अवैध शराब फैक्ट्री पर मेहरबानी और महिलाओं पर एफआईआर करवाती है सुक्खू सरकार : जयराम ठाकुर

by
नेरचौक मेडिकल कॉलेज पहुंच नेता प्रतिपक्ष ने जाना घायलों का हाल,  अति गरीबी से 27.5 करोड़ लोगों को बाहर निकालने के लिए प्रधानमंत्री का आभार
एएम नाथ। मंडी : मंडी से जारी बयान में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि नालागढ़ में गांव के भीतर खुल रहे शराब के ठेके का मातृशक्ति द्वारा विरोध किया गया और उनसे पंचायत के बाहर ठेका खोलने का अनुरोध किया गया।
यही बात सरकार को बहुत नागवार गुजरी है और शराब ठेके का विरोध करने वाली 30 से 35 महिलाओं समेत अन्य लोगों के खिलाफ सरकार ने मामला दर्ज करवाया है। अगर शराब का ठेका उस जगह से हटकर कहीं और खुल जाता तो कौन सी आफत आ जाती? सबसे हैरानी की बात है कि यह वही सरकार है जो प्रदेश में अवैध शराब फैक्ट्री पर मेहरबानी दिखाती है और करोड़ों की अवैध शराब पकड़े जाने पर भी मुकदमा नहीं दर्ज करवाती है।
काला अंब में लोगों के दबाव में अवैध शराब फैक्ट्री पकड़ी गई। लगभग 3 लाख 95 अंग्रेजी शराब की ब्रांड लेवल मिले, हजारों की संख्या में खाली बॉटल मिली, शराब बनाने का सामान मिला लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। कार्रवाई न हो इसके लिए मुख्यमंत्री कार्यालय ने भी हस्तक्षेप किया। शराब फैक्ट्री पर मेहरबानी और शराब ठेके का विरोध करने वाली महिलाओं पर एफआईआर दर्ज करवाने वाली सुक्खू सरकार का वास्तविक चेहरा सामने आ गया है। सुक्खू सरकार स्कूल–कॉलेज,अस्पताल बंद करने और शराब के ठेके खोलने के बहाने खोज रही है।
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने देश के 27 करोड़ से अधिक लोगों को गरीबी से बाहर निकालने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की दूरदर्शिता और “सबका साथ सबका विकास” के विज़न से यह सफलता हासिल हुई है। नरेंद्र मोदी की सरकार गरीबों पिछड़ों युवाओं किसानों और महिलाओं के सशक्तिकरण की सरकार है। उनके प्रयासों का प्रतिफल है कि मात्र 11 साल के कार्यकाल में ही भारत 11वीं से चौथी बड़ी अर्थव्यवस्था बना और देश में अत्यधिक गरीबी की दर जो 2014 में 27.1 फीसदी थी वह घटकर 5.3 फीसदी रह गई है। विश्व बैंक द्वारा जारी किए गए यह आंकड़े मोदी सरकार की उपलब्धि का प्रमाण है।
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर नेर चौक स्थित लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज पहुंचे और नाचन विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत शाला में सड़क दुर्घटना में घायल हुए लोगों से मिलकर उनका हाल-चाल जाना और परिजनों को ढांढस बंधाया। उन्होंने अस्पताल प्रशासन से मिलकर सभी को बेहतर से बेहतर इलाज सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जयराम ठाकुर ने इस दुर्घटना पर शोक प्रकट करते हुए अपनी संवेदनाएं व्यक्त की। उन्होंने मृतकों की आत्मा की शांति के और परिजनों को यह असह्य दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की। इस दौरान उनके साथ नाचन विधायक विनोद कुमार, मंडी भाजपा जिलाध्यक्ष निहाल चंद समेत अन्य स्थानीय नेता और पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

कोरोना काल में बेहतरीन सेवाओं के लिए जीवीके ईएमआरआई के कर्मचारी सम्मानित

ऊना: कोरोना काल में जीवीके ईएमआरआई के कर्मचारियों को आपातकाल में प्रदेशवासियों की सेवा करने के लिए उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने सम्मानित किया। उपायुक्त ने ईएमटी अंजली शर्मा, चालक राकेश व बवली को...
article-image
समाचार , हिमाचल प्रदेश

लोगों ने अजगर की पूंछ पकड़कर जोर-जोर से हिलाया : नीलगाय के बछड़े को बचाने के लिए

रोहित भदसाली।  ऊना : सोशल मीडिया पर एक खतरनाक वीडियो वायरल हो रहा है। ये वीडियो हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले का है। यहां दो लोग एक नीलगाय के बछड़े को बचाने के लिए...
article-image
हिमाचल प्रदेश

एक्साइज पॉलिसी को मंजूरी : शराब ठेके होंगे नीलाम, ठेकों पर 5 लीटर क्षमता की केग बीयर जाएगीबेची

शिमला : मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट मीटिंग में राज्य में आबकारी नीति को लेकर बड़ा फैसला लिया है। कैबिनेट में वर्ष 2023-24 के लिए नई आबकारी नीति को मंजूरी...
article-image
समाचार , हिमाचल प्रदेश

उप मुख्यमंत्री ने स्नेह मिलन समारोह में मुख्यअतिथि के रूप में की शिरकत : सांस्कृतिक संध्या में तरन्नुम-ए-ग़ज़ल, नृत्य प्रस्तुति थिरकन और शाम-ए-मौसिकी जैसी शानदार प्रस्तुतियों ने उपस्थित सभी लोगों को किया मंत्रमुग्ध

रोहित जसवाल।  ऊना, 5 जनवरी। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने गत रात (शनिवार) नववर्ष के उपलक्ष्य पर जिला प्रशासन ऊना द्वारा आयोजित स्नेह मिलन समारोह एवं सांस्कृतिक संध्या में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत...
Translate »
error: Content is protected !!