आतंकवादियों की भर्ती, फंडिंग और समर्थन करने वाले मॉड्यूल का पर्दाफाश : आंतकवादी प्रभप्रीत सिंह सिद्धू को दिल्ली के आईजीआई हवाई अड्डे से गिरफ्तार

by

अमृतसर: आतंकवाद के खिलाफ चल रहे ऑपरेशन के दौरान स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (एसएसओसी) अमृतसर ने आतंकवादियों की भर्ती, फंडिंग और समर्थन करने वाले एक मॉड्यूल का पर्दाफाश करते हुए जर्मनी स्थित ऑपरेटर प्रभप्रीत सिंह सिद्धू को दिल्ली के आईजीआई हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया है। यह जानकारी पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने आज यहां दी।

गौरतलब है कि साल 2020 में एसएसओसी अमृतसर को सूचना मिली थी कि केजेडीएफ आतंकवादी जगदीश सिंह भूरा पंजाब में कुछ प्रमुख हस्तियों को निशाना बनाने की योजना बना रहा है और इस कार्य को पूरा करने के लिए उसने अपने भारत स्थित सहयोगियों को हथियार और वित्तीय सहायता प्रदान की। पंजाब पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस मॉड्यूल के चार कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर इसका पर्दाफाश किया और उनके कब्जे से हथियार और गोली सिक्के बरामद किए।

इस संबंध में गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) की धारा 13, 17, 18, 18-बी और 20 और शस्त्र अधिनियम की धारा 25 के तहत पुलिस स्टेशन स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल, अमृतसर में एफआईआर नंबर 18 के तहत मामला दर्ज किया गया है। 19.12.2020 को मामला दर्ज किया गया। डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपियों ने खुलासा किया कि वे वांछित आतंकवादी जगदीश सिंह भूरा और उसके करीबी सहयोगी प्रभप्रीत सिंह के निर्देश पर काम कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि गिरफ्तार आरोपियों ने यह भी खुलासा किया है कि वे प्रमुख हस्तियों को निशाना बनाने की योजना बना रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रभप्रीत जर्मनी में रह रहा था।  इसलिए इस मामले में उसका नाम आने के बाद पंजाब पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने के लिए ब्यूरो ऑफ इमिग्रेशन, नई दिल्ली के माध्यम से उसके खिलाफ लुक आउट सर्कुलर (एलओसी) जारी किया था। डीजीपी ने कहा कि बुधवार को आईजीआई एयरपोर्ट दिल्ली के आव्रजन अधिकारियों ने हमें प्रभप्रीत सिंह की हिरासत के बारे में जानकारी दी।  इसके बाद एसएसओसी अमृतसर की टीम दिल्ली पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए एआईजी एसएसओसी अमृतसर सुखमिंदर सिंह मान ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आरोपी प्रभप्रीत 2017 में वैध वीजा पर पोलैंड गया था और 2020 में सड़क मार्ग से जर्मनी गया था और उन्होंने जर्मनी में स्थायी निवास पाने के लिए राजनीतिक शरण के लिए आवेदन किया।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

ठगी का नेटवर्क चलाने वाले भाई-बहन गिरफ्तार, बेड से मिले 1.07 करोड़ रुपये

लुधियाना। पंजाब पुलिस ने विदेश भेजने के नाम पर ठगी का नेटवर्क चलाने वाले ठग ट्रैवल एजेंट भाई-बहन को गिरफ्तार किया है। आरोपितों की पहचान अमित मल्होत्रा और उसकी बहन वीनू मल्होत्रा के रूप...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

डेरा ब्यास पर लगे आरोप… अवैध कब्जे को लेकर हाई कोर्ट में दर्ज हुई याचिका…सभी पक्षों को जवाब दाखिल करने का आदेश दिया

चंडीगढ़। हाई कोर्ट की रोक के बावजूद अमृतसर में बाबा बकाला तहसील के गांव वड़ैच में अवैध कब्जे, खनन व निर्माण का अर्जी दाखिल करते हुए याची ने राधा स्वामी सत्संग ब्यास के डेरे...
article-image
पंजाब

बजट में महिलाओं को ₹1,100 की मासिक पेंशन और सभी फसलों पर एमएसपी के आप के वादे का कोई जिक्र नहीं : विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा

चंडीगढ़ : पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने बुधवार को कहा कि राज्य चुनाव से पहले दी गई आम आदमी पार्टी की गारंटी मंगलवार को वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा...
article-image
पंजाब

29 महिला व 40 पुरुष वन गार्ड पूरा किया इंडक्शन कोर्स , ट्रेनिंग मंडल बसी जाना में  हुआ  54वें व 55वें इंडक्शन कोर्स का समाप्ति समारोह : अतिरिक्त मुख्य सचिव वन विभाग विकास गर्ग ने समारोह में पहुंच कर की परीक्षा परिणामों की घोषणा

होशियारपुर, 09 फरवरी: ट्रेनिंग मंडल बसी जाना होशियारपुर में 54वें (29 महिला वन गार्ड) व 55वें( 40 पुरुष वन गार्ड) का इंडक्शन कोर्स समाप्ति समारोह करवाया गया। इस दौरान परीक्षा के परिणामों की घोषणा...
Translate »
error: Content is protected !!