गढ़शंकर में करीव तीस प्रतिशत माईनिंग तो 57,200 मीट्रिंक टन का नोटिस लेकिन एसबीएस नगर में सत्तर प्रतिशत अवैध माईनिंग के बाजूद मात्र 14,500 मीट्रिक टन को नोटिस
गढ़शंकर : गढ़शंकर में करीव तीस प्रतिशत माईनिंग तो 57,200 मीट्रिंक टन का नोटिस लेकिन एसबीएस नगर में सत्तर प्रतिशत अवैध माईनिंग के बाजूद मात्र 14,500 मीट्रिक टन को नोटिस
गढ़शंकर । गढ़शंकर बलाचौर की सीमा पर करीव सौ एकड़ में हुई अवैध माईनिग के मामले में जिला होशियारपुर और शहीद भगत सिंह नगर के ड्रेनज कम जियोलोजी विभाग दुारा आर-नोटिस भेज कर अवैध माईनिंग उल्लेख करते हुए जबाव मांग लिया है। जिसके तहत गढ़शंकर के क्षेत्र में से बोल्डर पत्थर व आर्डनेरी अर्थ माईनर मिनरल की मात्रा 57,200 मीट्रिक टन और बलाचौर के क्षेत्र से 14,500 मीट्रिक टन को नोटिस एक क्रशर संचालक को भेज दिया है। लेकिन अव स्वाल उठता है कि ड्रेनज कम जियोलोजी विभाग दुारा इतने कम का नोटिस कैसे भेज दिया। जबकि बलाचौर में अवैध माईनिंग का क्षेत्र अंदाजन सत्तर प्रतिशत बनता है।
बता दे कि गढ़शंकर बलाचौर की सीमा पर करीव सौ एकड़ में हुई अवैध माईनिंग में गढ़शंकर के गांव जमालपुर व कुनैल में करीव वीस से तीस प्रतिशत और एसबीएस नगर जिले की तहसील बलाचौर के गांव रूडक़ी के क्षेत्र में अंदाजन सत्तर प्रतिशत माईनिंग हुई है। जिसके चलते जिला होशियारपुर व शहीद भगत सिंह नगर के ड्रेनज कम जियोलोजी विभाग दुारा एक क्रशर संचालक को आर-नोटिस भेजे गए है। लेकिन गढ़शंकर के क्षेत्र में तीस प्रतिशत माईनिंग होने के बावजूद अवैध तरीके से बोल्डर पत्थर व आर्डनेरी अर्थ माईनर मिनरल की मात्रा 57,200 मीट्रिक टन उठाने का नोटिस एसडीओ कम सहायक माईनिंग अफसर दुारा भेजा गया है। लेकिन जिला शहीद भगत सिंह नगर ड्रेनज कम जियोलोजी विभाग के अधिकारियों दुारा मात्र 14,500 मीट्रिक टन को नोटिस भेजा है। जिससे साफ होता है कि दाल में कुछ तो काला है। इसके ईलावा माईनस व जियोलोजी, पंजाब के डायरेकट दुारा भेजी टास्क टीम दुारा डायरेकटर को रिर्पोट भेजने के एक सप्ताह बाद भी कोई कारवाई नहीं की गई है।
एसडीओ कम सहायक माईनिंग अफसर हरजिंदरपाल सिंह : क्रशर संचालक को आर नोटिस ईमेल के जरीए भेज दिया गया है। बोल्डर पत्थर व आर्डनेरी अर्थ माईनर मिनरल की मात्रा 57,200 मीट्रिक टन 2024-25 में उठाया गया है। पंद्रह दिन में इस संबंध होशियारपुर कार्यलय में पहुंच कर इस संबंधी जबाव देने को कहा है। अर जबाव नहीं दिया तो नियमों मुताबिक बनती रायलटी बसूली जाएगी।
एक्सियन कम जिला माईनिंग अफसर ड्रेनज कम जियोलोजी डवीजन एसबीएस नगर : हमने क्रशर संचालक को बोल्डर पत्थर व आर्डनेरी अर्थ माईनर मिनरल की मात्रा 14,500 मीट्रिक टन उठाने को नोटिस दिया है सात दिन में जबव मागां था। अभी क उन्होंने कोई जबाव नहीं दिया। तहसीलदार को निशानदेही के लिखा है। निशानदेही के बाद अगली कारवाई शुरू कर दी जाएगी। गढ़शंकर में तीस प्रतिशत अवैध माईनिंग पर 57,200 मीट्रिक टन को नोटिस लेकिन एसबीएस नगर में सत्तर प्रतिशत माईनिंग होने के बावजूद 14,500 को नोटिस भेजने के स्वाल पर उन्होंने कहा कि एसडीओ की कोई निजी सतस्या है। लिहाजा हम पूरी तरह चैक नहीं कर पाए।