आंगनवाड़ी वर्कर्स और हेल्पर्स को सुप्रीम कोर्ट के आदेशों मुताबिक कम से कम 26 हजार मेहनताना दिया जाये : मांगे नहीं मानी तो संघर्ष और तेज किया जायेगा – आंगनवाड़ी मुलाजम यूनियन (सीटू)

by

नवांशहर। आल इंडिया फेडरेशन आफ आंगनवाड़ी वर्कर्स हेल्पर्स द्वारा जिला स्तर पर अपनी मांगों के लेकर रोष प्रदर्शन करने के आह्वान के तहत आंगनवाड़ी मुलाजम यूनियन(सीटू ) पंजाब द्वारा जिला शहीद भगत सिंह नगर में जिला प्रधान बलजीत कौर मलपुरी और सचिव लखविंदर कौर उस्मानपुर की अगुआई में अपनी मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया और केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ नारेवाजी की। आंगनवाड़ी वर्कर्स और हेल्पर्स द्वारा बस स्टैंड नवांशहर से रोष प्रदर्शन शुरू किया और शहर में रोष मार्च करते हुए डीसी कार्यालय पहुँच कर एडीसी राजीव वर्मा को मांगों को ज्ञापन सौपां।


इस दौरान यूनियन नेताओं ने मांग की कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशों मुताबिक आंगनवाड़ी वर्कर्स और हेल्पर्स को कम से कम 26 हजार मेहनताना दिया जाये। जिला प्रधान बलजीत कौर मलपुरी ने मांग की कि प्री -प्राइमरी एजुकेशन आंगनवाड़ी केंद्रों में देनी यकीनी बनाई जाए, आंगनवाडियों से उनको दिए काम लेकर 49 वर्ष से चल रही स्कीम को नुक्सान पहुँचाना बंद किया जाए , आगबवाड़ी वर्कर्स को डिजिटिललाइज करने के नाम पर परेशान करना बंद कर पूरी तरह डिजीटल करने के लिए आधुनिक साधनों का प्रबंध किया जाये। इस दौरान उन्होनों कहा नेशनल सर्वे की रिपोर्ट मुताबिक आज देश में कुपोषण की बीमारी बड़े स्तर पर आपने पाँव पसार रही है। लेकिन सरकार इससे निपटने के लिए बयानबाजी तक सीमित है।

 

अगर सरकार सही तरीके से आईसीडीएस को चलाना चाहती है तो तुरंत आईसीडीएस का बनता बजट जारी करे और सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के मुताबिक आंगनवाड़ी वर्कर्स और हेल्पर्स को मिनिमम वेतन दे और ग्रैज्युटी में शामिल करें। ऊन्होनों कहा कि अगर सरकारों ने इन मांगों का समाधान नहीं किया तो संघर्ष को और तेज किया जायेगा।


जिला सचिव लखविंदर कौर उस्मानपुर ने कहा कि जिले में आंगनवाड़ी वर्कर्स को बहुत मुश्किलों का साहमना करना पड़ा रहा है। बंगा ब्लॉक में 2017 से पीएमएमवीवाई फाइल फंड का बकाया, सीबीई सैशन 2021 -22 का बकाया जो पुरे देश में मिल गया है। लेकिन जिले में उसके बावजूद जानबूझ कर देरी की जा रही है।

उन्हीनों कहा कि 14 मई 2024 को पंजाब के समूह सीडीपीओ द्वारा डायरेक्टरेट को पोषण ट्रैकर पर फोटो कैप्चर व सर्वे रजिस्टर ऑनलाइन करने के काम को टैब या लैपटॉप तक बायकाट करने के ज्ञापन भेजे गए है। इस सबंधी ज्ञापन डिप्टी कमिश्नर को भी दिया गया है। लेकिन फिर भी जिले के सबंधित अफसरों द्वारा वर्कर्स को परेशान किया जा रहा है। उन्हीनों साफ़ शब्दों में कहा कि आँगनवाड़ी वर्कर्स एनएफएसए स्कीम तहत फॉर्म नहीं भरेगी। इस दौरान चार ब्लॉक प्रधानो के इलावा सीटू के नेता कामरेड महां सिंह रौड़ी, बलवीर सिंह जाडला, इंदरजीत , रजनी शर्मा ,सुरिंदर कौर ककड़ आदि रोष प्रदर्शन में शामिल हुए।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

पंजाब

चार माह के भीतर रख दिया जाएगा 325 करोड़ की लागत से बनने वाले शहीद ऊधम सिंह स्टेट इंस्टीट्यूट आफ मैडिकल साइंसेज का नींव पत्थर: सुंदर शाम अरोड़ा

होशियारपुर : उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा ने आज शहीद-ए- आजम ऊधम सिंह के नाम पर बनने वाले मैडिकल कालेज संबंधी सिविल अस्पताल में बनने वाले अस्पताल के स्थान का टीम सहित...
article-image
पंजाब

जंतर मंतर पर पहलवानों के चल रहे संघर्ष के समर्थन में 8 मई को शहर में मार्च होगा : मुकेश

गरशंकर : स्थानीय बंगा चौक के के निकट गांधी पार्क गरशंकर में डीटीएएफ के स्टेट जनरल डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट के नेतृत्व में विभिन्न सामाजिक एवं न्याय संगत संगठनों, ग्रामीण मजदूर तर्कशील सोसायटी, पंजाब कीर्ति...
article-image
पंजाब , समाचार

अंतरराज्यीय हथियारों की तस्करी करने वाले माड्यूल का पर्दाफाश : मैगज़ीन और गोला बारूद सहित .32 बोर के छह अत्याधुनिक पिस्तौल बरामद

अमृतसर : स्टेट स्पेशल आपरेशन सेल अमृतसर ने अंतरराज्यीय हथियारों की तस्करी करने वाले माड्यूल का पर्दाफाश किया है। इस अभियान में विदेशी मूल के आतंकवादी लखबीर उर्फ लंडा के दो साथियों को गिरफ़्तार...
article-image
पंजाब

पंजाब सरकार ने 52 पुलिसकर्मी किए बर्खास्त, DGP बोले पुलिस में काली भेड़े बर्दाश्त से बाहर

चंडीगढ़ – पंजाब सरकार ने भ्रष्टाचार में लिप्त 52 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। सरकार के इस घटना के दो दिन पहले मुक्तसर के डीसी को निलंबित किया गया था। इसमें कांस्टेबल...
Translate »
error: Content is protected !!