अस्मिता महिला वुशु सिटी लीग 2025 का भव्य शुभारं
लाॅरिएट ग्लोबल स्कूल कथोग में दो दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन
राकेश शर्मा : ज्वालामुखी/तलवाड़ा : अस्मिता महिला वुशु सिटी लीग 2025 का भव्य शुभारंभ आज लाॅरिएट ग्लोबल स्कूल कथोग में खंड विकास अधिकारी सुरानी अंशुल चंदेल की अध्यक्षता में किया गया। यह दो दिवसीय खेल आयोजन 12 व 13 जुलाई 2025 तक आयोजित किया जा रहा है।
इस प्रतियोगिता में जिला कांगड़ा के विभिन्न स्कूलों से लगभग 150 प्रतिभागी खिलाड़ी भाग ले रहे हैं, जिनमें अंडर-7 से अंडर-17 आयु वर्ग तक के खिलाड़ी शांशु व तालु वर्ग में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
इस अवसर पर वाइस प्रेसिडेंट – वुशु एसोसिएशन ऑफ इंडिया पी.एन. आजाद,अध्यक्ष – जिला कांगड़ा वुशु संगठन सुधांशु शर्मा एवं जनरल सेक्रेटरी – हिमाचल प्रदेश वुशु संगठन पवन नाग विशेष रूप से उपस्थित रहे।
शुभारंभ अवसर पर अंशुल चंदेल ने अपने संबोधन में कहा कि, “यह आयोजन न केवल खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ाने का माध्यम है, बल्कि यह महिलाओं में आत्मरक्षा, आत्मबल और आत्मविश्वास को भी सशक्त करता है।” उन्होंने प्रतियोगिता में भाग ले रहे खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि खेल को स्वस्थ प्रतिद्वंद्विता की भावना से खेलना चाहिए।खेलकूद से तन और मन दोनों स्वस्थ रहते हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि ज्वालामुखी वासियों के लिए भी यह एक गौरव का पल है कि पहली बार लाॅरिएट ग्लोबल स्कूल कथोग में अस्मिता महिला वुशु सिटी लीग 2025
प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए उन्होंने वुशू एसोसिएशन ऑफ इंडिया का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर वाइस प्रेसिडेंट – वुशु एसोसिएशन ऑफ इंडिया पी.एन. आजाद द्वारा हिमाचल प्रदेश वुशू फेडरेशन की ओर से लाॅरिएट ग्लोबल स्कूल को पांच ताईची शांग भेंट किए गए। इस दौरान उन्होंने भी कहा कि जो कि इस क्षेत्र में खेल को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ी आगामी राज्य स्तरीय अस्मिता वूमेन वुशु लीग में भाग लेंगे, जो कि ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल नगरोटा बगवां में आयोजित की जाएगी।
कार्यक्रम के दौरान वुशु स्टेट एक्सीलेंसी सेंटर कंसा चौक मंडी के खिलाड़ियों द्वारा तालु की विविध कलाओं का भव्य प्रदर्शन किया गया, जिसमें ताईची शान, गुनशु, ननगुण, ननदाऊ, ददाऊ, जेयांशु, ताईजी जियान और चनक्वान आदि शामिल थे।
इस अवसर पर कैंपस निदेशक लाॅरिएट इंस्टिट्यूट कथोग डॉ एम एस आशावत, प्रधानाचार्य लाॅरिएट ग्लोबल स्कूल कथोग डाॅ अंकिता शर्मा सहित स्कूली बच्चे व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे ।