अवैध माईनिंग के जरीए बोल्डर पत्थर व आर्डनेरी अर्थ माईनर मिनरल की मात्रा 71,700 मीट्रिक टन उठाने का एक क्रशर संचालक को आर-नोटिस

by

गढ़शंकर में करीव तीस प्रतिशत माईनिंग तो 57,200 मीट्रिंक टन का नोटिस लेकिन एसबीएस नगर में सत्तर प्रतिशत अवैध माईनिंग के बाजूद मात्र 14,500 मीट्रिक टन को नोटिस

गढ़शंकर :  गढ़शंकर में करीव तीस प्रतिशत माईनिंग तो 57,200 मीट्रिंक टन का नोटिस लेकिन एसबीएस नगर में सत्तर प्रतिशत अवैध माईनिंग के बाजूद मात्र 14,500 मीट्रिक टन को नोटिस
गढ़शंकर । गढ़शंकर बलाचौर की सीमा पर करीव सौ एकड़ में हुई अवैध माईनिग के मामले में जिला होशियारपुर और शहीद भगत सिंह नगर के ड्रेनज कम जियोलोजी विभाग दुारा आर-नोटिस भेज कर अवैध माईनिंग उल्लेख करते हुए जबाव मांग लिया है।  जिसके तहत गढ़शंकर के क्षेत्र में से बोल्डर पत्थर व आर्डनेरी अर्थ माईनर मिनरल की मात्रा 57,200 मीट्रिक टन और बलाचौर के क्षेत्र से 14,500 मीट्रिक टन को नोटिस एक क्रशर संचालक को भेज दिया है। लेकिन अव स्वाल उठता है कि ड्रेनज कम जियोलोजी विभाग दुारा इतने कम का नोटिस कैसे भेज दिया। जबकि बलाचौर में अवैध माईनिंग का क्षेत्र अंदाजन सत्तर प्रतिशत बनता है।
बता दे कि गढ़शंकर बलाचौर की सीमा पर करीव सौ एकड़ में हुई अवैध माईनिंग में गढ़शंकर के गांव जमालपुर व कुनैल में करीव वीस से तीस प्रतिशत और एसबीएस नगर जिले की तहसील बलाचौर के गांव रूडक़ी के क्षेत्र में अंदाजन सत्तर प्रतिशत माईनिंग हुई है। जिसके चलते जिला होशियारपुर व शहीद भगत सिंह नगर के ड्रेनज कम जियोलोजी विभाग दुारा एक क्रशर संचालक को आर-नोटिस भेजे गए है। लेकिन गढ़शंकर के क्षेत्र में तीस प्रतिशत माईनिंग होने के बावजूद अवैध तरीके से बोल्डर पत्थर व आर्डनेरी अर्थ माईनर मिनरल की मात्रा 57,200 मीट्रिक टन उठाने का नोटिस एसडीओ कम सहायक माईनिंग अफसर दुारा भेजा गया है। लेकिन जिला शहीद भगत सिंह नगर ड्रेनज कम जियोलोजी विभाग के अधिकारियों दुारा मात्र 14,500 मीट्रिक टन को नोटिस भेजा है। जिससे साफ होता है कि दाल में कुछ तो काला है। इसके ईलावा माईनस व जियोलोजी, पंजाब के डायरेकट दुारा भेजी टास्क टीम दुारा डायरेकटर को रिर्पोट भेजने के एक सप्ताह बाद भी कोई कारवाई नहीं की गई है।
एसडीओ कम सहायक माईनिंग अफसर हरजिंदरपाल सिंह : क्रशर संचालक को आर नोटिस ईमेल के जरीए भेज दिया गया है। बोल्डर पत्थर व आर्डनेरी अर्थ माईनर मिनरल की मात्रा 57,200 मीट्रिक टन 2024-25 में उठाया गया है। पंद्रह दिन में इस संबंध होशियारपुर कार्यलय में पहुंच कर इस संबंधी जबाव देने को कहा है। अर जबाव नहीं दिया तो नियमों मुताबिक बनती रायलटी बसूली जाएगी।
एक्सियन कम जिला माईनिंग अफसर ड्रेनज कम जियोलोजी डवीजन एसबीएस नगर : हमने क्रशर संचालक को बोल्डर पत्थर व आर्डनेरी अर्थ माईनर मिनरल की मात्रा 14,500 मीट्रिक टन उठाने को नोटिस दिया है सात दिन में जबव मागां था। अभी क उन्होंने कोई जबाव नहीं दिया। तहसीलदार को निशानदेही के लिखा है। निशानदेही के बाद अगली कारवाई शुरू कर दी जाएगी। गढ़शंकर में तीस प्रतिशत अवैध माईनिंग पर 57,200 मीट्रिक टन को नोटिस लेकिन एसबीएस नगर में सत्तर प्रतिशत माईनिंग होने के बावजूद 14,500 को नोटिस भेजने के स्वाल पर उन्होंने कहा कि एसडीओ की कोई निजी सतस्या है। लिहाजा हम पूरी तरह चैक नहीं कर पाए।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

पंजाब

चुनाव ड्यूटी में लापरवाही करने वाले एएफएसओ के विरुद्ध कार्रवाई के लिए चुनाव आयोग को लिखा

होशियारपुर, 14 फरवरी: डिप्टी कमिश्नर-कम- जिला चुनाव अधिकारी अपनीत रियात ने चुनाव ड्यूटी में कोताही करने वाले जिला खाद्य व आपूर्ति कार्यालय के एएफएसओ राज दीपक के खिलाफ चुनाव नियमों के अनुसार कार्रवाई के...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

नड्डा की पत्नी चोरी हुई फॉरच्यूनर, पुलिस ने की बरामद, 2 ग्रिफ्तार : भाजपा अध्यक्ष की गाड़ी है ,पता चलने पर भी बेफिक्र होकर 9 शहरों में 15 दिन गाड़ी लेकर घूमते रहे

नई दिल्ली : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की पत्नी की चोरी हुई कार 15 दिन के अंदर पुलिस ने बरामद कर ली है। यूपी के वाराणसी से कार को बरामद किया गया।...
article-image
पंजाब

बोड़ा में कोविड-19 के रोकथाम के लिए वैकसीन कैंप लगाने के लिए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा

गढ़शंकर: बोड़ा वैल्फेयर सुसायिटी के शिष्ट मंडल ने गांव बोड़ा में कोविड-19 वैकसीन कैंप लगाने की मांग को लेकर एसडीएम गढ़शंकर हरबंस सिंह को ज्ञापन सौंपां। उकत शिष्ट मंडल में शामिल प्रतिनिधियों ने एसडीएम...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

संत ढांगू वाले गुज्जर राजकीय महाविद्यालय बीटन के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में डिप्टी सीएम अग्निहोत्री बतौर मुख्यातिथि की शिरकत*

*उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने संत ढांगू वाले गुज्जर राजकीय महाविद्यालय बीटन के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में मुख्यातिथि के रूप में की शिरकत *जल दोहन और पुनर्भरण में संतुलन बनाए रखना हमारी जिम्मेदारी –...
Translate »
error: Content is protected !!