अहिंसा और नैतिकता का मार्ग ही सच्ची श्रद्धांजलि : केवल सिंह पठानिया

by
बडंज स्कूल में 10 लाख से निर्मित कमरों का किया लोकार्पण
महात्मा गांधी शहीदी दिवस पर विद्यालय में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित*
एएम नाथ।  शाहपुर, 30 जनवरी : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बडंज में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के शहीदी दिवस के अवसर पर एक गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शाहपुर के विधायक एवं उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।
कार्यक्रम का शुभारंभ महात्मा गांधी जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर तथा दो मिनट का मौन रखकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि देने के साथ हुआ।
इस अवसर पर केवल सिंह पठानिया ने कहा कि महात्मा गांधी अहिंसक प्रतिरोध के अग्रदूत थे और उन्होंने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम को नैतिकता की नई दिशा दी। उन्होंने कहा कि बापू का बलिदान केवल एक व्यक्ति का नहीं, बल्कि सत्य, अहिंसा और मानवता जैसे सार्वकालिक मूल्यों के लिए दिया गया सर्वोच्च बलिदान था। गांधी जी ने राजनीति में नैतिकता का समावेश कर यह संदेश दिया कि लक्ष्य जितना पवित्र हो, उसे प्राप्त करने का मार्ग भी उतना ही पवित्र होना चाहिए।
उन्होंने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि आज के तनावपूर्ण एवं प्रतिस्पर्धात्मक डिजिटल युग में गांधी जी का “बुरा मत देखो, बुरा मत सुनो, बुरा मत बोलो” का संदेश साइबर एथिक्स का सबसे प्रभावी सूत्र है। उन्होंने कहा कि गांधी जयंती या शहीदी दिवस पर केवल औपचारिकताएं निभाने से अधिक आवश्यक है कि हम उनके दिखाए अहिंसा, सत्य और स्वच्छता के मार्ग पर व्यवहारिक रूप से आगे बढ़ें—यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
उपमुख्य सचेतक ने शिक्षा क्षेत्र में किए जा रहे विकास कार्यों की जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में चरणबद्ध तरीके से रिक्त पदों को भरा जा रहा है तथा हाल ही में प्रधानाचार्यों एवं मुख्याध्यापकों की नियुक्तियां की गई हैं।
उन्होंने बताया कि शाहपुर विधानसभा क्षेत्र में शीघ्र ही आमजन एवं विद्यार्थियों की सुविधा हेतु 10 छोटी बसें आरंभ की जाएंगी तथा 1 अप्रैल 2026 के बाद लगभग 5,000 स्कूली बच्चों को पानी की बोतलें वितरित की जाएंगी। इसके अतिरिक्त विद्यालय में दो और अतिरिक्त कमरों का निर्माण भी शीघ्र करवाया जाएगा।
इस अवसर पर केवल सिंह पठानिया ने विद्यालय में 10 लाख रुपये की लागत से निर्मित दो अतिरिक्त कमरों का लोकार्पण किया तथा अपनी ओर से प्राइमरी स्कूल हरनेरा व सलवाना सेंटरों के लगभग 80 बच्चों को स्कूल बैग भेंट किए।
विद्यालय के प्रधानाचार्य कुलवीर ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए नवनिर्मित कमरों के लिए आभार व्यक्त किया। सरदार मनमोहन सिंह ने क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों के लिए धन्यवाद करते हुए स्थानीय मांगें रखीं। ओम साईं यूथ क्लब बडंज द्वारा भी मुख्यातिथि को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं तथा नशे से दूर रहने के संदेश पर आधारित एक प्रभावशाली लघु नाटिका प्रस्तुत की।
इस अवसर पर अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग नीरज जसवाल, बीडीओ रैत कमलजीत, नायब तहसीलदार राजेंद्र पठानिया, प्रधानाचार्य बलजीत दियोलिया, शमशेर भारती, अनिल जरयाल, नरेंद्र, बीईईओ मिनटों देवी, उपमुख्य सचेतक के सलाहकार विनय, प्रधान हरनेरा पंचायत रचना देवी, उपप्रधान गोपाल, एसएमसी प्रधान वंदना देवी, अशोक ठाकुर, बंसी लाल, कुलदीप, सुरेन्द्र धीमान, पंकज, बच्चों के अभिभावक, स्कूल स्टाफ एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , समाचार , हिमाचल प्रदेश

राजनैतिक विद्वेष की भावना से बंद किया ‘जनमंच’ जैसा जनहितैषी कार्यक्रम : जयराम ठाकुर – बोले, मुख्यमंत्री पर बीजेपी सरकार की सभी जनहितकारी योजनाओं को बंद करने का जुनून सवार

‘सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम ‘जनमंच’ कार्यक्रम ही है बहुत बड़े जनादेश से फिर प्रधानमंत्री बनेंगे नरेन्द्र मोदी, हिमाचल में हर बूथ से मिलेगी बीजेपी को बढ़त एएम नाथ। ऊना नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , समाचार , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

खनौरी बॉर्डर पर 21 वर्ष के युवा किसान की गोली लगने से मौत , 12 से ज्यादा घायल, हरियाणा पुलिस का इंकार – आंसू गैस के गोलों के कारण पंधेर डल्लेवाल की बिगड़ी , लेकिन फिर भी उन्हीनों कहा के हम आगे होंगे

शंबू बॉर्डर / खनौरी बॉर्डर : पंजाब के किसान शंभू और खनौरी बॉर्डर से दिल्ली जाने की कोशिश कर रहे हैं। इसी बीच खनौरी बॉर्डर पर 21 वर्षीय युवा किसान की मौत गोली लगने...
article-image
हिमाचल प्रदेश

राजकीय संस्कृत महाविद्यालय सुंदरनगर में आयोजित की गई इन्ट्रा वॉलीबॉल प्रतियोगिता : खेलों को जिंदगी का हिस्सा बनाएं – डॉ. खुशवंत सिंह

छात्र वर्ग में अंतिम वर्ष और छात्रा वर्ग में द्वितीय वर्ष की टीमें रही विजयी एएम नाथ। शिमला : सुंदरनगर, 29 अगस्त : राजकीय संस्कृत महाविद्यालय सुंदरनगर में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर...
article-image
हिमाचल प्रदेश

हिमाचल फोटो गैलरी का शुभारंभ, उपायुक्त ने मिनी सचिवालय में किया : पूर्व विधायक रायजादा ने बताया कि स्थानीय लोगों सहित शैक्षणिक संस्थानों के विद्यार्थियों के लिए हिमाचल फोटो गैलरी बेहद प्रेरणादायक

लोगों के अवलोकनार्थ हेतू आगामी सात दिनों तक रहेगी उपलब्ध ऊना, 13 सितम्बर – मिनी सचिवालय ऊना के सुगम केंद्र के समीप हिमाचल फोटो गैलरी आगामी 7 दिनों तक लोगों के अवलोकनार्थ हेतू उपलब्ध...
Translate »
error: Content is protected !!