आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं के 17 पदों के लिए साक्षात्कार 05 व 06 अगस्त को होंगे

by
एएम नाथ। सोलन : बाल विकास परियोजना सोलन के अंतर्गत संचालित आंगनवाड़ी केन्द्रों में रिक्त पदों की भर्ती के लिए साक्षात्कार 05 व 06 अगस्त, 2025 को आयोजित किए जाएंगे। यह जानकारी बाल परियोजना अधिकारी सोलन कविता गौतम ने दी।
कविता गौतम ने कहा कि आंगनवाड़ी वृत्त सोलन ग्रामीण की ग्राम पंचायत सलोगड़ा के आंगनवाड़ी केन्द्र सलोगड़ा ग्रामीण, आंगनवाड़ी वृत्त सोलन ग्रामीण की ग्राम पंचायत बसाल के आंगनवाड़ी केन्द्र बावरा तथा आंगनवाड़ी वृत्त सोलन अर्बन के नगर निगम सोलन के आंगनवाड़ी केन्द्र सोलन गांव में एक-एक पद आंगनवाड़ी कार्यकर्ता का भरा जाएगा। इसके लिए साक्षात्कार 05 अगस्त, 2025 को बाल विकास परियोजना अधिकारी सोलन के कार्यालय में प्रातः 10.30 बजे आयोजित किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी वृत्त गम्बरपुर की ग्राम पंचायत जाडली के आंगनवाड़ी केन्द्र कन्यारा, आंगनवाड़ी वृत्त गम्बरपुर की ग्राम पंचायत जाबल-झमरोट के आंगनवाड़ी केन्द्र भरोल, आंगनवाड़ी वृत्त गम्बरपुल की ग्राम पंचायत जाबल-झमरोट के आंगनवाड़ी केन्द्र रोडकोटी, आंगनवाड़ी वृत्त कुमारहट्टी की ग्राम पंचायत सुल्तानपुर के आंगनवाड़ी केन्द्र घलियाणा, आंगनवाड़ी वृत्त कुमारहट्टी की ग्राम पंचायत चेवा के आंगनवाड़ी केन्द्र हिम्मतपुर तथा आंगनवाड़ी वृत्त सोलन ग्रामीण की ग्राम पंचायत पड़ग के आंगनवाड़ी केन्द्र दाउंसी में एक-एक पद आंगनवाड़ी सहायिका का भरा जाएगा। इसके लिए साक्षात्कार 05 अगस्त, 2025 को बाल विकास परियोजना अधिकारी सोलन के कार्यालय में प्रातः 10.30 बजे आयोजित किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी वृत्त देवठी की ग्राम पंचायत डांगरी के आंगनवाड़ी केन्द्र कोठी देवरा, आंगनवाड़ी वृत्त ओच्छघाट की ग्राम पंचायत सन्होल के आंगनवाड़ी केन्द्र गलानग, आंगनवाड़ी वृत्त ओच्छघाट की ग्राम पंचायत कोठों के आंगनवाड़ी केन्द्र कोठों, आंगनवाड़ी वृत्त ओच्छघाट की ग्राम पंचायत शामती के आंगनवाड़ी केन्द्र कागुड़ी, आंगनवाड़ी वृत्त ओच्छघाट की ग्राम पंचायत नौणी के आंगनवाड़ी केन्द्र ऊंचा गांव, आंगनवाड़ी वृत्त ओच्छघाट की ग्राम पंचायत शमरोड़ के आंगनवाड़ी केन्द्र अम्बड़कोटी, आंगनवाड़ी वृत्त जौणाजी की ग्राम पंचायत सेरी के आंगनवाड़ी केन्द्र बजड़ोल तथा आंगनवाड़ी वृत्त जौणाजी की ग्राम पंचायत सेर बनेड़ा के आंगनवाड़ी केन्द्र सेर बनेड़ा में एक-एक पद आंगनवाड़ी सहायिका का भरा जाएगा। इसके लिए साक्षात्कार 06 अगस्त, 2025 को बाल विकास परियोजना अधिकारी सोलन के कार्यालय में प्रातः 10.30 बजे आयोजित किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि आवेदनकर्ता को इन पदों के लिए 30 जुलाई, 2025 तक बाल विकास परियोजना अधिकारी सोलन के कार्यालय में अपना आवेदन प्रस्तुत करना होगा।
उन्होंने कहा कि उपरोक्त पदों के लिए उम्मीदवार की आयु 18 से 35 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उम्मीदवार के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता दस जमा दो या समकक्ष उत्तीर्ण होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इन पदों के लिए उम्मीदवार के परिवार की वार्षिक आय 50 हजार रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए। इस संबंध में उम्मीदवार को तहसीलदार अथवा नायब तहसीलदार द्वारा जारी एवं प्रतिहस्ताक्षरित आय प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।
उन्होंने कहा कि आवेदक को आवेदन पत्र के साथ आयु, उच्च शैक्षणिक योग्यता, दिव्यांग, विधवा, स्टेट होम अथवा बालिका आश्रम के इनमेट्स, अनाथ, असहाय एवं परित्यक्ता, तलाकशुदा, जिनके पति पिछले 07 वर्षों से लापता हो, जाति प्रमाण पत्र, निवासी प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र संलग्न करना चाहिए। उम्मीदवारों को साक्षात्कार के दिन इन सभी प्रमाणपत्रों की मूल प्रतियां भी अपने साथ लानी होंगी।
अधिक जानकारी के लिए इच्छुक उम्मीदवार बाल विकास परियोजना अधिकारी सोलन में व्यक्तिगत रूप से या कार्यालय नम्बर 01792-221640 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

वर्तमान में ऊना विस में हो रहा 1000 करोड़ की परियोजनाओं पर काम: सत्ती

सीएचसी उन्नयन व पशु चिकित्सालय भवन बसदेहड़ा की रखी आधारशिला ऊना 16 फरवरी: वर्तमान प्रदेश सरकार के कार्यकाल में ऊना विधानसभा क्षेत्र में लगभग 1000 करोड़ की विकासात्मक परियोजनाओं का निर्माण कार्य चल रहा...
article-image
हिमाचल प्रदेश

हिमाचल में एक माह में ही एनडीपीएस मामलों में 258 गिरफ्तारियां…..02.69 करोड़ की संपति ज़ब्त

एएम नाथ । शिमला : हिमाचल प्रदेश में नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान और भी सख्त हो गया है। मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में राज्य सरकार द्वारा अपनाई गई जीरो टॉलरेंस नीति के तहत...
article-image
समाचार , हिमाचल प्रदेश

बिकाऊ विधायकों का चौकीदार था जसवां परागपुर से : बिकाऊ विधायकों को दूसरी क़िस्त पंचकूला के होटल हॉलिडे इन में मिलनी थी : मुख्यमंत्री

देहरा, 13 मई :  मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह ने कहा नौ बिकाऊ विधायकों का चौकीदार जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र का विधायक था। भाजपा हाईकमान के दबाव में उसने बिके विधायकों की एक महीने तक...
article-image
हिमाचल प्रदेश

रिकवरी के लिए लाए लुटेरे ने छुपाए पिस्तौल से पुलिस पर की फायरिंग : पुलिस की जवाबी कार्रवाई में पैर में लगी गोली

मंडी गोबिंदगढ़ :  पुलिस के साथ हुए  देर रात एक एनकाउंटर में लुटेरा घायल हो गया। लुटेरे ने पुलिस पर फायरिंग की तो जवाबी कार्रवाई में लुटेरे के पांव में गोली लगी। जिसके बाद...
Translate »
error: Content is protected !!