ऊना :देश में आईआईटी, ट्रिपल आईटी इंजीनीयरों के अलावा देश में आज आईटीआई कारीगरों की मांग वढ़ती नजर आ रही है । इसलिए मोदी सरकार का लक्ष्य गांव गांव में आईटीआई खोल कर हर युवा को कुशल कारीगर वनाना है ताकि वह छोटे से छोटे संस्थानों में प्रशिक्षण लेकर वैल्डर, पलम्वर, फिटर, इलैक्ट्रोनिक्स मकैनिक, इलैक्ट्रीशियन जैसे कार्या में अपनी क्षमता का जोहर दिखा सके। यह बात आज हिमाचल सरकार व भारत सरकार द्वारा क्राफट ट्रेनिंग सकीम के अन्तर्गत संचलित हिम गौरव आईटीआई सन्तोषगढ़ में एक जागरूकता कैम्प के दौरान वशिष्ठ अथिति ऐडवोकेट दिनेश कौशल ने कही। उन्होने यह भी वताया कि आईटीआई पास युवाओं को सेना में टैकनीकल पोस्ट में भर्ती किया जाएगा। इस कैम्प में आईटीआई वच्चों के अलावा क्षेत्र के सैकडों वच्चों ने भाग लिया और हिम गौरव की आधुनिक भवन व आधुनिक प्रयोगशालाओं का निरीक्षण किया। उन्होने यह भी वताया कि दसवीं के वाद जो दो साल का आईटीआई कोर्स करता है उसे प्लस टू का एनओएस से प्रमाण पत्र दिया जाएगा। इस मौके पर हिम गौरव के प्रबन्धक रणवीर सिंह ,ग्रुप अनुदेशक मुकेश कुमार अनुदेशक तरूण, सतीश कुमार, नवीन कुमार, प्रभजोत सिंह, मनीश , राजीव , सौरभ व मैडम ममता भी उपस्थित थे।
फोटो: हिम गौरव आईटीआई सन्तोषगढ़ में उपस्थित जागरूकता कैप्प के दौरान उपस्थित क्षेत्र के सैकड़ों वच्चे व आईटीआई के स्टाफ सदस्य