ऊना, 19 अगस्त – तकनीकी शिक्षा द्वारा आईटीआई ऊना में 25 अगस्त को रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए आईटीआई के प्रधानाचार्य इंजीनियर बीएस ढिल्लों ने बताया कि रोजगार मेले में औद्योगिक क्षेत्र हरोली, अम्ब, बीबीएन व गगरेट के विभिन्न औद्योगिक प्रतिष्ठान फिटर, टर्नर, वैल्डर, ईलैक्ट्रिशियन, ऑटो ईलैक्ट्रिशन, मकैनिक डीज़ल, मकैनिक मोटर व्हीकल, प्लम्बर, कारपेंटर, ईलैक्ट्रोनिक्सन व कोपा आदि टेªडों में आईटीआई उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का चयन साक्षात्कार के माध्यम से करेंगे। उन्होंने बताया कि साक्षात्कार में सीधे नियुक्त पत्र प्राप्त करने वाले अभियार्थियों को प्रदेश सरकार द्वारा निहित अर्धकुशल कारीगरोें के समान वेतन देय होगा तथा प्रशिक्षुता प्रशिक्षण के लिए चयनित अभ्यार्थियों को अप्रेंटिसशिप एक्ट के तहत वृतिका देय होगी।
Prev
अविश्वास प्रस्ताव खारिज : मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर व डिप्टी मेयर के खिलाफ विपक्ष साबित नहीं कर पाया दो तिहाई बहुमत
Nextमुख्यमंत्री ने पावंटा साहिब, शिलाई तथा नाहन के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा : अंबोण में बाढ़ की चपेट में आए 22 मकानों के प्रभावित प्रत्येक परिवार को एक-एक लाख रुपए प्रदान करने की घोषणा