आईजीएमसी में क्यों नहीं पड़ रहे स्टंट, क्यों नहीं मिल रहा सर्जरी का सामान -व्यवस्था परिर्वतन में क्यों ख़राब है प्रदेश के स्वास्थ्य व्यवस्था की सेहत : जयराम ठाकुर

by
हिमाचल में रेल इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास को प्राथमिकता देने के लिए प्रधानमंत्री का आभार
एएम नाथ। शिमला :  शिमला से जारी बयान में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि व्यवस्था परिवर्तन के नाम पर प्रदेश के स्वास्थ्य व्यवस्था की सेहत खराब है। लोगों को इलाज नहीं मिल रहा है। लोगों को स्टंट नहीं डल रहे हैं, सर्जरी के समान और बाक़ी जरूरी चीजें अस्पताल नहीं दे पा रहा है। जो सुविधाएं पूर्व सरकार में तत्काल और नि:शुल्क मिल रहे रही थी , आज उसके लिए लोगों को तरसना पड़ रहा है। लोग बिना इलाज के घर जा रहे हैं या मजबूरी में अपनी गाढ़ी कमाई लुटा रहे हैं। यह सिर्फ सरकार की लापरवाही की वजह से हो रहा है। बाकी अस्पतालों को छोड़िए आईजीएमसी जैसे अस्पताल ख़ुद बीमार हैं। व्यवस्था परिवर्तन के नाम पर इस तरह की अराजकता बर्दाश्त नहीं हैं। राजधानी में स्थित इंदिरा गाँधी मेडिकल कॉलेज में भी सरकार छोटी से छोटी दवाइयां भी उपलब्ध नहीं करवा पा रही है। इसके बाद प्रदेश के मुखिया बड़े-बड़े मंचों से खड़े होकर कहते हैं की हमने तो स्वास्थ्य व्यवस्था अंतर्राष्ट्रीय स्तर की कर दी है। ऐसी अंतर्राष्ट्रीय व्यवस्था प्रदेश को नहीं चाहिए। मुख्यमंत्री इस बात को समझें की बड़ी-बड़ी बातों से बीमारियों के इलाज नहीं होते हैं उसके लिए दवा, डॉक्टर, टेक्नीशियन, और इक्विपमेंट की जरूरत होती है। सरकार को लोगों के जीवन से खिलवाड़ करना बंद करना चाहिए।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि छोटे-मोटे ऑपरेशन के लिए आए मरीज बिना ऑपरेशन के ही घर भेज दिए जाते हैं। सामान्य से सामान्य जांचों की किट और रूटीन में इस्तेमाल होने वाली दवाइयां भी आईजीएमसी में उपलब्ध नहीं रहती है। प्रदेश में लोगो के इलाज के लिए पूर्व सरकार द्वारा जो भी विश्वस्तरीय प्रयास किए गए थे उसे मुख्यमंत्री ने एक झटके में ही तबाह कर दिया है। आज आईजीएमसी जैसे संस्थानों में अगर बेहद संवेदनशील माने जाने वाले अस्पतालों के ऐसे हाल हैं तो प्रदेश का क्या हाल होगा। मुख्यमंत्री से निवेदन है कि मेहरबानी करके स्वास्थ्य व्यवस्था की तबाह हो चुकी स्थिति के बारे में गंभीरता से विचार करें।
हिमाचल में रेल इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास को प्राथमिकता देने के लिए प्रधानमंत्री का आभार
जयराम ठाकुर ने कहा कि रेलवे के जम्मू डिवीजन बनने से हिमाचल प्रदेश की रेल कनेक्टिविटी में सुधार होगा। इससे पठानकोट से जोगिन्दर नगर ब्लॉक को फायदा मिलेगा। इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री समेत समस्त केंद्रीय नेतृत्व का आभार जताया। हिमाचल प्रदेश में भी रेलवे के विस्तारीकरण को केंद्र सरकार द्वारा प्राथमिकता से किया जा रहा है। हर साल के बजट में हिमाचल के रेलवे के विस्तारीकरण के पर्याप्त धन उपलब्ध करवाया जा रहा है। पिछला एक दशक भारतीय रेलवे के लिए ऐतिहासिक ट्रांसफॉर्मेशन का रहा है। रेलवे इन्फ्रास्ट्रक्चर में बहुआयामी परिवर्तन आया है।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

*परम पूज्य श्री श्री 1008 सुग्रीवानंद जी महाराज ब्रह्मलीन, संपूर्ण प्रदेश में शोक की लहर*

रोहित जसवाल।  ऊना, 2 मार्च: उत्तर भारत के प्रसिद्ध डेरा बाबा रुद्रानंद, नारी, ऊना के अधिष्ठाता परम पूज्य श्री श्री 1008 वेदान्ताचार्य स्वामी सुग्रीवानंद जी महाराज के ब्रह्मलीन होने से संपूर्ण ऊना जिला समेत...
हिमाचल प्रदेश

ठेका खोलने के विरोध में ग्रामीणों ने DC कार्यालय के बाहर किया प्रदर्शन : ग्राम पंचायत से कोई एनओसी भी नहीं ली, बिना पंचायत की मंजूरी से ठेका कैसे खुला पंचायत प्रधान आशा कुमारी

ऊना। नंगल सलांगड़ी में शराब का ठेका खोलने के विरोध में ग्रामीणों ने उपायुक्त कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। इस दौरान लोगों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इसके बाद प्रतिनिधिमंडल ने DC...
article-image
हिमाचल प्रदेश

0-6 आयु वर्ग के 50 हज़ार शिशुओं की होगी एनीमिया जांच -एडीसी डाॅ अमित कुमार शर्मा

21 मार्च से 4 अप्रैल तक जिला ऊना में मनाया जाएगा पोषण पखवाड़ा ऊना  19 मार्च – स्वस्थ बालक-बालिका स्पर्धा और पोषण पखवाड़ा के तहत आज जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक...
article-image
हिमाचल प्रदेश

वेदांताचार्य सुग्रीवानंद जी का निधन – डेरा बाबा नारी में करें अंतिम दर्शन : तीन मार्च को होगा संस्कार

रोहित जसवाल। ऊना :  श्री श्री 1008 सुग्रीवानंद जी महाराज वेदांताचार्य एवं विद्यालंकार अधिष्ठाता डेरा रुद्रानंद जी आश्रम नारी ने देह त्याग दी और ब्रहमलीन हो गए। उन्होंने पीजीआई चंडीगढ़ में सुबह अंतिम सांस...
Translate »
error: Content is protected !!