच्चे कहीं दिखाई नही दिए तो उसने लोगों की सहायता से तालाब में ढूंढा तो दोनों के शव पानी के नीचे धंसे हुए मिले। घटनास्थल पर इस घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी गढ़शंकर नरिंदर सिंह औजला व एसएचओ माहिलपुर बलविंदर पाल ने बताया कि शवों को भारी मुश्क्त से बाहर निकाला जा सके। उन्होंने कहा कि मिरतकों के पिता के बयान पर मामला दर्ज किया जा रहा है और शवों का पोस्टमार्टम कराने के लिए सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया गया है।
दोनो बच्चे स्कूल में पढ़ते थे….
मिरतको के पिता चंद्रपाल ने रोते हुए बताया कि अजय 6वी में और गोबिंद 4थी क्लास में सरकारी स्कूल पालदी में पढ़ता था।
अवैध खनन करने वालों पर किया जाए मामला दर्ज – लक्खा सिंह
पालदी गांव के सरपंच लक्खा सिंह ने सरकार से मांग की है कि उक्त जगह से माइनिंग करने वालों की जांच की जाए और इनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया जाए। उन्होंने कहा कि इतनी 40 फुट गहरी माइनिंग सभी सरकारी नियमों को ताक पर रखकर की गई है। इसके संबंधित लोगों पर मुकदमा दर्ज किया जाए।
अवैध माइनिंग ने ली बच्चों की जान :
गौरतलब है कि इस इलाके में बड़े पैमाने पर सियासी व प्रशासनिक अधिकारियों के आशीर्वाद से अवैध माइनिंग की जाती है जिसे रोकने के लिए कोई भी विभाग आगे नही आता। यहां पर बच्चे पानी मे डूबे वह किसी किसान की जमीन है यहां से उसकी मंजूरी से 40 फुट के अधिक गहरी माइनिंग की गई है जिसके चलते उक्त जमीन पर बरसात का पानी इकट्ठा होने से तालाब बन गया।