गढ़शंकर : आढ़ती एसोसिएशन पंजाब का शिष्ट मंडल प्रांतीय अध्यक्ष रविन्द्र सिंह चीमा की अध्यक्षता में स्वामी कृष्णानंद जी महाराज राष्ट्रीय अध्यक्ष गौ सेवा मिशन को उनके आश्रम बीनेवाल में मिला और भारत सरकार द्वारा पंजाब कृषि क़ानून से बाहर जाकर आढ़तियों की आढ़त 2.5 पर्सेंट से कम करके 46 र देने के निर्णय और किसान की फसल की मज़दूरी जे फार्म से काटने की अनुमति ना देना कॉटन कार्पोरेशन की ओर से कपास की खरीद में आढ़तियों को आढ़त से वंचित रखना किसानों को फसल की कीमत उनकी मर्जी की बजाए पोर्टल से देने आदि के कानून विरोधी आदेश वापस लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नाम मांग पत्र सौंपा। जिसके बाद प्रेस को जारी बयान में कहा कि स्वामी जी जहां गौवंश व गऊशालाओं की मुश्किलों व कृषि क्षेत्र में आने वाली मुश्किलों के बारे में अक्सर प्रधानमंत्री जी के अवगत कराते रहते हैं। स्वामी जी ने विश्वास दिलाया है कि पंजाब कृषि प्रधान देश है और यहां आढ़ती किसान मजदूर ट्रांसपोर्टर खरीददार ये सभी मंडीकरण के अहम अंग हैं तथा इनमें से आढ़तियों को निकाल कर पूरे मंडीकरण सिस्टम को आघात पहुंचाने के बराबर है। इसीलिए वह जल्दी ही प्रधानमंत्री को इन मुश्किलों से अवगत करवाकर इनका समाधान करवाने।की कोशिश करेंगे। उन्हीनो ने बताया कि स्वामीजी ने कहा कि गौवंश को इसके कुदरती देवांगन जंगलों चरागाहों व नदी किनारे वृक्षों के साथ रखने के लिए 1 बड़ी के मनाई जा रही है जिसमें किसानों आढ़तियों सरकार व समाजसेवी संस्थाओं को आगे आकर सहयोग देने की मांग की इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गौसेवा मिशन शिंगारा सिंह बैंस पंजाब, अध्यक्ष बिल्लू से माजरी आढ़ती एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सुरिंदर कुमार अहमदगढ़ महाँ सचिव राजेंदर अरोड़ा पटियाला मनविंदर वालिया नवांशहर कुलवंत राय पबी कपूरथला,अवतार शर्मा तरनतारन सुरजीत सिंह अमृतसर अजमेर सिंह धालीवाल लुधियाना पुनीत जैन मोहाली,पवन कुमार संगरूर,जसविंदर जस्सी फाजिल्का, देसराज फिरोजपुर ,गमदूर बठिंडा, श्याम लाल मानसा,राज जगोता नकोदर, कश्मीरी लाल जालंधर,राजीव मल्होत्रा फतेहगढ़ साहिब , कन्हैयालाल बांका जगराओं,संजीव जैन बंगा, अवतार टांडा,विजय कुमार रामा,संजीव कुमार लहरा ने भी स्वामी जी के सम्मुख विचार दिए