गढ़शंकर – पंजाब आंगनवाड़ी मुलाजिम यूनियन की गढ़शंकर ब्लाक अध्यक्ष किरण अग्निहोत्री व शीतल कौर की अगुवाई में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का प्रतिनिधि मंडल सीडीपीओ परमजीत कौर से मिलकर डायरेक्टर समाजिक सुरक्षा महिला और बालविकास विभाग चंडीगढ़ को देने के लिए मांगपत्र सौंपा। उनकी मांग थी कि आंगनवाड़ी सेंट्रो को सप्लाई किया जा रहा रेडीमेड खाना जिसे की निजी ठेकेदारों द्वारा किया जा रहा है उसे बंद किया जाए कि मांग की गई है। इस दौरान हरपाल कौर, शर्मीला देवी, राजपाल, मनजीत कौर, परवीन कुमारी, सुषमा, लक्षमी, जागीर कौर, निर्मला देवी, महिंदर कौर, बबीता, पूजा रानी, बिमला देवी, शशि बाला, जसविंदर कौर, सुनीता देवी व रंजना भी उपस्थित थी।
आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने सेंट्रो में रेडीमेड खाना भेजने के विरुद्ध सीडीपीओ को मांगपत्र दिया
Oct 01, 2021