चंडीगढ़ : सोमवार को विजिलैंस ब्यूरो पंजाब ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 2008 बैच के सीनियर आईएएस अधिकारी संजय पोपली को कमिशनबाजी के आरोप में गिरफ्तार किया है। इस मामले के तहत संजय पोपली को चंडीगढ़ के सैक्टर 17 से उस समय गिरफ्तार किया गया, जब वह अपनी पत्नी के साथ शापिंग कर रहे थे।
सूत्रों का कहना है कि विजिलैंस ब्यूरो के पास विभिन्न आईएएस अधिकारियों के खिलाफ शिकायतें मिली हैं। विजिलैंस ब्यूरो आने वाले दिनों में इन अफसरों पर भी कार्रवाई करने जा रहा है। जानकारी के अनुसार विजिलैंस ब्यूरो की इस जांच का 1000 करोड़ के इरीगेशन स्कीम में आधा दर्ज से ज्यादा आईएएस अधिकारी भी राडार पर हैं। बता दें कि यदि यह मामला खुलता है तो कई पूर्व आईएएस अधिकारियों पर भी कार्रवाई हो सकती है। इसके अलावा यह भी बात सामने आई है कि साधू सिंह धर्मसोत के जंगलात स्कैम में भी कई आईएएस के नाम सामने आए हैं। इसलिए विजिलैंस ब्यूरो प्रत्येक तथ्य पर जांच कर रही है।
कांग्रेस सरकार के समय के कम से कम 10 पूर्व मंत्री तथा उनके विभागों से संबंधित अधिकारी विजिलैंस ब्यूरो के निशाने पर है।